Top 20 News Today: ओडिशा के सुंदरगढ़ में प्राइवेट प्लेन क्रैश और कई लोग घायल, क्रय केंद्र से 6,000 क्विंटल धान गायब, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरा अवदाब पिछले 6 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशा में 10 किमी/घंटा की गति से बढ़ा है. मौसम विभाग ने अवदाब को लेकर चेतावनी जारी की है.

Agriculture News in Hindi: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में स्थित 16 इंडस्ट्रियल यूनिट्स को बंद करने के निर्देश जारी किए, क्योंकि विस्तृत जांच में गंभीर और लगातार उल्लंघन पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये जांच कमीशन के लगातार और तेज किए गए अभियान के तहत की गईं, ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके और कानूनी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि इन 16 इंडस्ट्रियल यूनिट्स में से एक-एक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है, और बाकी 14 यूनिट्स हरियाणा के सोनीपत जिले में हैं.

नोएडा | Updated On: 10 Jan, 2026 | 07:03 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 07:01 PM (IST)

    TMC नेता कुणाल घोष बोले- ममता बनर्जी ने कुछ गलत नहीं किया

    TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने कुछ गलत नहीं किया. ED ने 2020-21 में दर्ज केस के आधार पर, पांच-छह साल बाद, पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले I-PAC ऑफिस पर रेड मारी. ममता पार्टी की कैंपेन फाइलें बचाने वहां गई थीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 06:56 PM (IST)

    Protean eGov Technologies को (IIIT-B) से 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    Protean eGov Technologies को बैंगलोर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-B) से 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी इथियोपिया की कृषि प्रणाली के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) और सेवाएं तैयार करेगी. इस प्रोजेक्ट में Protean eGov सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में काम करेगी और पूरी टेक्नोलॉजी, प्रोग्राम मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग सेवाएं देगी. इसमें AI आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का डिजाइन, डेवलपमेंट, डिप्लॉयमेंट और सपोर्ट शामिल है, जिसका मकसद इथियोपिया की कृषि के लिए एक यूनिफाइड डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 06:40 PM (IST)

    सोमनाथ पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 11 जनवरी को 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में हिस्सा लेंगे

    सोमनाथ पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में हिस्सा लेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 06:25 PM (IST)

    SIR का मामला अब INDI गठबंधन के लिए मुश्किल बन गया है- भाजपा सांसद

    भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि SIR का मामला अब INDI गठबंधन के लिए मुश्किल बन गया है. विपक्ष के नेता अलग-अलग बातें कर रहे हैं. कभी कहते हैं कि भाजपा के वोट कट रहे हैं, कभी कहते हैं कि विपक्ष के वोट कट रहे हैं, और अब कह रहे हैं कि SIR वोट जोड़ने के लिए है. त्रिवेदी ने कहा कि असल में यह सिर्फ एक संवैधानिक प्रक्रिया है, किसी के वोट कट या जुड़े नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 06:10 PM (IST)

    सोमनाथ मंदिर को 17 बार तोड़ा गया, लेकिन लोगों ने मिलकर सनातन धर्म को बनाए रखा-सम्राट चौधरी

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को 17 बार तोड़ा गया, लेकिन लोगों ने मिलकर सनातन धर्म को बनाए रखा. उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया कि वे भारत के गौरवशाली इतिहास को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और कई कॉरिडोर बना रहे हैं. बिहार में भी लगभग 70 कॉरिडोर पर पुराने सनातन मंदिरों को फिर से स्थापित करने का काम चल रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 05:56 PM (IST)

    श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सुरक्षा कड़ी कर दी गई

    श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 05:41 PM (IST)

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा दमचेरा पहुंचे, कहा- यह उनकी पहली यात्रा है

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि यह उनकी दमचेरा में पहली यात्रा है. यह मिजोरम की सीमा के पास है, जहां पहले रियांग शरणार्थी आए थे. 23 सालों में जो काम कोई नहीं कर पाया, प्रधानमंत्री ने सोचा और अब उन्हें बसाया गया है. शुरुआत में 500 करोड़ का पैकेज दिया गया था, बाद में इसे बढ़ाकर 800 करोड़ किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हाल ही में यहां आए थे. यहां लोगों के लिए कैंप, सड़कें, बिजली और युवाओं के कौशल विकास की व्यवस्था की गई है.साहा ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 05:26 PM (IST)

    मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- हिंदू समाज को एकजुट देखना चाहिए

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने समाज में किसी भी तरह के भेदभाव को खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां हम रहते हैं, वहां के पूरे समाज को एक मानना चाहिए और हिंदू समाज को एकजुट देखना चाहिए. भले ही भाषा, जाति, पंथ या संप्रदाय अलग हों, लेकिन आपसी मेल-जोल, साथ रहना, सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देना और दोस्ताना व्यवहार ही समाज की असली ताकत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 05:10 PM (IST)

    ईडी की रेड को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान, कही ये बात

    कोलकाता में I-PAC ऑफिस पर ईडी की रेड को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बीजेपी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह ईडी की कार्रवाई है, इसमें बीजेपी को उछलने की जरूरत नहीं है. दीक्षित ने आरोप लगाया कि ईडी वहां राजनीतिक फाइलें लेने पहुंची थी, जिसकी जानकारी ममता बनर्जी ने भी दी है. उन्होंने कहा कि ईडी बीजेपी की एजेंट की तरह काम कर रही है और चुनाव के समय ही ऐसी कार्रवाइयां करती है, ताकि विपक्ष की रणनीति पहले से पता चल सके और सत्ता पक्ष को फायदा मिले.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 04:45 PM (IST)

    गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, पुलिस ने रोका

    गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की रोक के बावजूद आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भीड़ के बीच से निकलते हुए बॉर्डर पार कर यूपी में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे. वह मेरठ में उस दलित महिला के परिवार से मिलने जा रहे हैं, जिसकी कथित तौर पर बेटी को बचाते समय हत्या कर दी गई थी, जबकि बेटी के अपहरण का आरोप भी लगा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 04:39 PM (IST)

    किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से CMR डिलीवरी की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई

    करनाल राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि पूर्व DFSC की गिरफ्तारी के बाद जिले में किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से CMR डिलीवरी की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई. उन्होंने कहा कि इस सीजन से सरकार ने CMR नीति में बदलाव किया है, जिसके तहत अब चावल की डिलीवरी से पहले मिलर्स को उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर संबंधित खरीद एजेंसी के पक्ष में एफडीआर या बैंक गारंटी देना अनिवार्य कर दिया गया है. पहले बिना एफडीआर या बैंक गारंटी के भी CMR की सप्लाई की अनुमति थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 04:25 PM (IST)

    मुंबई में माहौल बहुत अच्छा है और महायुती को लोग जीताने के लिए तैयार हैं- एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई में माहौल बहुत अच्छा है और महायुती को लोग जीताने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महायुती ने मेट्रो, अटल सेतु और कारशेड जैसे विकास कार्य किए हैं, इसलिए लोगों का वोट विकास के पक्ष में जाएगा, निजी हितों के पक्ष में नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 04:10 PM (IST)

    ओडिशा के सुंदरगढ़ में प्राइवेट प्लेन क्रैश, इतने लोग घायल

    ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला के कंसार में एक छोटा प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें लोग फंसे हुए थे. सूचना मिलते ही राउरकेला और पानपोश अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 03:55 PM (IST)

    गजब का घोटाला, क्रय केंद्र से 6,000 क्विंटल धान गायब हो गए

    छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के धान खरीद केंद्र में गड़बड़झाला की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि क्रय केंद्र से 6,000 क्विंटल धान गायब हो गए हैं. खास बात यह है कि इस मामले में आरोपी कोई नकाबपोश बदमाश नहीं, बल्कि चूहे, दीमक और कीड़े बताए जा रहे हैं. अगर हर क्विंटल की कीमत लगभग 3,100 (एमएसपी + बोनस) मानी जाए, तो कुल नुकसान 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाता है. अब सवाल ये उठ रहा है कि यह सच में कीड़े-मकोड़ों की समस्या थी या किसी ने कागजों में हेराफेरी कर के धान हड़प लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 03:40 PM (IST)

    विश्व पुस्तक मेले की थीम इस बार भारतीय सेना पर रखी गई है- धर्मेंद्र प्रधान

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विश्व पुस्तक मेले की थीम इस बार भारतीय सेना पर रखी गई है. उन्होंने बताया कि यह मेला अब विश्व का सबसे बड़ा पुस्तक मेला बन चुका है. सेना की ताकत पर हम सबको गर्व है और नई पीढ़ी को इसके बारे में जानना चाहिए. पीएम मोदी ने भी कहा है कि गुमनाम नायकों को सामने लाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 03:25 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसी दौरान उन्होंने माघ मेला सर्विस ऐप का भी उद्घाटन किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 03:10 PM (IST)

    चिराग पासवान ने भारत रत्न के लिए नीतीश कुमार का किया समर्थन, कहा- वे इसके योग्य हैं

    DU नेता केसी त्यागी द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का नेतृत्व जिस तरह से किया है, उसके कई काम सराहनीय हैं. भारत रत्न देने की प्रक्रिया अलग है, लेकिन मैं मानता हूं कि नीतीश कुमार इसके योग्य जरूर हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 02:55 PM (IST)

    रामानंद जी की 726वीं जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला- CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें रामानंद जी की 726वीं जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला. उन्होंने बताया कि प्रयागराज कई पूज्य ऋषि-मुनियों की पवित्र धरती है और यहीं 726 साल पहले जगद्गुरु रामानंदाचार्य का जन्म हुआ था. उन्होंने माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की और बताया कि 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति पर स्नान होगा, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान, 23 जनवरी को वसंत पंचमी और फिर माघ पूर्णिमा पर भी स्नान कार्यक्रम आयोजित होंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 02:40 PM (IST)

    आलू की कीमत में गिरावट, क्यों कम हुआ रेट

    थोक कीमतों में यह गिरावट खुदरा बाजारों में भी दिख रही है. पिछले महीने 20-25 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू अब 13-20 रुपये प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध है. राज्यों की प्रमुख मंडियों में थोक भाव पिछले महीने काफी कम हो गए हैं, क्योंकि आलू की आपूर्ति बढ़ गई है. इस वजह से किसान अपनी फसल को सड़क किनारे बेचने या मजबूरी में सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर हैं. बाजार में इस गिरावट का मुख्य कारण पुराने स्टॉक हैं, जो अभी भी बड़े पैमाने पर कोल्ड स्टोरेज में पड़े हैं, जबकि नई फसल आने लगी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 02:27 PM (IST)

    स्मृति ईरानी का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज, कही ये बात

    भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कहा कि ऐसा दृश्य किसी भारतीय ने पहले नहीं देखा. उन्होंने कहा कि हवाला घोटाला रेड के बीच ममता बनर्जी खुद पुलिस के साथ घोटालेबाजों को बचाने पहुंचीं. उन्होंने पूछा कि क्या बंगाल की जनता ने कभी मुख्यमंत्री को किसी महिला के साथ होने वाले उत्पीड़न वाले मामले पर पुलिस के साथ होते देखा है?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 02:11 PM (IST)

    जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की उठाई मांग, की ये अपील

    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी, जो अपने फैसलों से हमेशा सबको चौंकाते हैं, इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देकर सभी को हैरान कर देंगे।.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 02:00 PM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 350 पार, प्रदूषण से नहीं मिली राहत

    दिल्लीवासियों को प्रदूषण से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल पाई है. शनिवार सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. हवा की रफ्तार कम होने और दिशा बदलने के कारण प्रदूषण और बढ़ गया है. कई इलाकों में हालात और भी गंभीर हैं, जहां AQI 400 के पार पहुंच गया है. आनंद विहार, चांदनी चौक और अशोक विहार जैसे क्षेत्रों में हवा सांस लेने लायक नहीं रही, जिससे लोगों की सेहत पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 01:45 PM (IST)

    दंतेवाड़ा में नक्सलवाद को बड़ा झटका, 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 18 महिलाएं शामिल

    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. लोन वर्राटू अभियान के तहत शुक्रवार को 63 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 18 महिला नक्सली भी शामिल हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. अधिकारियों के मुताबिक, इनमें कई बड़े नक्सली नेता भी शामिल हैं. इस सामूहिक आत्मसमर्पण को नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान में अहम उपलब्धि माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 01:30 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, कैबिनेट ने 30 अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर

    झारखंड सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा. इस बैठक में कुल 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़क और परिवहन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने और प्रशासनिक सुधार से जुड़े कई फैसले शामिल हैं. सरकार ने कहा कि इन निर्णयों से राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी और व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 01:15 PM (IST)

    ईरान में हालात बिगड़े, 180 शहरों में प्रदर्शन, दर्जनों मौतें

    ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि देश के 180 शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं और अब तक दर्जनों लोगों की मौत की खबर है. हालात को काबू में करने के लिए सरकार ने इंटरनेट और टेलीफोन कॉल पर बैन लगा दिया है, वहीं कई फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं. ये प्रदर्शन बढ़ती महंगाई और ईरानी रियाल की गिरती कीमत के विरोध में शुरू हुए थे, जो अब देशव्यापी आंदोलन का रूप ले चुके हैं. सरकार ने हिंसा के लिए विदेशी साजिश का आरोप लगाया है, जबकि सुरक्षा एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 01:00 PM (IST)

    सूर्य घर योजना में रिश्वतखोरी का खुलासा, 90 हजार मांगने वाले दो बिजली अधिकारी गिरफ्तार

    भरतपुर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत बिजली कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के दो अधिकारियों को 90 हजार रुपये की घूस मांगने और 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया गया था. एक अधिकारी को घर पर रिश्वत लेते पकड़ा गया, जबकि दूसरा भागने की कोशिश के दौरान आगरा से गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 12:45 PM (IST)

    पुणे निकाय चुनाव में चाचा-भतीजा साथ, अजित पवार और सुप्रिया सुले ने जारी किया संयुक्त घोषणापत्र

    पुणे नगर निगम चुनाव 2026 को लेकर एनसीपी और एनसीपी (शरद पवार) एक साथ मैदान में उतर गई हैं. शनिवार को दोनों दलों ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया, इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार और सांसद सुप्रिया सुले एक ही मंच पर नजर आए. नेताओं ने कहा कि गठबंधन का मकसद पुणे के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और स्थिर विकास देना है. घोषणापत्र में पानी, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और मुफ्त सार्वजनिक परिवहन जैसे कई बड़े वादे किए गए हैं. 15 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Jan 2026 12:31 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के दौरान संगम में पूजा और स्नान किया

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के दौरान संगम में पूजा और स्नान किया.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 12:30 PM (IST)

    आतिशी वीडियो मामले में नया मोड़, पंजाब में भाजपा नेता पर FIR दर्ज

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी से जुड़े वीडियो मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. जालंधर पुलिस ने वीडियो को तकनीक के जरिए तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की है. फोरेंसिक जांच में सामने आया है कि आतिशी ने विधानसभा में वह शब्द नहीं बोले थे, जिन्हें जोड़कर वीडियो क्लिप तैयार की गई थी. पुलिस का कहना है कि वीडियो के ऑडियो से छेड़छाड़ कर गलत तरीके से प्रसारित किया गया, जिसके बाद साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 12:15 PM (IST)

    पंजाब से कश्मीर रेल मार्ग से पहुंची 1,382 मीट्रिक टन चावल की दूसरी खेप

    पंजाब से कश्मीर के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने रेल मार्ग से 1,382 मीट्रिक टन चावल की दूसरी खेप सुरक्षित रूप से पहुंचाई है. यह मालगाड़ी अनंतनाग के गुड्स टर्मिनल तक पहुंची, जहां चावल को उतारा गया. रेलवे के जरिए आपूर्ति होने से समय की बचत हुई है और सड़क मार्ग पर निर्भरता भी कम हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, इस व्यवस्था से कश्मीर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न की लगातार आपूर्ति बनी रहेगी और दूरदराज इलाकों तक समय पर अनाज पहुंचाना आसान होगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 12:00 PM (IST)

    हरियाणा में मिड-डे-मील कर्मियों को राहत, कुक-कम-हैल्परों से अतिरिक्त काम पर रोक

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत काम करने वाले कुक-कम-हैल्परों को लेकर मौलिक शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं. विभाग ने साफ किया है कि इन कर्मचारियों से केवल मिड-डे-मील से जुड़ा काम ही लिया जाएगा और स्कूल के किसी अन्य कार्य में उनसे ड्यूटी नहीं कराई जाएगी. महानिदेशक मौलिक शिक्षा ने सभी जिला अधिकारियों को इन आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कुक-कम-हैल्परों का साल में दो बार मुफ्त मेडिकल चेकअप कराना भी अनिवार्य किया गया है, ताकि उनके साथ किसी तरह का अन्याय न हो.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 11:45 AM (IST)

    हिसार रेलवे जंक्शन पर महिलाओं की सुरक्षा मजबूत, सभी प्लेटफॉर्म पर लगेंगे पैनिक बटन

    हिसार रेलवे जंक्शन पर सफर करने वाली महिलाओं के लिए जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होने जा रही है. स्टेशन के सभी छह प्लेटफॉर्म पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं तुरंत मदद ले सकेंगी. पैनिक बटन दबाते ही अलार्म सीधे कंट्रोल रूम, आरपीएफ, जीआरपी और मेडिकल स्टाफ तक पहुंचेगा और सहायता टीम तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से महिलाओं को लंबी यात्रा के दौरान ज्यादा सुरक्षित माहौल मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 11:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में सूखी ठंड का असर, छह जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

    उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी न होने से ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने दून समेत छह जिलों में आज घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 जनवरी तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है, जिससे सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है. पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और पाले का असर बना हुआ है, जबकि मैदानी जिलों में सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है. हालांकि दिन में धूप निकलने से पहाड़ों में थोड़ी राहत मिल रही है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 11:15 AM (IST)

    झारखंड में हाथियों का कहर, महिला समेत चार की मौत, 15 दिनों में 18 लोगों की गई जान

    झारखंड में जंगली हाथियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इंसान–हाथी संघर्ष ने गंभीर रूप ले लिया है. ताजा घटनाओं में गढ़वा, हजारीबाग और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में हाथियों के अलग-अलग हमलों में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही पिछले पंद्रह दिनों में हाथियों के हमलों में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है. वन विभाग के अनुसार, हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है और प्रभावित परिवारों को राहत दी जा रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 11:00 AM (IST)

    जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, डिवाइडर तोड़ ठेलों से टकराई, 1 की मौत, 16 घायल

    जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने भारी तबाही मचा दी. खराबास सर्किल के पास कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे ठेलों व लोगों को रौंदती चली गई. इस दर्दनाक हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 10:45 AM (IST)

    देश के जलाशयों में घटा पानी का स्तर, भंडारण 75 फीसदी पर पहुंचा

    देश के प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, 166 बड़े जलाशयों में कुल भंडारण क्षमता का करीब 75 प्रतिशत पानी ही बचा है. मौसम विभाग के मुताबिक, साल की शुरुआत से अब तक देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश नहीं हुई है, जिससे जलाशयों में नई आवक थम गई है. खासकर दक्षिण भारत में हालात ज्यादा चिंताजनक बताए जा रहे हैं. आने वाले महीनों में अगर बारिश नहीं हुई, तो पानी की स्थिति और बिगड़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 10:30 AM (IST)

    ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट क्षेत्र नो-मैन्स लैंड घोषित, नाव और मछली पकड़ने पर रोक

    मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में 90 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर ने सोलर प्लांट के आसपास के जल क्षेत्र को नो-मैन्स लैंड घोषित कर दिया है. इसके तहत 5 मार्च 2026 तक नाव संचालन, मत्स्याखेट और मछली पालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. यह कदम तैरती विद्युत केबलों के ऊपर से नाव चलाने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है. वहीं, प्रतिबंध से प्रभावित मछुआरों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 10:15 AM (IST)

    नदी के पानी पर आंध्र-तेलंगाना में विवाद की जरूरत नहीं: सीएम नायडू

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि समुद्र में बहने वाले नदी के पानी को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच किसी तरह के विवाद की कोई जरूरत नहीं है. पूर्वी गोदावरी जिले में एक गांव की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग पानी के सही इस्तेमाल पर ध्यान देने के बजाय जानबूझकर विवाद खड़ा कर रहे हैं. किसानों को पट्टादार पासबुक बांटते हुए नायडू ने कहा कि पानी जनता की भलाई के लिए है और इसे लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 10:00 AM (IST)

    हिमाचल में दर्दनाक बस हादसा, पाले पर फिसलकर खाई में गिरी बस, 14 की मौत

    हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. शिमला से कुपवी जा रही ओवरलोड निजी बस सड़क पर जमे पाले पर फिसल गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 52 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ने खाई में गिरने से पहले पांच बार पलटी खाई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और राहत दल की मदद से बचाव कार्य किया गया.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 09:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाना आसान, नियमों में किया गया बदलाव

    उत्तराखंड में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लगाने की प्रक्रिया अब पहले से आसान हो गई है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूजेवीएनएल की आपत्तियों और सुझावों के बाद नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी है. आयोग ने प्रति यूनिट के बजाय क्षमता आधारित टैरिफ मॉडल को अपनाने का फैसला किया है. आयोग का कहना है कि देश के कई राज्यों में यही मॉडल लागू है और इससे निवेशकों को स्थिर आय मिलेगी. नए नियम लागू होने से राज्य में ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 09:30 AM (IST)

    पीएम मोदी तीन दिन गुजरात दौरे पर, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में लेंगे हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सोमनाथ मंदिर में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में भाग लेंगे और राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दौरे के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात भी करेंगे. दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे और साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव में भी शामिल होंगे.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 09:15 AM (IST)

    देश के हर दूसरे शहर की हवा खराब, टॉप-10 में NCR के 7 शहर, दिल्ली-गाजियाबाद सबसे आगे

    एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि देश के करीब 44 प्रतिशत शहर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं, यानी लगभग हर दूसरा शहर खराब हवा से जूझ रहा है. चिंता की बात यह है कि सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में से 7 अकेले दिल्ली-एनसीआर के हैं. पीएम 2.5 के आकलन में असम का बायर्नीहाट, दिल्ली और गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर पाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह समस्या तात्कालिक नहीं, बल्कि लंबे समय से लगातार हो रहे उत्सर्जन की वजह से है, जिससे लोगों में सांस और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 09:00 AM (IST)

    हिमाचल में कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में तापमान माइनस में, 15 जनवरी तक मौसम साफ

    हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कुकुमसेरी, सोलन और मनाली समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है. कुकुमसेरी में सबसे कम तापमान माइनस 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में भी शीतलहर का असर देखा गया, जबकि मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. हालांकि 10 जनवरी को कुछ जगहों पर शीतलहर चल सकती है और 11 से 13 जनवरी के बीच निचले इलाकों में देर रात व सुबह घना कोहरा रहने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 08:45 AM (IST)

    एमपी में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड, ग्वालियर-चंबल में दिन भी सर्द, कोहरे का कहर

    उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठंड एक बार फिर तेज हो गई है. ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी हुई है. शनिवार सुबह 15 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन तक ठंड का यह दौर जारी रह सकता है. छतरपुर के खजुराहो में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई शहरों में रातें बेहद सर्द बनी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 08:30 AM (IST)

    बिहार में पछुआ हवाओं से बढ़ी ठंड, घना कोहरा और कोल्ड-डे ने बढ़ाई परेशानी

    बिहार में पछुआ हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड लगातार लोगों को परेशान कर रही है. जनवरी की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है और ठंड, शीतलहर, कोल्ड-डे व घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह और देर रात को कई इलाकों में इतना घना कोहरा छा रहा है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी को भी हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं. पिछले 24 घंटों में बक्सर, मुंगेर, छपरा, पटना, फारबिसगंज, सहरसा, दरभंगा और अरवल में कोल्ड-डे की स्थिति रही, जबकि छपरा में शीतलहर का असर देखा गया. तापमान की बात करें तो शेखपुरा में अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस और सबौर (भागलपुर) में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घने कोहरे के कारण कई जगहों पर दृश्यता घटकर 40 मीटर तक रह गई.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 08:15 AM (IST)

    बिहार के किसानों को बड़ी राहत, अब खेती के लोन पर मिलेगा 1% अतिरिक्त ब्याज अनुदान

    बिहार सरकार ने किसानों को सस्ते दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक अहम कदम उठाया है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान योजना को लेकर समझौता हुआ है. इसके तहत केंद्र सरकार के 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के अलावा अब राज्य सरकार भी 1 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी देगी. यह लाभ वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंकों से लिए गए 3 लाख रुपये तक के फसल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड और अल्पकालीन कृषि ऋण पर मिलेगा. योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा जो तय समय पर अपना लोन चुकाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 08:00 AM (IST)

    यूपी में ठंड बरकरार, कुछ इलाकों में धूप की उम्मीद, शीतलहर का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अभी भी बना हुआ है. हालांकि अगले एक–दो दिनों में कुछ जगहों पर हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और आसपास के इलाकों में सुबह के समय ठंडी हवाओं के साथ धुंध छाई रह सकती है. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 07:45 AM (IST)

    ईरान के फैसले से भारतीय चावल निर्यात पर असर, 2000 करोड़ की खेप अटकी

    ईरान सरकार ने खाने-पीने के सामानों के आयात पर मिलने वाली सब्सिडी वाला एक्सचेंज रेट बंद कर दिया है, जिससे भारत को बड़ा झटका लगा है. इस फैसले के बाद भारत से भेजे गए प्रीमियम बासमती चावल की सप्लाई प्रभावित हुई है और करीब 2000 करोड़ रुपये की खेप अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों पर अटकी हुई है. सब्सिडी हटने से आयात महंगा हो गया है, इसलिए ईरानी खरीदार पीछे हट रहे हैं और भारतीय निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 07:30 AM (IST)

    भारत से प्याज आयात पर बांग्लादेश ने लगाई रोक, किसानों को बचाने के लिए बड़ा कदम

    बांग्लादेश ने भारत से प्याज के नए आयात परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है. बांग्लादेशी अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला घरेलू किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि स्थानीय बाजार में उनकी फसल को सही दाम मिल सके. हालांकि, जिन आयातकों के पास पहले से मंजूर परमिट हैं, उनके जरिए 30 जनवरी तक प्याज की खेप आती रहेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय प्याज की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अब भी अच्छी मांग बनी हुई है, ऐसे में निर्यातक अन्य देशों की ओर रुख कर सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

    दिल्ली में 10 जनवरी को मौसम काफी सख्त रहने वाला है. सुबह के समय भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी का अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और अक्षरधाम इलाके में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह यात्रा करने वालों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jan 2026 07:00 AM (IST)

    चार राज्यों में तेज बारिश का खतरा, मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

    मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब का असर दिखेगा. इसके चलते 9 और 10 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 11 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी. खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और आसपास के समुद्री इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है.

Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 10 Jan, 2026 | 06:55 AM