Today Weather: देश भर में मौसम अब तेजी से करवट बदल रहा है. जहां उत्तर भारत में ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपा दिया है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश की संभावना ने मौसम को एकदम अलग बना दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बारिश का दौर देखने को मिलेगा. दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गया है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 423 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर स्तर माना जाता है. इस वजह से सरकार ने GRAP-III चरण के तहत कई सख्त उपाय लागू कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10°C तक गिरने की संभावना है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान करीब 27°C रहेगा. सुबह और रात में चलने वाली 15 से 20 किमी प्रति घंटे की उत्तरी हवाएं अब सर्दी का अहसास और गहरा देंगी. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
उत्तर प्रदेश और बिहार
उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया है. लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास दर्ज किया गया है. गांवों में सुबह-सुबह कोहरे की मोटी चादर छाई रहती है. 20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं गलन बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, और घना कोहरा बढ़ने की संभावना है. बिहार में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. पटना, गया और भागलपुर में न्यूनतम तापमान 11°C के आसपास पहुंच गया है. वहीं, प्रदूषण का स्तर यहां भी बढ़ रहा है, खासकर शहरी इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है.
जम्मू-कश्मीर
कश्मीर घाटी में मौसम का नजारा बेहद मनमोहक हो गया है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में हाल की बर्फबारी ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है. हालांकि, तापमान 0°C से नीचे पहुंचने के कारण लोगों को दिक्कतें भी झेलनी पड़ रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 10 दिनों तक कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा, जिससे मौसम साफ रहेगा.सुबह और शाम के समय बर्फीली हवाएं और कोहरा बना रहेगा, लेकिन दिन में हल्की धूप राहत दे सकती है.
उत्तराखंड
देहरादून, टिहरी, मुक्तेश्वर और उधम सिंह नगर में दिन साफ हैं, लेकिन रातें बेहद ठंडी हो गई हैं. देहरादून में न्यूनतम तापमान 11.8°C, जबकि मुक्तेश्वर में 5.8°C दर्ज किया गया है. पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से फसल प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा, हालांकि दिन और रात के तापमान में और अंतर बढ़ेगा.
राजस्थान
राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी जिलों में सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. सीकर, चूरू, नागौर और दौसा में न्यूनतम तापमान 7°C के आसपास पहुंच गया है. फतेहपुर सबसे ठंडा रहा जहां तापमान 6.9°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सीकर और टोंक जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वहीं बाड़मेर में तापमान अभी भी 32°C तक पहुंच रहा है, जिससे राज्य के पश्चिमी हिस्से में दिन के समय गर्माहट बनी हुई है.
दक्षिण भारत
जहां उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्य बारिश से तरबतर हैं. तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और ओडिशा में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण इन राज्यों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं. चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश रबी सीजन की फसलों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है.