आम का अजूबा पेड़ जो साल में तीन बार देता है फल, 20 दिन बाद शुरू होगी तोड़ाई

बेतिया में किसानों ने ‘सदाबहार कुसुम’ आम की खेती शुरू की है, जो साल के 12 महीने फल देती है. ऑफ-सीजन में भी आम लगते हैं और बाजार में 200 रुपए प्रति किलो तक मिल सकते हैं. इजरायली तकनीक से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है और एकड़ में ज्यादा पेड़ लगाए जा सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 7 Nov, 2025 | 03:14 PM

Mango cultivation: लोगों को लगता है कि आम के पेड़ पर केवल गर्मियों में ही फल आते हैं. लेकिन ऐसी बात नहीं है. आम की कई ऐसी किस्में विकसित हो गई हैं, जिसकी खेती करने पर आप सर्दी के मौसम में भी आम का लुत्फ उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इन किस्मों की खेती पर किसानों को कम लागत में ही अच्छी कमाई होगी. इसके लिए किसानों को ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. जैसे किसान परंपरागत आम की खेती करते हैं, ठीक उसी तरह इन किस्मों की भी खेती की जाती है. फिलहाल, बिहार के बेतिया जिले में सर्दियों में फल देने वाले आम की खेती की जा रही है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बेतिया जिले में जिस खास किस्म के आम की खेती की जा रही है, वो साल के 12 महीने फल देती है. जिला मुख्यालय बेतिया के सुभाष नगर निवासी अयोध्या प्रसाद ने अपने घर के बगीचे में इस सदाबहार आम  के करीब 10 पेड़ लगाए हैं. इन पेड़ों पर सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि बरसात और सर्दियों में भी आम लगते हैं. अगले 15-20 दिनों में इन फलों की तुड़ाई की जा सकती है.

साल में तीन बार फल देती है ये किस्म

करीब 20 सालों से खेती-किसानी और रिसर्च करने वाले बेतिया निवासी रविकांत पांडे का कहना है कि आम की साधारण प्रजातियां साल में एक बार ही फल देती हैं, लेकिन कुछ खास किस्में साल में तीन बार फल देती हैं. बिहार के कुछ जिलों और राजस्थान में इस तरह की बागवानी होती है. अयोध्या प्रसाद ने अपने बगीचे में जो सदाबहार आम लगाया है, उसे ‘सदाबहार कुसुम’ कहा जाता है. इस पेड़ पर नवंबर में भी आम का फलन हुआ है.

बागवानी किसानों के लिए बहुत लाभदायक

कृषक अयोध्या प्रसाद के अनुसार, उन्होंने सदाबहार कुसुम आम के पेड़ करीब दो साल पहले लगाए थे और फिलहाल इनमें फलन जारी है. सामान्य आम के पेड़ पर साल में सिर्फ एक बार ही आम आता है, लेकिन इस खास प्रजाति के पेड़ पर ऑफ-सीजन में भी आम लगते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, ऑफ-सीजन में आम का बाजार भाव 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकता है. इसलिए इस आम की बागवानी किसानों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकती है.

एक एकड़ में करीब 63 आम के पेड़ लगाएं

रविकांत पांडे का कहना है कि परंपरागत तरीके से एक एकड़ में करीब 63 आम के पेड़ लगाए जा सकते हैं. लेकिन इजरायली तकनीक अपनाने पर एक ही एकड़ में लगभग 252 पेड़ लगाए जा सकते हैं. इसमें पौधों के बीच दूरी कम होने की वजह से अधिक पेड़ लगाए जा सकते हैं और उत्पादन बढ़ जाता है.

Published: 7 Nov, 2025 | 03:10 PM

Topics: