उत्तराखंड में गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की मांग ने जोर पकड़ लिया है. उत्तराखंड की धामी सरकार को उसके वादे की याद दिलाते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार गन्ने का मूल्य बढ़ाए और बंद चीनी मिलें चालू कराए. इसके साथ ही इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान कराने का निर्देश जारी करे. बता दें कि इस अक्तूबर महीने में पहले हरियाणा सरकार ने और बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के लिए मूल्य बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड सरकार को चिट्ठी लिखकर उसके वादों की याद दिलाई है. राकेश टिकैत ने गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी और बीते वर्षों के भुगतान के संबंध में लिखी चिट्ठी में कहा है कि राज्य के किसान मूल्य बढ़ाने और बकाया भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे और जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन भी दे रहे हैं. लेकिन, सुनवाई नहीं होने से किसानों में नाराजगी है.
राकेश टिकैत ने धामी सरकार को याद दिलाया वादा
किसान नेता ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के किसान लंबे समय से गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर आंदोलन और ज्ञापन के जरिए रोष जता रहे हैं. कल दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को आपके पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सरकार ने गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर दिया है. उत्तराखण्ड में बीते वर्षों पहले हुए आंदोलन में वहां की तत्कालीन सरकार ने किसानों से वादा किया था कि जो भाव उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाएगा उतना ही भाव वह भी अपने किसानों को देंगी
उत्तराखंड सरकार गन्ना मूल्य 450 रुपये करे
अब आप प्रदेश के गन्ना किसान की बढ़ती खेती की लागत खाद, डीजल, मजदूरी, बिजली और सिंचाई खर्चों व सभी परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने और बीते वर्षों का इकबालपुर शुगर मिल पर हरियाणा और उत्तराखण्ड के किसानों का बकाया भुगतान कराने का कार्य करें, ताकि किसान परिवारों को इसका लाभ व राहत मिल सके.

राकेश टिकैत ने धामी सरकार को गन्ना मूल्य बढ़ाने का वादा याद दिलाया.
यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. मूल्य बढ़ोत्तरी के अनुसार अब अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 30 रुपये बढ़कर 400 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. जबकि, सामान्य प्रजाति के लिए 390 रुपये प्रति क्विंटल भाव किया गया है. सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है. इससे पहले 370 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य तय था.
हरियाणा सरकार ने दे रही सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य
हरियाणा सरकार ने 19 अक्टूबर को गन्ना मूल्य बढ़ाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गन्ना मूल्य बढ़ाते हुए अगेती और पिछेती किस्मों का नया रेट जारी कर दिया है. गन्ना की अगेती किस्मों के लिए किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल भाव से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. जबकि, देर से पकने वाली यानी पिछेती गन्ना किस्मों का दाम 393 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 408 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. गन्ना का सर्वाधिक मूल्य 415 रुपये क्विंटल देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है.