Gold Price Today: धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना और चांदी की कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला है. 13 अक्टूबर को ही 24 कैरेट सोना एक झटके में 2244 रुपये महंगा हो गया, जबकि चांदी के भाव में 6625 रुपये का जोरदार उछाल आया. अब 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 1,27,482 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1,76,258 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
अक्टूबर में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 8,420 रुपये का इजाफा हुआ है, वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलो 22,066 रुपये की वृद्धि देखी गई. आईबीजेए के अनुसार 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 1,23,769 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 1,21,525 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी बिना जीएसटी 1,71,125 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली. आईबीजेए दिन में दो बार कीमतें जारी करता है. दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे.
कैरेट के हिसाब से गोल्ड के भाव:
- 22 कैरेट गोल्ड 2,055 रुपये उछलकर 1,13,372 रुपये, जीएसटी समेत 1,16,773 रुपये.
- 18 कैरेट गोल्ड 1,683 रुपये की बढ़त के साथ 92,827 रुपये, जीएसटी समेत 95,611 रुपये.
- 14 कैरेट गोल्ड 1,313 रुपये महंगा होकर 72,405 रुपये, जीएसटी के साथ 74,577 रुपये.
सोने की कीमतों में उछाल के पीछे कारण:
बाहरी कारण:
- अमेरिका में सरकारी शटडाउन और फ्रांस में राजनीतिक संकट से वैश्विक वित्तीय बाजार अस्थिर.
- अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और डॉलर के कमजोर होने से निवेशकों ने सोने में निवेश बढ़ाया.
- केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की अधिक खरीद ने भी कीमतें ऊपर धकेली.
घरेलू कारण:
- भारत की सोने की मांग मुख्य रूप से आयात पर निर्भर है.
- इस साल रुपया 3.8% कमजोर हुआ है, जिससे सोना और महंगा हुआ.
- भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने सोना भंडार को बढ़ाकर 14% कर दिया है, जो देश के आर्थिक भरोसे का संकेत है.
धनतेरस और दिवाली के दौरान सोने और चांदी में यह तेजी निवेशकों और खरीदारों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. इस साल त्योहारी सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों की उत्सुकता और बढ़ सकती है, क्योंकि बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.
निवेशकों और खरीदारों के लिए संदेश
सोना और चांदी में आए इस उछाल ने निवेशकों और खरीदारों की नजरें इन पर और तेज कर दी हैं. त्योहारों के मौके पर लोग पारंपरिक कारणों से ही सोना और चांदी खरीदते हैं, लेकिन अब यह निवेश के लिए भी आकर्षक विकल्प बन गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो इस समय मार्केट की चाल और वैश्विक वित्तीय हालात पर ध्यान देना जरूरी है. वहीं, दिवाली के मौके पर गिफ्टिंग और पूजा के लिए सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए यह बढ़ती कीमतें एक चेतावनी भी हैं कि समय रहते सही निर्णय लें.