Rain Alert: बारिश ने एक बार फिर से अपना कहर बरपा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर को अचानक मौसम ने करवट बदली और ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इससे धान सहित कई खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. खासकर हरियाणा के फरीदाबाद समेत अन्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. वहीं, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से खेतों पकी खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भी तेज बारिश हुई है. दिल्ली के आरके पुरम और फिरोजशाह में तेज बारिश से यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं, एनसीआर के बाकी हिस्सों में जोरदार बारिश से तापमान लुढ़क गया है. जबकि, गाजियाबाद के वैशाली, इंदिरापुरम के कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली, पश्चिमी यूपी समेत कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे हरियाणा के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. कई मंडियों में धान की बोरी भीग गई है. इससे किसानों को परेशानी बढ़ गई है. एक किसान ने कहा कि अभी हमारी उपज की खरीद नहीं हुई थी. इससे पहले ही धान की बोरी बारिश से भीग गई. ऐसे में धान में नमी बढ़ने की आशंका है. अगर 17 फीसदी से ज्यादा नमी पाई गई, तो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, जिन किसानों ने धान की कटाई अभी तक नहीं की थी, इस बारिश ने उनकी भी परेशानी बढ़ा दी है, क्योंकि खेत में जलभराव होने से किसान समय पर फसल की कटाई नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली के लिए बारिश बनी राहत
हालांकि, दिल्ली के लोगों के लिए ये बारिश राहत बनकर आई है, क्योंकि बारिश के बाद दिल्ली के निवासियों ने राहत की सांस ली. दरअसल, दोपहर तक आसमान में चिलचिलाती हुई धूप खिली हुई थी. इससे गर्मी का एहसास हो रहा था. लेकिन बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को घर के पंखे और एसी कुछ देर के लिए बंद करने पड़े.
10 अक्टूबर तक पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के उत्तर, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिणी राज्यों में 10 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है.