टमाटर ना सिर्फ रसोई की शान है, बल्कि बगीचे में सबसे चहेता पौधा भी माना जाता है. इसे उगाना आसान है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही फसल को नुकसान पहुंचा सकती है. खास बात ये है कि टमाटर अपने आसपास के पौधों से काफी प्रभावित होता है. अगर आप उसके पास गलत पौधे लगा दें, तो ये उसकी बढ़त रोक सकते हैं और फल भी कम लगते हैं.
इसलिए अगर आप बागवानी में दिलचस्पी रखते हैं या फिर अपने घर पर टमाटर उगाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि किन पौधों को टमाटर के पास नहीं लगाना चाहिए, ताकि आपकी मेहनत बेकार न जाए और फसल अच्छी हो.
टमाटर के पास ना लगाएं ये पौधे-
पत्ता गोभी (Cabbage)
पत्ता गोभी और टमाटर एक ही परिवार के फसल हैं. दोनों को ज्यादा पोषक तत्व चाहिए. अगर इन्हें साथ लगाया जाए तो, पत्ता गोभी सारे पोषक तत्व ले लेती है और टमाटर का विकास रुक जाता है. इससे टमाटर में फल भी नहीं लगते हैं.
मक्का (Corn)
मक्का को भी टमाटर के साथ लगाना खतरों से खाली नहीं है. मक्का और टमाटर दोनों एक जैसे कीटों और बीमारियों को आकर्षित करते हैं. जब इन्हें पास-पास लगाया जाता है, तो कीटें ज्यादा संख्या में आते हैं और दोनों फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.
ब्रोकली (Broccoli)
पत्ता गोभी की तरह ब्रोकली भी टमाटर के परिवार का सदस्य है, इसलिए ब्रोकली और टमाटर को साथ लगाना अच्छा विकल्प नहीं है. ब्रोकली भी टमाटर की तरह पोषक तत्वों का भूखा है. टमाटर की तरह यह भी मिट्टी से पोषक तत्व लेती है. दोनों को साथ उगाने से दोनों पौधे कमजोर हो जाते हैं और अच्छी फसल नहीं मिलती है.
सौंफ ( Fenel)
सौंफ भी मक्का, पत्ता गोभी के जैसे टमाटर के विकास को रोकती है. सौंफ ज्यादातर सब्जियों के साथ अच्छी नहीं होती है. इसलिए इसे टमाटर के साथ नहीं लगाया जाता है. एक रिसर्च में यह बताया गया है कि सौंफ को बागवानी के फसलों के साथ लगाने से बचना चाहिए. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि सौंफ को अलग गमले या फिर कोने में उगाना बेहतर है.
सोया (Dill)
बहुत सारी जड़ी बूटियां टमाटर के साथ आसानी से बढ़ती हैं. लेकिन सोया एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसे टमाटर के साथ नहीं लगाने की सलाह दी जाती है. शुरुआत में यह टमाटर को कीटों से बचाने में मदद करता है, लेकिन जब यह पौधा बड़ा हो जाता है और बीज बनने लगता है, तो यह टमाटर की जड़ों को नुकसान पहुंचाता है और विकास रोक देता है.
आलू (Potatoes)
आलू और टमाटर दोनों एक हीं परिवार के सदस्य हैं. दोनों को समान पोषक तत्व चाहिए और दोनों पर एक जैसी बीमारियां और कीड़े हमले करते हैं. एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि टमाटर और आल को साथ लगाने से बीमारियां एक फसल से दूसरे फसल में फैल सकती है और दोनों फसलें बर्बाद हो सकती है.
बैंगन ( Eggplant)
आलु के तरह बैंगन भी टमाटर के परिवार का सदस्य है. बैंगन सामान्य रुप से ब्लाइट नामक बिमारी के प्रभाव में रहता है. ऐसे में यदि बैंगन को टमाटर के साथ लगाया जाए, तो बिमारी एक पौधे से दूसरे में आसानी से फैल सकती है और दोनों फसलें बर्बाद हो सकती हैं.
अखरोट (Walnut)
अखरोट का पेड़ जमीन में ऐसे केमिकल छोड़ता है, जो टमाटर समेत आसपास के पौधों की बढ़त को रोक देते हैं. जब पेड़ की जड़ें फैलती हैं, तो टमाटर की जड़ें प्रभावित हो जाती है और पूरा पौधा खराब हो सकता है.
फूल गोभी (Cauliflower)
फूल गोभी भी टमाटर के परिवार का एक अन्य सदस्य है. एक ही परिवार के सदस्य होने के कारण टमाटर और फूल गोभी को समान मात्रा में पोषक तत्व चाहिए. साथ लगाने में दोनों पौधों के बीच पोषक तत्व के लिए लड़ाई होती है, जिससे दोनों कमजोर हो जाते हैं और अच्छे फसल नहीं होते हैं.