किसानों को बर्बाद करने की साजिश नाकाम, एमपी में नकली खाद फैक्ट्री पकड़ी, यूपी में 1200 बोरी जब्त

Fake Fertilizer Racket Busted: जालसाजों के नकली खाद के जाल को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पकड़ा है. कई सौ बोरियों में भरी नकली खाद जब्त की गई है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी अवैध तरीके से किसानों को बेची जा रहीं खाद की बोरियां जब्त की गई हैं. कई आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 7 Nov, 2025 | 12:11 PM

Fake Agri Product Supply: रबी फसलों के लिए किसानों को खाद बेहद जरूरत है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में किसानों को खाद के लिए लंबी लंबी कतारें लगाते देखा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर खाद आपूर्ति दिक्कतों का लाभ उठाकर ठग नकली खाद किसानों को खपा रहे हैं. दोनों प्रदेश में चल रहे उर्वरक और बीज जांच अभियान के तहत बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाई जा रही फैक्ट्री का भंड़ाफोड यूपी में किया गया है. जबकि, मध्य प्रदेश में कालाबाजारी कर अवैध तरीके से बेची जा रही 1200 बोरी डीएपी पकड़ी गई है.

कन्नौज में नकली खाद के जाल का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सतौरा गांव में किसानों को आर्थिक हानि और फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले बड़े नकली खाद के जाल का खुलासा हुआ है. जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता ने कहा कि सूचना मिली कि एक दुकान पर नकली खाद से भरे दो लोडर खड़े हैं. तुरंत अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और छापेमारी की. इस दौरान लगभग 60 बोरी नकली खाद और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला पोटास नमक गेरू बरामद किया गया.

4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कृषि अधिकारी ने खाद को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया और गोदाम को सील कर दिया. जांच में पता चला कि नकली खाद की बोरियों पर किसी कंपनी का सही लेबल या वैध विक्रेता का नाम नहीं था. पुलिस ने लोडर चालकों मुकेश कुमार, सचिन, राकेश कुमार और आशीष कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नकली खाद का यह जाल कितनी दूर तक फैला हुआ है.

सहारनपुर में पकड़ी गई नकली पोटाश

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने इससे पहले 28 अक्तूबर को नकली खाद से भरे सराहनपुर से अलीगढ़ जा रहे इससे पहले 28 अक्तूबर को एक ट्रक को खुर्जा में जिला कृषि अधिकारी की टीम ने पकड़ लिया था. सहारनपुर के जिला कृषि अधिकारी के अनुसार उन्हें नकली खाद की सप्लाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच टीम लगाई गई. एक ट्रक की जांच में 250 बोरी नकली पोटाश भरा हुआ पाया गया. इस नकली खाद को अलीगढ़ ले जाया जा रहा था. ट्रक और नकली उर्वरक को पुलिस के सुपुर्द कर FIR दर्ज कराई गई है.

fake-potash-seized-in-Saharanpur uttar-pradesh

सहारनपुर में नकली खाद से लदा ट्रक पकड़ा गया.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 1200 बोरी खाद जब्त

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खाद की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने कड़ी कार्रवाई की है. कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ बडौदी इंडस्ट्रियल एरिया शिवपुरी स्थित एक गोदाम पर बड़ी कार्यवाही करते हुए डीएपी खाद के 1200 कट्टे जब्त किए. उपसंचालक कृषि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम को जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि किसानों को बिना अनुमति एवं अनुचित तरीके से डीएपी खाद की बिक्री की जा रही थी. औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था. खाद के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस प्रकरण में संबंधित के विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Nov, 2025 | 12:07 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?