Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को किया गरिफ्तार, छेड़छाड़ का है आरोप

Agriculture News Today : भारत मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए रविवार को 'रेड अलर्ट' जारी किया है. यह चेतावनी सोमवार सुबह तक लागू रहेगी. इस दौरान कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है. शनिवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. उस समय 'येलो अलर्ट' जारी था. कोलाबा स्टेशन पर 24 घंटे में 54 मिमी और सांताक्रूज़ में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
क्या हरियाणा में धान किसानों को नहीं मिल रहा MSP, भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गंभीर आरोप
हरियाणा में धान खरीदी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर किसानों को लूट रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा धान की खरीद न होने की वजह से किसान मंडियों में अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को किया गरिफ्तार, छेड़छाड़ का है आरोप
दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया. उन पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) छात्रवृत्ति के तहत PGDM पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और जालसाजी का आरोप है.
दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया।
उन पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) छात्रवृत्ति के तहत PGDM पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और जालसाजी का आरोप है।
(तस्वीर सोर्स: दिल्ली पुलिस) pic.twitter.com/ec9cIIglOh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में गर्मी का कहर, सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा तापमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में तेज धूप के कारण एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा रहा. यह इस सितंबर महीने का सबसे गर्म दिन रहा. मॉनसून के जाने के बाद रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब दिन और रात दोनों समय का तापमान फिर से बढ़ रहा है और सामान्य से ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी तेज धूप रहने की संभावना है और तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. सोमवार से मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है और मंगलवार व बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत और कई घायल
तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की करूर रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी भी शामिल हैं. भगदड़ उस वक्त हुई जब विजय मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. भीड़ बहुत ज्यादा हो गई और हालात बेकाबू हो गए. जैसे ही भगदड़ मची, विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
'मन की बात' कार्यक्रम का 126वां एपिसोड, PM मोदी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम में देश और विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे. यह कार्यक्रम का 126वां एपिसोड होगा. 'मन की बात' पूरे आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क, AIR न्यूज की वेबसाइट और Newsonair मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.