अपने खानदानी पेशे को आगे बढ़ाते हुए और पुश्तैनी परंपरा कृषि को जारी रखते हुए लखनऊ के एक किसान ने पिछले 20 साल से खेती करते हुए आज अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अपने 80 बीघा खेत पर अलग-अलग फसलों की खेती कर ये किसान सालाना 50 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. हमारे सफल किसान की सीरीज ‘चैंपियन किसान’ में आज हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सफल किसान भूपेंद्र प्रताप सिंह चौहान की.
‘किसान इंडिया’ से बात करते हुए सफल किसान भूपेंद्र ने बताया कि फसल की अच्छी पैदावार होने पर उन्हें सालाना 50 लाख तक की कमाई हो जाती है. इसके साथ ही अपने खेत में उगाई गई फसलों का इस्तेमाल वे अपने घर में ही करते हैं. उन्होंने कहा कि वह उन्नत तरीके से खेती करते हैं और मॉडर्न उपकरणों का भी इस्तेमाल करते हैं.
पढ़ाई के बाद 20 साल की उम्र कर रहे खेती
सफल किसान भूपेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले के अस्ती गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि अपने स्कूली दिनों में ही वह खेती करते आ रहे हैं. 20 साल की उम्र से वह खेती को ज्यादा समय देने लगे. भूपेंद्र बताते हैं कि खेती उनका खानदानी पेशा है और वे एक किसान के बेटे हैं. आज भूपेंद्र को खेती करते हुए करीब 35-40 साल हो गए हैं. इन सालों में किसान भूपेंद्र अपनी 80 बीघा जमीन पर अलग-अलग फसलों की खेती करते आ रहे हैं.

Lucknow Farmer Bhupendra in his field
आलू, मेंथा समेत कई फसलों की खेती
भूपेंद्र ने बताया कि वे अपनी जमीन पर आलू, मेंथा, धान, गेहूं और सरसों जैसी फसलों की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मुनाफा उन्हें आलू की खेती से होता है. भूपेंद्र अपनी आलू की पैदावार को मंडियों में जाकर बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है. उन्होंने कहा कि अगर आलू की उपज बहुत अच्छी होती है तो सालाना आय 50 लाख रुपये तक हो जाती है. इसके अलावा वे अपनी 80 बीघा जमीन में से 10 बीघा जमीन पर मेंथा की खेती करते हैं. आलू के अलावा उगाई गई सभी फसलों का वे अपने घर में खाने के लिए करते हैं.

Bhupendra Chauhan’s Farming land
पशुपालन से 60 हजार तक कमाते हैं भूपेंद्र
किसान भूपेंद्र ने बताया कि वे खेती करने के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. उन्होंने अपने घर में 2 गाय और 2 भैंस पाल रखी हैं, जिनसे मिलने वाले दूध को वो अपने गांव में ही बनी सरकारी डेयरी पर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि पशुपालन की मदद से भी वो हर महीने लगभग 5 हजार रुपये तक कमा लेते हैं. यानी पशुपालन की मदद से भी भूपेंद्र सालाना 60 हजार रुपये तक की शुद्ध कमाई हो जाती है.
खेत में नैनो उर्वरकों का कर रहे इस्तेमाल
अपने खेत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए सफल किसान भूपेंद्र अपने खेतों में नैनो डीएपी और नैनौ यूरिया का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा वे अपने खेतों की निराई-गुड़ाई, फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक सब खुद ही करते हैं. इस तरह से आज के हमारे सफल किसान भूपेंद्र प्रताप सिंह चौहान खेती करके अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं साथ ही खुद भी अपने खेत में उगाई गई फसलों और सब्जियों का इस्तेमाल करते हैं.