Top 20 News Today: मराठवाड़ा के किसानों को मुआवजा मिलेगा, सोयाबीन के लिए भावांतर योजना, गर्मी-उमस ने बढ़ाई मुश्किलें, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम में देश और विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे. यह कार्यक्रम का 126वां एपिसोड होगा. 'मन की बात' पूरे आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क, AIR न्यूज की वेबसाइट और Newsonair मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.

Agriculture News Today : भारत मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए रविवार को 'रेड अलर्ट' जारी किया है. यह चेतावनी सोमवार सुबह तक लागू रहेगी. इस दौरान कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है. शनिवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. उस समय 'येलो अलर्ट' जारी था. कोलाबा स्टेशन पर 24 घंटे में 54 मिमी और सांताक्रूज़ में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई.

नोएडा | Updated On: 28 Sep, 2025 | 08:41 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    मॉनसून विदाई के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ी, बाड़मेर और बीकानेर में पारा 39 डिग्री के पार

    मॉनसून की विदाई के साथ ही प्रदेशभर में गर्मी और उमस का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बाड़मेर और बीकानेर में पारा करीब 39 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ. अलवर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और जोधपुर में भी गर्मी और उमस का असर रहा और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ. हालांकि कुछ स्थानों पर मौसम बदला और बूंदाबांदी हुई. बांसवाड़ा में भी कई जगह बूंदाबांदी हो रही है। वहीं कोटा, बारां और करौली में शनिवार शाम को कई जगह हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने रविवार को बारां, कोटा, झालावाड़ और उदयपुर सहित नौ जिलों में गरज के साथ हल्की बरसात का येलो अलर्ट बताया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 07:15 PM (IST)

    किसानों को भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का 5328 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य देंगे - सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी जिले में कहा कि हमारी पहचान हमारी भारतीय संस्कृति की खासियत से ही है. हम मातृसत्तात्मक समाज व्यवस्था के संवाहक हैं और यही हमारी आस्था व सम्मान का प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. दीपावली की भाईदूज से बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह किया जाएगा.

    मुख्यमंत्री शनिवार को शिवपुरी जिले के नरवर में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने 185 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इनमें 48.90 करोड़ रुपए की लागत से 13 कार्यों का लोकार्पण और 136.67 करोड़ लागत से 52 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. उन्होंने कहा कि किसानों को भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का 5328 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य दिलाया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 06:57 PM (IST)

    भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व चीनी कृषि मंत्री को दो साल की सजा के साथ मौत की सजा

    बीजिंग: (28 सितंबर) चीन के पूर्व कृषि एवं ग्रामीण मामलों के मंत्री तांग रेनजियान को रविवार को 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत लेने के आरोप में दो साल की सजा के साथ मौत की सजा सुनाई गई. उत्तर-पूर्वी चीन के जिलिन प्रांत में चांगचुन के इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कृषि मंत्रालय के प्रमुख सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों के समूह के पूर्व सचिव तांग को आजीवन अपने राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है. अदालत ने कहा कि तांग की सारी निजी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और रिश्वत से अर्जित उनकी अवैध कमाई को वसूल कर राष्ट्रीय खजाने को सौंप दिया जाएगा. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    यूपी के सीएम ने त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की शरारत का सख्त जवाब देने की चेतावनी दी

    बलरामपुर (उत्तर प्रदेश): (28 सितंबर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शांति भंग करने की कोशिश करने वालों, खासकर त्योहारों के मौसम में, के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की और कहा कि अराजकता की किसी भी हरकत के ऐसे परिणाम होंगे जिन्हें आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी. मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद यहाँ एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. सीएम ने कहा, "अगर कोई त्योहारों के आनंद और उत्साह के दौरान शरारत करने की कोशिश करता है, तो उसे इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    अलीगढ़ में स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को जमीन के कागजात, 1,42,545 घरौनी का वितरण पूरा

    यूपी के अलीगढ़ जिले में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को अपनी जमीनों का मालिकाना हक मिलना शुरू हो गया है. इस योजना से लाभार्थी खुश हैं और कहते हैं कि उनके पूर्वज सौ साल से ज्यादा समय से जमीन पर रहते थे, लेकिन उनके पास जमीन के कागजात नहीं थे. अब प्रधानमंत्री मोदी की योजना से उन्हें जमीन के कागजात मिल गए हैं. वहीं, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि जिले के 1241 गांवों में से 1153 गांव में घरौनी बनाने का कार्य चल रहा है और ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है। अब तक 754 गांवों में 1,42,545 घरौनी वितरण का काम किया जा चुका है। यह योजना ग्रामीणों को भूमि और आवास के अधिकार सुनिश्चित कर रही है और आत्मनिर्भरता बढ़ा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    भारी बारिश: फडणवीस ने राहत कार्यों की समीक्षा की, संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालने का आग्रह किया

    मुंबई: (28 सितंबर) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मराठवाड़ा के आठ जिलों और सोलापुर में बारिश की स्थिति और चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को क्षेत्र स्तर पर प्रयासों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने पहले बताया था कि शनिवार को मराठवाड़ा के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई, जिससे पारंपरिक रूप से सूखाग्रस्त इस क्षेत्र के कई गाँवों का संपर्क टूट गया और निचली सड़कें और पुल जलमग्न हो गए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 05:50 PM (IST)

    जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ भाषण बजाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

    कानपुर (उत्तर प्रदेश): (28 सितंबर) पुलिस ने रविवार को बताया कि जुमे की नमाज के तुरंत बाद नमाजियों को भड़काऊ ऑडियो क्लिप सुनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

    पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सत्यजीत गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि रेलबाजार पुलिस ने चंदारी, सुजातगंज निवासी जुबैर अहमद खान उर्फ ​​जुबैर गाजी (46) और "20-25 अज्ञात व्यक्तियों" के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सुजातगंज पुलिस चौकी प्रभारी राज मोहन मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जुबैर मदार होटल चौराहे के पास लोगों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काने के लिए भड़काऊ क्लिप बजा रहा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 05:32 PM (IST)

    त्रिपुरा में बारिश से त्योहारों का उत्साह फीका पड़ सकता है

    अगरतला: (28 सितंबर) त्रिपुरा में बारिश से त्योहारों का उत्साह फीका पड़ सकता है, मौसम विभाग ने विजयादशमी तक और बारिश होने का अनुमान जताया है. दुर्गा पूजा के लिए अपने पांच दिवसीय विशेष मौसम पूर्वानुमान में, अगरतला मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 2 अक्टूबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसमें कहा गया है, "राज्य के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    बरेली हिंसा: सुरक्षा कड़ी, पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट

    बरेली (उत्तर प्रदेश): (28 सितंबर) सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कड़ी सुरक्षा, भारी पुलिस गश्त और फ़्लैग मार्च - ये नज़ारे रविवार को बरेली में देखने को मिले। एक दिन पहले ही 'आई लव मुहम्मद' अभियान के समर्थन में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में रात भर घर-घर छापेमारी के बाद स्थानीय मौलवी तौकीर रज़ा खान समेत 39 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. शनिवार को मौलवी की गिरफ़्तारी के बाद पड़ोसी ज़िलों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

    रज़ा की गिरफ़्तारी के बाद बरेली में एक दिन का तनाव रहा, जहाँ शुक्रवार की नमाज़ के बाद कोतवाली इलाके में एक मस्जिद के बाहर 'आई लव मुहम्मद' के पोस्टर लिए एक बड़ी भीड़ पुलिस से भिड़ गई. भीड़ कथित तौर पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक रज़ा द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन को रद्द किए जाने से नाराज़ थी, जिन्होंने दावा किया था कि अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    बाढ़ प्रभावित मराठवाड़ा में किसानों के लिए राहत कार्य जारी - एकनाथ शिंदे

    ठाणे: (28 सितंबर) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने मराठवाड़ा में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और उन्हें जल्द से जल्द मुआवज़ा वितरित किया जाएगा. शनिवार को नवी मुंबई में एक रैली में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, शिंदे ने कहा कि किसानों की दुर्दशा का समाधान करना सरकार की ज़िम्मेदारी है और वह उन्हें अकेले कठिनाइयों का सामना करने के लिए नहीं छोड़ेगी.

    पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मराठवाड़ा के कई हिस्सों को तबाह कर दिया है, जिससे गांवों का संपर्क टूट गया है, निचली सड़कें जलमग्न हो गई हैं और पारंपरिक रूप से सूखाग्रस्त इस क्षेत्र में लाखों एकड़ जमीन पर लगी फ़सलों को नुकसान पहुंचा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    रामपुर में सीएम योगी ने 825 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, दंगाइयों को दी कड़ी चेतावनी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर में 825.29 करोड रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने देवीपाटन मंदिर पर पूजन अर्चन भी किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने आयोजित जनसभा में गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वालों और विकास में बाधा डालने वालों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने दंगाइयों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब भी दुस्साहस करोगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 04:32 PM (IST)

    जाजपुर के दृष्टिबाधित शिक्षक ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की

    जाजपुर: 28 सितंबर, जाजपुर जिले के एक 32 वर्षीय दृष्टिबाधित शिक्षक ने अपने तीसरे प्रयास में प्रतिष्ठित ओडिशा सिविल सेवा (ओसीएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर 300वीं रैंक हासिल की. कोरेई ब्लॉक के बड़ा बिरुहान गाँव के निवासी महेश पांडा 2016 से कटक जिले के अथागढ़ के कुलेइलो स्थित आदर्श विद्यालय में उड़िया शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. जन्म से ही दृष्टिबाधित, पांडा पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और एक साधारण परिवार में पले-बढ़े. उनके पिता खेती करके सात सदस्यों वाले परिवार का भरण-पोषण करते थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    दिल्ली सीएम ने 300 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, 2026 के तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा तैयार करने का वादा

    नई दिल्ली: (28 सितंबर) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को 300 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई और यमुना पार क्षेत्र के लिए युक्तिसंगत मार्गों का शुभारंभ किया. अपने संबोधन के दौरान, गुप्ता ने परिवहन क्षेत्र के लिए अपनी सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 2026 के अंत तक दिल्ली में पूरी तरह इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 04:06 PM (IST)

    महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो रही है, कई जगहों पर जलभराव हो गया है- छगन भुजबल

    महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो रही है. इससे जलभराव हो रहा है और घरों में पानी घुस गया है. लोग फंसे हुए हैं और NDRF, SDRF की टीमें उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं. सभी अधिकारी काम पर लगे हुए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 03:46 PM (IST)

    जैन समाज के लोगों ने अनेक क्षेत्रों में कई उत्कृष्ट काम किए हैं- मुख्यमंत्री विष्णुदेव

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज यहां जैन समाज के द्वारा मैत्री महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें हमें भी आमंत्रित किया गया है. यह समाज बहुत परोपकारी समाज है. इस समाज के लोगों ने अनेक क्षेत्रों में कई उत्कृष्ट काम किए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, दिल्ली में वे पूरी तरह से बेनकाब हो गए- हर्ष मल्होत्रा

    केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. दिल्ली में वे पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं. पंजाब में बाढ़ का संकट है, लेकिन वे इसे नियंत्रित करने में असमर्थ हैं और जनता का ध्यान भटका रहे हैं. हमने शुरू से कहा है कि जब भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है, वह एक अस्वाभाविक गठबंधन रहा है, स्थिति का फायदा उठाने के लिए गठबंधन रहा है. आम आदमी पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 03:13 PM (IST)

    फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, बेंगलुरु में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन

    बेंगलुरु में टीम इंडिया की जीत के लिए लोगों ने हवन और पूजा की. भारत आज दुबई में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 02:55 PM (IST)

    MP में 50 फीसदी होती है फिल्मों की शूटिंग, मैंने फिल्म स्टूडियो बनाने का आग्रह किया था-रवि किशन

    भाजपा नेता रवि किशन ने कहा कि मध्य प्रदेश में 50 फीसदी फिल्मों की शूटिंग होती है. मैंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि यहां एक फिल्म स्टूडियो बनाया जाए. यह कलाकारों की धरती है और यहां बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 02:37 PM (IST)

    करूर भगदड़ पर अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान, कही ये बात

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने करूर भगदड़ पर कहा कि तमिलनाडु में हुआ हादसा, जिसमें इतने लोगों की जान चली गई, बेहद दुखद है. मैं कहना चाहता हूं कि अगर शुरुआत से ही सावधानी बरती गई होती, तो यह नौबत नहीं आती. इस बात की जांच होनी चाहिए कि किसकी गलती से इन निर्दोष लोगों की जान गई और उन लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए.. सरकार को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाने ज़रूरी हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 02:19 PM (IST)

    मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की खुशी

    केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जश्न मनाने का खास मौका है, क्योंकि मिथुन मन्हास को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 02:02 PM (IST)

    दुनिया भर में दालों के दाम रिकॉर्ड स्तर तक गिर गए, किसानों को नुकसान

    दुनिया भर में दालों के दाम रिकॉर्ड स्तर तक गिर गए हैं. खासकर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, रूस और अफ्रीकी देशों के बीच मार्केट शेयर पाने की होड़ के चलते बीते एक महीने में दालों की कीमतों में 5 फीसदी से 20 फीसदी तक की गिरावट आई है. इन देशों में मटर और मसूर की फसल अच्छी हुई है, जिससे सप्लाई बढ़ गई है. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह स्थिति भारतीय किसानों के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि यहां पर भी दालों की फसल कट रही है या कटने वाली है. अगस्त-सितंबर की भारी बारिश से कई जगहों पर उड़द, तूर, मसूर और मोठ दाल की फसल को नुकसान भी हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 01:44 PM (IST)

    मेहराम नगर गांव को खाली करने के नोटिस पर बोले सौरभ भारद्वाज- लोगों को जबरन नहीं हटाया जाना चाहिए

    AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मेहराम नगर गांव को खाली करने के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज गांव के लोगों ने महापंचायत बुलाई, क्योंकि उन्हें अचानक पूरा गांव खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां लोग अपने पूरे परिवार के साथ सालों से रह रहे हैं, ऐसे में अचानक कैसे कोई अपना घर छोड़ सकता है? उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर गांव मेहराम नगर के साथ खड़ा है और इन लोगों को जबरन नहीं हटाया जाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 01:41 PM (IST)

    मंडियों में बिचौलियों की बढ़ती सक्रियता को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा एक्शन

    मंडियों में बिचौलियों की बढ़ती सक्रियता को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया है. ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा है जो किसानों की उपज बिक्री कम दाम पर कराने और व्यापारी के यहां तुरंत तौल कराने का झांसा देकर किसानों को एमएसपी से कम भाव दिलाते हैं. राजस्थान में बाजरा के लिए किसानों को 150 रुपये अधिक भाव दिया जा रहा है, जबकि मूंग उपज पर 86 रुपये अधिक कीमत दी जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 01:25 PM (IST)

     राजस्थान में MSP पर खरीफ फसलों की खरीद शुरू, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें किसान

    राजस्थान के किसानों के लिए सरकार एक राहत की खबर लाई है. दरअसल, प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन 2025 की फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके लिए किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा. MSP पर खरीद शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले और उन्हें भुगतान के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े. इसके साथ ही सरकार की तरफ से किसानों को ये आश्वासन दिया गया है कि पंजीकरण (Registration) के कराने के 48 घंटे की अंदर ही उन्हें उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 01:10 PM (IST)

    डबल इंजन वाली सरकार इस बार 'डबल रफ्तार' से हारने जा रही है- तेजस्वी यादव

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार की हालिया घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर अब तक 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा कर दी है. उन्होंने पूछा कि जब राज्य सरकार के पास 1 लाख करोड़ रुपये भी नहीं हैं, तो इतने बड़े वादे कैसे पूरे होंगे? तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि "डबल इंजन" वाली सरकार इस बार "डबल रफ्तार" से हारने जा रही है. उन्होंने इन घोषणाओं को सिर्फ डर और चुनावी दिखावा बताया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की चुनाव अभियान समिति की अपडेटेड लिस्टी

    बिहार भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति की अपडेटेड लिस्टी जारी की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 12:35 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 126वां संस्करण अद्भुत- पीयूष गोयल

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 126वें संस्करण को "अद्भुत" कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटियों को प्रोत्साहित करने, जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने और स्वदेशी को बढ़ावा देने जैसे अहम मुद्दों को छुआ. गोयल ने कहा कि आजादी के बाद स्वदेशी भावना कमजोर पड़ी थी, लेकिन बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री ने खादी और स्थानीय उत्पादों को फिर से प्राथमिकता दी है. उन्होंने यह भी कहा कि GST बचत उत्सव के तहत कई उत्पादों से GST हटाया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिला है. पीएम ने देश को प्रेरित किया कि सभी लोग स्वदेशी चीजों को प्राथमिकता दें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 12:18 PM (IST)

    हरियाणा में डीएपी के लिए केंद्र पर किसानों की लगी भीड़

    हरियाणा में 15 दिन से रबी फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी से ही डीएपी के लिए खाद केंद्रों पर किसानों की भीड़ जुटने लगी है. खासकर सिरसा जिले में किसानों की भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है. शनिवार को जिले में सरकार की ओर से 64 केंद्रों पर 25,000 बोरी डीएपी बांटी गई. सुबह से ही पुरुषों के साथ महिलाएं भी लाइन में लग गईं और घंटों इंतजार करती रहीं. ऐसे में किसानों ने शिकायत की कि वितरण केंद्रों पर न तो पीने का पानी है और न ही कोई जरूरी सुविधा. कई किसान भूखे-प्यासे घंटों लाइन में खड़े रहे. कुछ केंद्रों पर किसानों को 4 बोरी खाद दी गई, जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ 2 ही मिली. किसानों ने खुद टोकन लिस्ट बनाकर व्यवस्था संभालने की कोशिश की, फिर भी भीड़ और अफरा-तफरी बनी रही.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया- PM मोदी

    मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी. दुर्भाग्य से आजादी के बाद, खादी की रौनक कुछ फीकी पड़ती जा रही थी, लेकिन बीते 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ा है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी सामान जरूर खरीदें और गर्व से कहें ये स्वदेशी हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 11:39 AM (IST)

    'मन की बात' में PM मोदी ने RSS का किया जिक्र, कहा- 100 सालों से लगातार देश की सेवा कर रहा है संघ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 126वें एपिसोड में कहा कि RSS पिछले 100 सालों से लगातार देश की सेवा कर रहा है, बिना थके और बिना रुके. जब भी देश में कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो RSS के स्वयंसेवक सबसे पहले मदद के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि इन लाखों स्वयंसेवकों के हर काम और हर कोशिश में 'राष्ट्र पहले' की भावना सबसे ऊपर होती है. मैं उन सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देता हूं जो देश सेवा के इस महान कार्य में पूरी तरह समर्पित हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 11:26 AM (IST)

    कुल्लू जिले में भूस्खलन के कारण सड़कें बंद, सेब किसान परेशान

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के कई गांवों में सेब उत्पादक किसान भारी परेशानी में हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं, जिससे किसान अपनी फसल बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. नगलाड़ी-शाची रोड, जो इस इलाके की जीवनरेखा मानी जाती है, पिछले डेढ़ महीने से बंद है.  इसके चलते शाची, जमला, शलवार, दुग्गागढ़ और बड़ीगाड़ गांवों में सेब की फसल बगीचों में ही फंसी हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    उत्सवों के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करने वाले को कीमत चुकानी पड़ेगी- CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ विकास अनवरत गति से हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो विकास में बाधा डाल रहे हैं. वे कहीं न कहीं विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं. वे त्योहारों के दौरान व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं, अराजकता को वे अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं. मैं उन्हें यहां चेतावनी देता हूं कि यदि आप विकास में बाधा बनेंगे, यदि आप व्यवधान और अराजकता के माध्यम से विकास योजनाओं को बाधित करेंगे, तो आप यह मानकर चलें कि यही विकास सबसे पहले आपके विनाश का कारण बनेगा. यदि कोई त्योहारों और उत्सवों के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसे इस व्यवधान की कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसे उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 10:39 AM (IST)

    करूर भगदड़ पर मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- देश के तौर पर भीड़ प्रबंधन की नीतियां बनाने में नाकाम रहे

    RJD नेता मनोज झा ने करूर भगदड़ पर कहा कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं है, इसे प्राकृतिक कारण नहीं कहा जा सकता, यह पूरी तरह से मानव की लापरवाही से हुआ है. हमने देश को क्या दिया है? भीड़ जुटाना तो आसान है, लेकिन क्या उसे संभालने के लिए कोई नियम (SOP) है? उन्होंने कहा कि शाम तक मरने वालों की संख्या 39 या 40 हो सकती है, लेकिन एक-दो दिन बाद कोई इस पर बात नहीं करेगा. ये सिर्फ तमिलनाडु की बात नहीं है, देश के अलग-अलग राज्यों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इससे साफ है कि हम एक देश के तौर पर भीड़ प्रबंधन की नीतियां बनाने में नाकाम रहे हैं. मनोज झा ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हमें मिलकर सुलझाना होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 10:23 AM (IST)

    इतनी बड़ी संख्या में लोगों को दौड़ में भाग लेते देख कर बहुत अच्छा लगा- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

    राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में आयोजित नमो युवा रन के दौरान कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को दौड़ में भाग लेते देख कर बहुत अच्छा लगा. इसमें सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग, महिलाएं और हर उम्र के लोग शामिल हुए. उन्होंने लोगों को फिट रहने की सलाह दी और कहा कि हमें अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए, रोज़ाना व्यायाम करना चाहिए और साफ़-सफ़ाई का भी खास ख्याल रखना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 10:08 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित समाज के लिए बहुत काम किया- दिलीप जायसवाल

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें और भ्रम फैलाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा समाज और दलित समाज के लिए आज तक किए गए कार्यों को समाज कभी नहीं भूल सकता.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 09:51 AM (IST)

    उदयनिधि स्टालिन अस्पताल पहुंचे, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

    उपमुख्यमंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन करूर में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के शवगृह पहुंचे. कल TVK प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 09:26 AM (IST)

    करूर भगदड़: मृतक के परिवारों को मिलेगा 10 लाख रुपये का मुआवजा- CM स्टालिन

    करूर भगदड़ की घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, "अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए. फिलहाल 51 लोगों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है. भारी मन से मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मैंने एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन का आदेश दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 09:08 AM (IST)

    अमृतसर में बाढ़ से मुर्गीपालक को नुकसान, 5015 मुर्गियों की मौत

    अमृतसर जिले में बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा पशु और मुर्गीपालन का नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 23 सितंबर तक पशुपालन विभाग ने पुष्टि की है कि पूरे राज्य में 6,515 घरेलू पक्षी मरे, जिनमें से अकेले अमृतसर में 5,015 मुर्गियां मरीं. होशियारपुर में 1,500 मुर्गियों की मौत हुई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 08:54 AM (IST)

    तमिलनाडु भगदड़: पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं शव

    वीडियो सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से है, जहां करूर भगदड़ की घटना के पीड़ितों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार, कल TVK प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 08:39 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी देवी की पूजा की

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के दौरान बलरामपुर के देवीपाटन में स्थित मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन और विशेष पूजा अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 08:18 AM (IST)

    क्या हरियाणा में धान किसानों को नहीं मिल रहा MSP, भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गंभीर आरोप

    हरियाणा में धान खरीदी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर किसानों को लूट रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा धान की खरीद न होने की वजह से किसान मंडियों में अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 07:55 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को किया गरिफ्तार, छेड़छाड़ का है आरोप

    दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया. उन पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) छात्रवृत्ति के तहत PGDM पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और जालसाजी का आरोप है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    दिल्ली में गर्मी का कहर, सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा तापमान

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में तेज धूप के कारण एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा रहा. यह इस सितंबर महीने का सबसे गर्म दिन रहा. मॉनसून के जाने के बाद रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब दिन और रात दोनों समय का तापमान फिर से बढ़ रहा है और सामान्य से ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी तेज धूप रहने की संभावना है और तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. सोमवार से मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है और मंगलवार व बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 07:22 AM (IST)

    अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत और कई घायल

    तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की करूर रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी भी शामिल हैं. भगदड़ उस वक्त हुई जब विजय मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. भीड़ बहुत ज्यादा हो गई और हालात बेकाबू हो गए. जैसे ही भगदड़ मची, विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Sep 2025 07:02 AM (IST)

    'मन की बात' कार्यक्रम का 126वां एपिसोड, PM मोदी करेंगे संबोधित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम में देश और विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे. यह कार्यक्रम का 126वां एपिसोड होगा. 'मन की बात' पूरे आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क, AIR न्यूज की वेबसाइट और Newsonair मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 28 Sep, 2025 | 07:00 AM