फिश फार्मिंग छोड़ो, अब करो झींगा पालन! कम मेहनत में ज्यादा प्रॉफिट

देश-विदेश में झींगा की बढ़ती मांग के कारण यह एक बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन बन चुका है और सरकार भी इसमें सहायता कर रही है.

Agra | Updated On: 3 Mar, 2025 | 07:00 PM

अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो आप झींगा पालन की ओर रुख कर सकते हैं. भारत में यह एक तेजी से बढ़ता हुआ व्यवसाय है, जिसमें कम मेहनत और कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. देश-विदेश में झींगा की बढ़ती मांग के कारण यह एक बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन बन चुका है. आइए जानते हैं कि झींगा पालन क्यों फायदेमंद है और इसे शुरू करने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है.

झींगा पालन क्यों करें?

 

ज्यादा मुनाफा: मछली पालन की तुलना में झींगा पालन से प्रति एकड़ ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसकी अच्छी मांग है.

कम जोखिम: झींगा कम बीमारियों से प्रभावित होते हैं और इनकी देखभाल भी आसान होती है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग: भारतीय झींगा अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे देशों में निर्यात किया जाता है, जिससे इसका दाम अधिक मिलता है.

सरकारी सहायता: सरकार झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी और प्रशिक्षण देती है, जिससे इसे शुरू करना आसान हो जाता है.

 

झींगा पालन कैसे शुरू करें?

 

सही तालाब का चुनाव

झींगा पालन के लिए 1 से 2 एकड़ का तालाब पर्याप्त होता है. तालाब की गहराई 4 से 6 फीट होनी चाहिए. साथ ही इसके पालन के लिए पानी का सही प्रवाह और गुणवत्ता बनाए रखना जरूरी है.

सही नस्ल का चुनाव

झींगा पालन के लिए वैनामेई और टाइगर प्रॉन जैसी नस्लें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. ये जल्दी बढ़ती हैं और बाजार में इनकी अच्छी कीमत मिलती है.

पानी की गुणवत्ता बनाए रखना

झींगा के स्वास्थ्य और ग्रोथ के लिए पानी की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है. पानी में ऑक्सीजन की मात्रा सही होनी चाहिए और पीएच लेवल 7-8 के बीच होना चाहिए.

सही आहार और देखभाल

झींगा के सही विकास के लिए उन्हें संतुलित आहार देना जरूरी है. इसमें प्रोटीन, खनिज और विटामिन्स शामिल होने चाहिए. दिन में 2-3 बार सही मात्रा में भोजन देना चाहिए.

बाजार और बिक्री

झींगा की बिक्री के लिए आप लोकल बाजार, होटल, रेस्टोरेंट और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोर्टर्स से संपर्क कर सकते हैं. सरकार भी झींगा निर्यात में सहायता करती है, जिससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है.

Published: 25 Feb, 2025 | 06:22 PM