बिना पूंछ वाले 7 डॉग ब्रीड्स, अपनी खूबियों और चपलता से दुनियाभर में लोगों की पसंद बने

क्या आप ऐसे कुत्तों के बारे में जानते हैं जिनेके पूंछ नहीं होती है. आज हम आपको ऐसे डॉग नस्लों के बारे में बताएंगे, जिनके पूंछ नहीं होती. लेकिन, ये बीड अपनी बहादुरी, चपलता और वफादारी के चलते दुनियाभर में लोगों की पसंद बन रहे हैं.

Saurabh Sharma
नोएडा | Updated On: 30 Jul, 2025 | 12:41 PM

जब भी हम किसी डॉग की कल्पना करते हैं, तो मन में उनकी हिलती हुई पूंछ की छवि जरूर आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ कुत्तों की नस्लें ऐसी भी होती हैं जो जन्म से ही बिना पूंछ के होती हैं या उनकी पूंछ इतनी छोटी होती है कि दिखाई ही नहीं देती. यह कोई शारीरिक कमी नहीं, बल्कि प्राकृतिक अनुवांशिकता और वर्षों की ब्रीडिंग का नतीजा है. आइए जानते हैं ऐसे ही उन खास 7 कुत्तों की नस्लों के बारे में जो बिना पूंछ के भी अपने गुणों से पालकों का दिल जीत लेते हैं.

ऑस्ट्रेलियन स्टम्पी टेल कैटल डॉग ( Australian Stumpy Tail Cattle Dog )

ऑस्ट्रेलियन स्टम्पी टेल कैटल डॉग या तो बिल्कुल बिना पूंछ के पैदा होता है या उसकी पूंछ बहुत छोटी होती है. इस ब्रीड के कुत्तों  का उपयोग फार्म की रखवाली के लिए किया जाता है. यह नस्ल बहुत समझदार, मेहनती और निष्ठावान होती है. अगर आपको एक एक्टिव और ताकतवर साथी चाहिए तो यह कुत्ता बिल्कुल सही है.

फ्रेंच बुलडॉग ( French Bulldog )

इसकी पूंछ इतनी छोटी होती है कि वो दिखती ही नहीं है. यह शांत, प्यार करने वाला और अपार्टमेंट में रहने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। कम देखभाल की जरूरत और प्यारा स्वभाव इसे सभी का चहेता बना देता है.

बोस्टन टेरियर ( Boston Terrier )

इसकी पूंछ स्वाभाविक रूप से छोटी या शरीर से चिपकी होती है. यह बेहद मिलनसार, स्मार्ट और बच्चों के साथ शानदार तालमेल बिठाता है. परिवारों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.

पेमब्रोक वेल्श कॉर्गी ( Pembroke Welsh Corgi )

ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय की फेवरेट नस्ल, इस कॉर्गी की पूंछ या तो नहीं होती या बहुत छोटी होती है. छोटे पैरों के बावजूद यह बहुत एक्टिव और चंचल होता है. यह फैमिली और शहर दोनों के लिए एकदम फिट है.

इंग्लिश बुलडॉग ( English Bulldog )

इसकी छोटी पूंछ प्राकृतिक होती है और इसका हिस्सा मानी जाती है. इसकी शांत और स्नेही प्रवृत्ति इसे आरामदायक घरों के लिए आदर्श बनाती है. ज्यादा व्यायाम की जरूरत नहीं होती, लेकिन यह वफादारी में सबसे आगे होता है.

ब्रिटनी स्पैनियल ( Brittany Spaniel )

कुछ ब्रिटनी स्पैनियल्स बिना पूंछ के पैदा होते हैं, कुछ की पूंछ बहुत छोटी होती है. यह एक हाइपर-एनर्जेटिक, समझदार और दोस्ताना कुत्ता है, जो खासकर आउटडोर एक्टिविटीज़ पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन साथी है.

शिपरके ( Schipperke )

इस नस्ल की पूंछ भी प्राकृतिक रूप से नहीं होती. इसका लुक लोमड़ी जैसा और नेचर बहुत चौकस होता है. यह निडर, वफादार और छोटे कद के बावजूद जबरदस्त चौकीदार होता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Jul, 2025 | 12:29 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Uttar Pradesh Compelets 59 Percent Farmer Id Creation Task As Farmer Id Is Mandatory For Pm Kisan Beneficiaries

पीएम किसान लाभार्थियों की फार्मर आईडी जरूरी, रजिस्ट्रेशन में पिछड़े जिलों पर कार्रवाई करेंगे कृषि मंत्री

Poultry Farming Become New Source Income For Village Earning Lakhs Month If Right Breed Chosen

सही प्रजाति की मुर्गी चुनी तो महीने में लाखों की कमाई पक्की! ऐसे करें पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत

Weather Updates Today Cold Wave In Madhya Pradesh Fog In The Northeast And Rain In Tamil Nadu Check Delhi Weather Today

मध्य प्रदेश में शीतलहर, पूर्वोत्तर में कोहरा और तमिलनाडु में बारिश, जानें आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Agriculture News Live Updates 22nd November Saturday Atoday 2025 Pm Kisan Yojana Weather Updates Pm Fasal Bima Yojana Krishi Samachar Farmers Schemes Aaj Ki Latest News

LIVE आंध्र प्रदेश में किसानों के लिए मॉडर्न खेती के तरीकों को अपनाने के लिए जागरूक करेंगे विधायक

Dangerous Ppr Disease Spreading Rapidly Among Sheep If Not Identified Time Entire Flock Wiped Out

भेड़ों में तेजी से फैल रहा खतरनाक PPR रोग, समय पर पहचान नहीं हुई तो खत्म हो सकता है पूरा झुंड

White Spot Disease Spreading Among Fish If Not Treated In Time Entire Pond Destroyed

मछलियों में फैल रहा सफेद धब्बेदार रोग, समय पर इलाज न मिला तो तबाह बो सकता है पूरा तालाब