हरियाणा में पराली को लेकर प्रशासन सख्त, SP ने 10 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित.. जानें पूरा मामला
हरियाणा में पराली जलाने को लेकर पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई शुरू हो गई. जिंद और फतेहाबाद में पुलिसकर्मी निलंबित किए गए. जिले और दिल्ली का AQI बहुत खराब स्तर पर है. इसके बाद सोनीपत 369 (बहुत खराब), भिवानी 317 (बहुत खराब), फतेहाबाद 309 और गुरुग्राम 301 पर रहा.
Haryana News: हरियाणा में पराली जलाने वाले को रोकने में असफल रहने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. जिंद के पुलिस अधीक्षक (SP) कुलदीप सिंह ने रविवार को फसल अवशेष जलाने को रोकने में लापरवाही बरतने के लिए 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. SP ने कहा कि पुलिस टीमें उचाना, गढ़ी और अन्य थानों के गांवों में किसानों को फसल अवशेष जलाने के खतरे के बारे में जानकारी देने गई थीं, फिर भी इन क्षेत्रों से फार्म फायर की घटनाएं दर्ज की गईं. उन्होंने कहा कि यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कीय अगर ऐसे मामले दोबारा होंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम इस मुद्दे को हल्के में नहीं ले सकते, क्योंकि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले सप्ताह बढ़ा है.
पंजाब और हरियाणा में धान की कटाई के बाद पराली जलाना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण बढ़ने का एक प्रमुख कारण है. चूंकि रबी फसल (गेहूं) की बुवाई के लिए समय बहुत कम होता है, इसलिए किसान जल्दी से खेतों की सफाई के लिए अवशेष जला देते हैं. शुक्रवार को जिंद के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इमरान रजा ने कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों की फिजिकल क्लासेस को अगले आदेश तक बंद करने की घोषणा की. जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई बार देश में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. इस सप्ताह पहले फतेहाबाद के SP ने भी चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और 23 अन्य को फसल अवशेष जलाने में लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया.
कहां कितना है AQI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, हरियाणा में बहादुरगढ़ का AQI सबसे खराब 439 (सिर्फ गंभीर) रहा. इसके बाद सोनीपत 369 (बहुत खराब), भिवानी 317 (बहुत खराब), फतेहाबाद 309 और गुरुग्राम 301 पर रहा. पलवल का AQI सबसे अच्छा 82 (संतोषजनक) दर्ज किया गया. जिंद का AQI 273 (बहुत खराब) रहा. वहीं दिल्ली में 1 से 15 नवंबर का समय इस साल का सबसे जहरीला माना जाता है, लेकिन इस बार तीन साल में सबसे कम औसत AQI 349 दर्ज किया गया, जो पिछले साल 367 और 2023 में 376 से थोड़ा कम है. बावजूद इसके, राजधानी की हवा अभी भी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है.
दिल्ली में स्थिति बहुत गंभीर
CPCB के डेटा के अनुसार इस पखवाड़े में दिल्ली में तीन दिन ‘गंभीर’, दस दिन ‘बहुत खराब’ और दो दिन ‘खराब’ दर्ज किए गए. पिछले साल इसी अवधि में दो गंभीर और 13 बहुत खराब दिन थे. CPCB की एयर लैब के पूर्व प्रमुख दीपंकर साहा ने कहा कि अगर हवा फिर से तेज हुई, तो गंभीर दिनों की बजाय अधिकतर दिन बहुत खराब या खराब रह सकते हैं.