Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ने का मूल्य बढ़ा दिया है. 2025-26 का गन्ना पेराई सीजन 1 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसके पहले ही योगी सरकार की ओर से गन्ना किसानों को मूल्य बढ़ोत्तरी का ऐलान करके बड़ी राहत दी गई है. योगी सरकार ने 30 प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश के किसान लंबे समय से गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे. किसानों की इस मांग पर पहले भी चुनावी सत्रों में सरकार ने मूल्य बढ़ाया थी.
गन्ना किसानों को 3000 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान लंबे समय से गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे. किसानों की इस मांग पर पहले भी चुनावी सत्रों में सरकार ने मूल्य वृद्धि की थी. अब फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेराई सीजन 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. सीएम के इस फैसले से राज्य के गन्ना किसानों को लगभग 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
अगेती और पिछैती गन्ना पर कितना रेट बढ़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय के अनुसार अब अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जबकि सामान्य प्रजाति के लिए यह दर 390 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है. सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है. इससे पहले 370 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य तय था.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
यूपी सरकार ने पहले कब कब और कितना गन्ना मूल्य बढ़ाया
इससे पहले पेराई सीजन 2021-22 में विधानसभा चुनाव से पहले गन्ने के दाम में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई थी. उस समय अगेती प्रजाति का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था. वहीं, इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले पेराई सीजन 2023-24 में सरकार ने अगेती प्रजातियों के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की थी. इस वृद्धि के बाद मूल्य बढ़कर 370 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था.
10 दिन पहले हरियाणा सरकार ने भी बढ़ाया गन्ना मूल्य
हरियाणा सरकार ने दीपावली से एक दिन पहले 19 अक्टूबर को गन्ना मूल्य बढ़ाने की घोषणा की है. यहां किसान लंबे समय से मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गन्ना मूल्य बढ़ाते हुए अगेती और पिछेती किस्मों का नया रेट जारी कर दिया है. राज्य सरकार के बयान के अनुसार गन्ना की अगेती किस्मों के लिए किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल भाव से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. जबकि, देर से पकने वाली यानी पिछेती गन्ना किस्मों का दाम 393 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 408 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. गन्ना का सर्वाधिक मूल्य 415 रुपये क्विंटल देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है.