चक्रवात डिटवा की दस्तक से पहले धान खरीदी हुई तेज, अनाज की सुरक्षा के लिए बांटे जा रहे तिरपाल
चक्रवात डिटवा के खतरे के बीच आंध्र प्रदेश सरकार धान और डेयरी किसानों की सुरक्षा के लिए तेज कार्रवाई कर रही है. फसल खरीद बढ़ाई गई है, तिरपाल और हार्वेस्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकार अब तक 9.6 लाख टन धान खरीद चुकी है और भुगतान तुरंत किसानों के खातों में भेजा जा रहा है.
Andhra Pradesh News: चक्रवात डिटवा के आंध्र प्रदेश के करीब पहुंचने पर राज्य सरकार धान और डेयरी किसानों की सुरक्षा के लिए तेजी से काम कर रही है. हाल के खराब मौसम से पहले ही प्रभावित किसानों की मदद के लिए सिविल सप्लाई और कृषि विभाग तेजी से फसल खरीद और सुरक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं. सिविल सप्लाई मंत्री नडेंडला मनोहर ने मंगलवार को कहा कि धान किसानों का किसी भी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए खरीद प्रक्रिया और तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि चक्रवात डिटवा की वजह से एक भी किसान को नुकसान न हो. सभी खरीद केंद्र बिना रुकावट काम कर रहे हैं.
कई किसान खासकर डेयरी किसान अब भी अक्टूबर के अंत में आए चक्रवात मोंथा से उबर नहीं पाए हैं. वे जैसे-तैसे अपनी खरीफ फसल काटकर बेचने की तैयारी कर ही रहे थे कि नए चक्रवात की चेतावनी ने उनकी चिंता फिर बढ़ा दी है. IMD ने चेतावनी दी है कि चित्तूर, नेल्लोर, प्रकाशम और कुरनूल जिले चक्रवात डिटवा का सबसे ज्यादा असर झेल सकते हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में डर और बढ़ गया है. कृषि मंत्री के. अच्चननायडु ने कहा कि बारिश से कटे हुए धान को बचाने के लिए आपात कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं.
करीब 9.6 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
मंडल और जिला स्तर पर किसानों को तिरपाल और सुरक्षा शीटें बांटी जा रही हैं. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहें और फसल को बचाने के लिए हर संभव मदद दें. जोखिम वाले जिलों में अतिरिक्त हार्वेस्टर भी भेजे जा रहे हैं ताकि खड़ी फसल जल्दी काटकर सुरक्षित जगह पहुंचाई जा सके. खरीद प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए सिविल सप्लाईज डायरेक्टर एस. दिल्ली राव ने कहा कि सरकार अब तक करीब 9.6 लाख मीट्रिक टन धान खरीद चुकी है. चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को खास राहत देते हुए भुगतान खरीद के छह घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें तुरंत आर्थिक सुरक्षा मिल सके. चक्रवात डिटवा के तेज होने की उम्मीद के बीच सरकार की यह तेज प्रतिक्रिया चिंतित किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है.
चेन्नई एयरपोर्ट ने आज के लिए 47 उड़ानें रद्द कर दीं
वहीं, IMD ने तमिलनाडु के कई जिलों जैसे चेन्नई, कड्डलोर, विलुपुरम और कांचीपुरम में रविवार सुबह 7 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि चक्रवात Ditwah भारी बारिश के बीच तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है. चेन्नई एयरपोर्ट ने आज के लिए 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि अगर चक्रवात और तेज हुआ, तो और उड़ानें रद्द की जा सकती हैं. आज यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ान का ताज़ा समय पता कर लें और उसी अनुसार अपनी योजना बनाएं