देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कई इलाकों में आंधी, बिजली, तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीटवेव और उमस भरे मौसम की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विभाग ने 12 से 17 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें भारी बारिश से लेकर तेज हवाओं और तापमान बढ़ने तक की विस्तृत जानकारी दी गई है.
उत्तर भारत: गरज-चमक के साथ तेज हवाएं
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने और 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
पश्चिम भारत: महाराष्ट्र-गुजरात में आंधी और बारिश
मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और गुजरात में 12 से 15 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. यह मौसम किसानों और आम लोगों के लिए थोड़ी राहत जरूर ला सकता है, लेकिन तेज हवाएं नुकसान भी पहुंचा सकती हैं.
पूर्व और मध्य भारत: आंधी, तेज हवाएं और बारिश
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर हवाओं की गति 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. 13-14 मई को उप-हिमालयी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है.
दक्षिण भारत: तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना
तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पुडुचेरी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 14 और 15 मई को कुछ इलाकों में हवाओं की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. तटीय इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर भारत: भारी बारिश का दौर जारी रहेगा
अगले 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में लगातार बारिश का अनुमान है. 13 मई को मेघालय में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. इन इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
तापमान और लू की चेतावनी
उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात, मध्य भारत और झारखंड में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. 12 से 17 मई के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश में गर्म और उमसभरे मौसम की चेतावनी जारी की गई है. कुछ स्थानों पर हीटवेव भी दर्ज हो सकती है.
दिल्ली-NCR का हाल
दिल्ली में 12 और 13 मई को हल्के बादल छाए रहेंगे, हवाएं 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है और उमस बनी रहेगी. मौसम हल्का अस्थिर रहेगा, जिससे गर्मी के बीच थोड़ी राहत मिल सकती है.