सेहत के लिए रामबाण है मौलश्री का पेड़.. आयुर्वेद में खास जगह.. घर में लगाएं होगा अच्छा मुनाफा

मौलश्री का पेड़ सेहत के लिए वरदान है और आयुर्वेद में इसकी विशेष पहचान है. घर या खेत में यह पेड़ लगाने से न केवल वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि लंबे समय तक स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ भी मिलता है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 19 Oct, 2025 | 06:34 PM

Moulshree Plant Benefits: कहते हैं जिस घर में पेड़-पौधे होते हैं वहां की हवा साफ और वातावरण शुद्ध होता है. अगर आपको भी प्रकृति के करीब रहने का शौक है तो आप भी अपने घर में मौलश्री का पेड़ लगा सकते हैं, जिसे अंग्रेजी में Mimusops elengi कहते हैं. खास बात ये है कि ये सदाबहार और खुशबूदार फूलों वाला पेड़ न केवल वातावरण को स्वच्छ और सुगंधित बनाता है, बल्कि इसके फल, फूल, पत्ते और छाल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इसके साथ ही भारत में पुराने समय से ही आयुर्वेद में इस पेड़ को विशेश स्थान मिला है और इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसे बकुल या Spanish Cherry भी कहा जाता है. इस पेड़ को लगाने से आपको अच्छा मुनाफा भी हो सकता है. मौलश्री का पेड़ सेहत, धार्मिक आस्था और आर्थिक तौर पर बेहद ही फायदेमंद माना जाता है.

आयुर्वेद में मौलश्री का महत्व

सेहत के लिहाज से मौलश्री का पौधा बहुत ही फायदेमंद है. आयुर्वेद चिकित्सा में भी इसका पुराने समय से इस्तेमाल होता आ रहा है. आयुर्वेद में मौलश्री की छाल का इस्तेमाल दांत और मसूड़ों की बीमारियों में किया जाता है. इसके फूलों का इस्तेमाल दिल की बीमारी और सिरदर्द को दूर करने के लिए किया जाता है. मौलश्री के फल शरीर के पाचन तंत्र को दुरुस्त करते हैं और पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं. इसके अलावा मौलश्री के पेड़ की छाल का इस्तेमाल खांसी, बुखार और गले की खराश को ठीक करने के लिए किया जाता है.

सेहत के लिए रामबाण है ये पौधा

मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, मौलश्री के पेड़ की छाल का लेप दांत में लगाने से दांत और मसूड़ों की बीमारियों में आराम देता है. साथ ही इसकी पत्तियों का लेप स्किन संबंधी समस्याओं और घावों को भरने में बेहद ही कारगर साबित होता है. इसके फूल और फलों के इस्तेमाल से दिल संबंधी बीमारियां भी दूर होती हैं. लोगों में कब्ज की समसया होना आम बात है ऐसे में मौलश्री के फल का सेवन करने से कब्ज और अपच जैसी बीमारी भी दूर रहती है.

मौलश्री के फायदे और आर्थिक लाभ

मौलश्री का पेड़ छायादार होता है और गर्मियों में प्राकृतिक ठंडक देता है. घर के आंगन या खेत की मेड़ पर लगाने से यह सुंदरता और शांति का अहसास कराता है. बता दें कि, मौलश्री का पेड़ आर्थिक तौर पर भी फायदा करता है. दवा कंपनियों के बीच इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में अगर किसान या बागवानी का शौक रखने वाले लोग मौलश्री का पेड़ लगाते हैं तो आने वाले सालों में उन्हें अच्छा आर्थिक फायदा मिल सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?