Today Weather: उत्तर भारत में दिसंबर की दस्तक के साथ ही ठंड तेजी से अपने रंग दिखाने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 3 दिसंबर से देश के दस राज्यों में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा नीचे गिर सकता है और कई राज्यों में चार से पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रह सकती है. आमतौर पर दिसंबर से फरवरी के बीच चार से छह दिन शीतलहर की स्थिति रहती है, लेकिन इस बार इसका प्रभाव और अधिक तेज माना जा रहा है.
आईएमडी प्रमुख ने बताया कि हवा की दिशा और पश्चिमी विक्षोभ की कमजोरी के कारण तापमान तेजी से गिरेगा और सुबह व देर शाम ठिठुरन में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
दिल्ली: येलो अलर्ट जारी, पारा 7 डिग्री तक जाएगा
राजधानी दिल्ली में ठंड का असर सबसे पहले महसूस होने लगा है. मौसम विभाग ने 3 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए सुबह के समय शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की उम्मीद है, जिससे ठंड और तेज महसूस होगी. 3 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री तक जा सकता है. विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलते समय अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता होगी.
उत्तर प्रदेश: कई जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट
यूपी में तापमान लगातार गिरावट की ओर है. अगले सप्ताह से कई जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की संभावना है. 3 दिसंबर को कानपुर, आगरा, इटावा, मुजफ्फरनगर, टुंडला और बाराबंकी में शीतलहर का विशेष अलर्ट जारी किया गया है. सुबह-शाम कोहरा घना हो सकता है और ठंड की मार आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है. किसानों को भी इस दौरान फसलों की सुरक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी गई है.
बिहार: सीमांचल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू
बिहार के उत्तर-पूर्वी जिलों में 3 दिसंबर से ठंड अपने चरम पर रहने की संभावना है. पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया जिलों में शीतलहर का अलर्ट लागू रहेगा. इन क्षेत्रों में हवा की नमी और तेज ठिठुरन लोगों को खासा परेशान कर सकती है.
राजस्थान: शेखावाटी में भीषण शीतलहर के आसार
राजस्थान के प्रसिद्ध शेखावाटी क्षेत्र सीकर, झुंझुनू और चूरू में तापमान बेहत तेजी से नीचे जा सकता है.3 दिसंबर से यहां भीषण शीतलहर चलने की संभावना है. सुबह और शाम के समय ठंड चरम पर रहेगी और तापमान कई स्थानों पर 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है.
मध्य प्रदेश: कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे
मध्य प्रदेश में भी 3 दिसंबर से ठंड का असर काफी बढ़ने वाला है. भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और आसपास के जिलों में सुबह की हवाएं 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है.
उत्तराखंड और हिमाचल: कई क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में 3 दिसंबर को कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाएगा. नैनीताल, मसूरी, रुद्रप्रयाग जैसे पर्यटक स्थलों में ठंड चरम पर रहेगी. वहीं हिमाचल में शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो सकता है. पर्यटकों को सावधानी से यात्रा करने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.