कम खर्च में ज्यादा मुनाफा देने वाली तोतापुरी बकरी, जानिए इसकी खासियत और कीमत

तोतापुरी बकरी कम देखभाल में अधिक दूध और मांस देती है. इसकी पहचान आसान है और यह गर्म जलवायु में भी टिकाऊ रहती है. किसान इसे पालकर कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 15 Aug, 2025 | 11:08 PM

भारत में पशुपालन एक पुरानी परंपरा है, लेकिन आज के समय में यह परंपरा एक मुनाफे का व्यवसाय बन चुकी है. खासकर बकरी पालन उन किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है, जो कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं. ऐसे में तोतापुरी बकरी एक ऐसी नस्ल बनकर उभरी है, जो न सिर्फ दूध और मांस के लिए उपयुक्त है, बल्कि कम देखभाल में भी अधिक उत्पादन देती है. यहां हम आपको तोतापुरी बकरी की खासियत, पहचान, कीमत और इससे मिलने वाले फायदे के बारे में आसान भाषा में बताएंगे.

तोतापुरी बकरी की खासियत- हर किसान की पहली पसंद

तोतापुरी बकरी को उसकी अनोखी खूबियों के कारण भारत में तेजी से अपनाया जा रहा है. खासतौर पर यह बकरी दक्षिण भारत में अधिक पाली जाती है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसका दूध उत्पादन है. यह बकरी रोजाना औसतन 2 से 3 लीटर तक दूध देती है. यह दूध पोषण से भरपूर होता है और बाजार में इसकी अच्छी मांग रहती है.

इसके अलावा, तोतापुरी बकरी का मांस भी स्वादिष्ट और कम फैट वाला होता है. यही कारण है कि यह बकरी मांसाहारी उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय है. यह नस्ल कठिन जलवायु, जैसे गर्म और शुष्क इलाकों में भी आसानी से जीवित रहती है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, जिससे छोटे किसान भी इसे आसानी से पाल सकते हैं.

पहचान कैसे करें तोतापुरी बकरी की?

तोतापुरी बकरी की पहचान करना काफी आसान है. इसके कुछ खास लक्षण नीचे दिए गए हैं-

तोतापुरी बकरी की कीमत- जेब पर हल्का, मुनाफे में भारी

तोतापुरी बकरी की कीमत उसकी उम्र, स्वास्थ्य, लिंग और उत्पादकता पर निर्भर करती है. यदि आप एक स्वस्थ और अधिक दूध देने वाली बकरी खरीदना चाहते हैं, तो उसकी कीमत 10,000 से 25,000 रुपए तक हो सकती है. वहीं, एक बच्चे (बछड़े) की कीमत 5,000 रुपए से शुरू होती है.

बाजार में इस नस्ल की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि यह एक दोहरा लाभ देने वाली नस्ल है- दूध और मांस दोनों में कमाई का जरिया. किसान कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इस नस्ल को प्राथमिकता दे रहे हैं.

किसानों के लिए फायदे- कम मेहनत, ज्यादा आमदनी

तोतापुरी बकरी पालन किसानों के लिए कई तरह से फायदेमंद है-

Published: 16 Aug, 2025 | 09:00 AM

Topics: