अब लाइव

झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात की आशंका

Agriculture News Live Updates Today 8th July 2025 tuesday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों के हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में तेज हवा चलेगी, जिसकी रफ्तार 45-55 किमी/घंटा होगी. वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त का लाभार्थी किसानों को इंतजार है, जल्द ही राशि जारी होने वाली है.

नोएडा | Updated On: 8 Jul, 2025 | 02:32 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    जबलपुर में 11 केंद्रों पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द खरीदी होगी, 18 हजार किसान बेचेंगे फसल

    मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये ग्यारह गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों पर किया जायेगा. इनमें जबलपुर, पनागर और कुंडम तहसील में एक-एक तथा पाटन, शहपुरा, सिहोरा एवं मझौली तहसील में दो-दो के खरीदी केंद्र स्थापित किये जायेंगे. इन गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों का चयन आज कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में लॉटरी से किया गया.

    उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये खरीदी केंद्रों का चयन शासन द्वारा घोषित उपार्जन नीति के अनुसार किया गया है, जिसके तहत तहसीलवार किसान पंजीयन के आधार पर दो हजार किसानों पर एक खरीदी केन्द्र की स्थापना की जा रही है. किसान पंजीयन के आधार पर तहसील जबलपुर, पनागर एवं कुंडम में एक-एक तथा पाटन, शहपुरा, सिहोरा एवं मझौली में दो-दो गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं.

    उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि जिले में 19 जून से 5 जुलाई तक चली पंजीयन की प्रक्रिया में कुल 18 हजार 512 किसानों ने मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये अपना पंजीयन कराया है. उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन में पूर्व की भांति स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    परंपरागत खेती की जगह किसानों को अधिक आय वाली फसलों के लिए प्रेरित करें: कृषि उत्पादन आयुक्त

    मध्य प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल ने ग्वालियर में कहा है कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए परंपरागत कृषि को हाई वेल्यू क्रोप(अधिक आय वाली फसल) में शिफ्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों को इस प्रकार की फसलें अपनाने के लिए प्रेरित करें. वर्णवाल शुक्रवार को ग्वालियर में आयोजित हुई संभागीय समीक्षा बैठक में रबी वर्ष 2024-25 में हुए उत्पादन एवं खरीफ कार्यक्रम 2025 की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने दो चरणों में यह समीक्षा की.

    पहले चरण में कृषि , उद्यानिकी व सहकारिता और दोपहर बाद हुए दूसरे चरण में पशु पालन व डेयरी एवं मत्स्य उत्पादन की समीक्षा की. उन्होंने जोर देकर कहा कि पशु पालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन को आय का अतिरिक्त जरिया न समझे. इसे पूर्ण आर्थिक गतिविधि के रूप में लें, जिससे किसानों की आय में बड़ा इजाफा हो. ग्वालियर एवं चंबल संभाग की यह समीक्षा बैठक बाल भवन के सभागार में आयोजित हुई.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    करंट लगने से पैंथर की मौत, जबड़े में दबा बंदर की जान भी गई

    मध्य प्रदेश के सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर के नीम चौकी इलाके में बिजली का करंट लगने से एक पैंथर की मौत हो गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग की राजबाग नाका वन चौकी पहुंचाया गया. जहां रणथंभौर के पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम द्वारा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया गया और पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का दाह संस्कार कर दिया गया.

    जानकारी के मुताबिक एक मादा पैंथर आज अल सुबह एक बंदर को अपना शिकार बनाने के चक्कर में बंदर का पीछा करते हुवे रणथंभौर के जंगलों से निकलकर शहर के नीम चौकी इलाके में आ गई. इस दौरान मादा पैंथर बंदर का पीछा करते हुवे नीम चौकी स्थित बाबू खां के मकान की छत पर पहुंच गई, जहां पैंथर ने बंदर को अपने मुंह में जकड़ लिया, लेकिन तभी मादा पैंथर मकान की छत से गुजर रही 11 केवी बिजली लाईन की चपेट में आ गई और बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जिस वक्त मादा पैंथर को बिजली का करंट लगा उस वक्त बंदर पैंथर के मुंह की पकड़ में था, ऐसे में पैंथर और पैंथर के मुंह मे जकड़ा बंदर दोनों ही बिजली के करंट से झुलस गए और दोनों की ही मौत हो गई. पैंथर की मौत के बाद भी मृत बंदर पैंथर के मुंह में उसके दांतो में ही फसा रहा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात की आशंका

    झारखंड के कई इलाकों में कई दिनों बाद एक साथ बारिश और धूप दिखी, राज्य के दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में आज कई दिनों के बाद एक साथ बारिश और धूप भी दिखी. कई दिनों से जारी बारिश के बाद आज धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि धूप और बारिश की आंख मिचौली भी जारी है. इधर रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने रांची समेत राज्य के 10 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज तो कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील पहुंचे; राष्ट्रपति लूला से वार्ता करेंगे, महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर ब्रासीलिया पहुंच गए हैं. ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेरो फिल्हो ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वे 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 02:10 PM (IST)

    उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के शेष जिलों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7500 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

    अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 7,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार सुबह यहां से रवाना हुआ. 38 दिवसीय तीर्थयात्रा 3 जुलाई को घाटी से दो मार्गों - अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग - के जरिए शुरू हुई थी. यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से 94,000 से अधिक तीर्थयात्री मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 01:40 PM (IST)

    गुना को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन की बड़ी पहल

    मध्य प्रदेश के गुना जिले के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को बाल भिक्षा-वृत्ति रोकथाम हेतु जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर पालिका कार्यालय पर संपन्न हुई. रैली के समापन पर डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री ने बताया कि बाल अधिनियम 1960 की धारा 42 के अनुसार किसी बच्चे से भीख मंगवाना कानूनन अपराध है, जिसके लिए 7 से 10 वर्ष तक की सजा या ₹5 लाख तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं. सहायक संचालक दिनेश कुमार चंदेल ने बताया कि 20 जुलाई तक स्कूलों और चिन्हित स्थलों पर जागरूकता गतिविधियाँ चलेंगी. यदि कोई भी व्यक्ति बाल भिक्षा-वृत्ति या बच्चों से जुड़ी समस्याएं देखता है, तो वह तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देकर प्रशासन की मदद कर सकता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    मातृ सुरक्षा की दिशा में मजबूत कदम: पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान

    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव पूर्व जांच की जाती है. गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क दी जा रही हैं. अब बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र डिस्चार्ज से पूर्व प्राप्त करना भी सभी का अधिकार बन गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    जहां जहां हम हाथ रख रहे हैं वहां दिल्ली की पिछली सरकारों के भ्रष्टाचारों का जिन्न निकल रहा है- मनोज तिवारी

    दिल्ली: विधवा पेंशन योजना में AAP पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "जहां जहां हम हाथ रख रहे हैं वहां वहां दिल्ली की पिछली सरकारों के भ्रष्टाचारों का जिन्न निकल रहा है. ये भाजपा के कहने से नहीं जांच समितियों के आधार पर पता चलेगा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल खेला है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 Jul 2025 12:55 PM (IST)

    सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों से फीस वसूलने के खिलाफ श्रेष्ठ स्कूलों को चेतावनी दी

    केंद्र ने अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए अपनी प्रमुख श्रेष्ठ योजना में भाग लेने वाले स्कूलों को दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए प्रवेश, वर्दी, किताबें और अन्य खर्चों के लिए शुल्क वसूलने के खिलाफ चेतावनी दी है. स्कूलों द्वारा सुरक्षा जमा, पिकनिक शुल्क, चिकित्सा लागत, किताबें, वर्दी और स्टेशनरी जैसे विभिन्न मदों के तहत पैसे मांगने की कई रिपोर्टों के बाद यह चेतावनी जारी की गई.

    7 जुलाई को एक आधिकारिक संचार में, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने सभी भाग लेने वाले आवासीय स्कूलों को याद दिलाया कि श्रेष्ठ (लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा की योजना) कार्यक्रम के तहत, कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले एससी छात्रों से कोई शुल्क या अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाना है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 12:33 PM (IST)

    आमानाला बायपास पर तेज बहाव में बहे तीन युवक, दो सुरक्षित, एक की तलाश जारी

    मध्य प्रदेश के मंडला जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच बड़ा हादसा सामने आया है. आमानाला बायपास पर तेज बहाव में तीन युवक बाइक सहित बह गए. इनमें से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि कटनी निवासी राकेश सिंह धुर्वे अब भी लापता है. घटना सोमवार देर शाम की है जब युवक बाइक से पटपरा की ओर से मंडला लौट रहे थे. पुल पर पानी का तेज बहाव देखकर वे बाइक को पैदल पार कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक तेज धारा में बह गए. SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. प्रशासन ने बारिश के दौरान बहते पानी से दूरी बनाए रखने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 12:15 PM (IST)

    सराज में लापता लोगों की तलाश जारी, अब तक 80 की मौत, 227 सड़कें बंद

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में बादल फटने के बाद से राहत और बचाव अभियान लगातार नौवें दिन भी जारी है. एनडीआरएफ की टीमें ड्रोन की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं. अब तक इस मानसून सीजन में प्रदेश में 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सराज के जंजैहली और आसपास के गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही है. इस बीच प्रदेश में 227 सड़कें अब भी बंद हैं और 174 जल आपूर्ति योजनाएं ठप पड़ी हैं. मंडी, सिरमौर और कुल्लू जैसे जिलों में हालात गंभीर हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    जलस्तर बढ़ने से सेल्फी पॉइंट पर फंसे 5 युवक-युवतियां, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

    छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देवपहरी जलप्रपात सोमवार शाम उस वक्त हादसे का गवाह बन गया, जब अचानक जलस्तर बढ़ने से तीन लड़कियां और दो लड़के पानी के बीच फंस गए. सभी सेल्फी लेने के लिए जलप्रपात के भीतर बने एक पॉइंट पर गए थे, लेकिन लौटने से पहले ही पानी का बहाव तेज हो गया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लेमरू थाना पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस ने बताया कि इस जगह पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके लोग चेतावनी बोर्ड और डेंजर जोन की अनदेखी कर रहे हैं. प्रशासन ने दोबारा अपील की है कि जलप्रपात जैसे क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और लापरवाही न करें.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    संजय टाइगर रिजर्व में भालू का कहर, तीन ग्रामीणों की मौत

    मध्य प्रदेश के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. भैंस चराने जंगल गए ग्रामीणों पर एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दहशत के इस मंजर में ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए लाठी-डंडों से भालू का सामना किया और उसे मार गिराया. घायल ग्रामीणों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है. वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 11:31 AM (IST)

    राजस्थान में झमाझम बारिश, 64 बांध फुल, कई और खतरे के करीब

    राजस्थान में मानसून ने अब ज़ोर पकड़ लिया है. खासकर पूर्वी हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने कोटा संभाग के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 9 जुलाई को कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश से जहां एक ओर खेत-खलिहान लहलहा उठे हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे-बड़े बांध भी तेजी से भरने लगे हैं. अब तक 64 छोटे बांध पूरी तरह भर चुके हैं और बीसलपुर का जल स्तर भी 313.87 मीटर तक पहुंच गया है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    चमोली में बादल फटने से हड़कंप, मुख गांव की ओर रवाना हुई SDRF टीम, कई जिलों में भूस्खलन

    उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदप्रयाग घाट के पास स्थित मुख गांव में मंगलवार सुबह बादल फटने की घटना सामने आई है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, जबकि स्थानीय प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते भूस्खलन और भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए 12 जिलों में भारी बारिश से जलभराव और आपदा के हालात की संभावना जताई है. प्रदेश में अब तक 74 सड़कें मलबा आने से बंद हो चुकी हैं, जिसमें ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 11:02 AM (IST)

    हिमाचल में छोटे सोलर कोल्ड स्टोर पर सरकार देगी 50 फीसदी सब्सिडी

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों और बागवानों को राहत देते हुए छोटे सोलर कोल्ड स्टोरेज यूनिट पर 50 फीसदी सब्सिडी देने की घोषणा की है. इसके तहत किसान 500 कार्टन भंडारण क्षमता वाले कोल्ड स्टोर 20 लाख रुपये की लागत से बना सकेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार देगी. यह कोल्ड स्टोर पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होंगे और 48 घंटे का बैकअप देंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) के साथ समझौता किया है. योजना का उद्देश्य किसानों को भंडारण की आधुनिक सुविधा देना, फसलों की बर्बादी रोकना और उनकी आय में बढ़ोतरी करना है. साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा के पांचवें दिन श्रद्धा का सैलाब, 92 हजार से ज्यादा भक्त कर चुके दर्शन

    अमरनाथ यात्रा में भक्तों की आस्था का ज्वार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. यात्रा के पांचवें दिन तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों की संख्या 92,984 को पार कर गई है. सोमवार को अकेले 23,500 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए. सुबह तड़के दोनों आधार शिविरों बालटाल और चंदनवाड़ी से जय शिव शंकर के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    दमोह में जुड़ी नदी उफान पर, तीन जिलों का संपर्क टूटा, कॉलोनियों में घुसा पानी

    दमोह जिले में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. मंगलवार सुबह जुड़ी नदी उफान पर आ गई और पुल पर पांच फीट तक पानी बहने लगा, जिससे दमोह-छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. शहर की कई कॉलोनियों में रात 1:30 बजे के बाद मूसलाधार बारिश के चलते पानी भर गया.

    सुभाष कॉलोनी और आम चोपरा गांव में तो हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को रातभर जागकर घर की चीजें बचानी पड़ीं. कई घरों में तीन फीट तक पानी घुस गया. प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन लोगों में नाराज़गी भी है क्योंकि नगर पालिका ने समय पर नालों की सफाई नहीं की. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं और लोग घंटों से फंसे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    वाराणसी में गंगा का बढ़ता जलस्तर बना चिंता का कारण, कई प्रमुख घाट जलमग्न

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस कारण शहर के प्रसिद्ध घाटों पर पानी चढ़ गया है और कई स्थानों पर आरती और स्नान की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. प्रशासन अलर्ट मोड पर है और तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे गंगा किनारे जाने से फिलहाल बचें.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    हिमाचल में 13 जुलाई तक मौसम रहेगा साफ, लेकिन कई सड़कें और ट्रांसफार्मर अब भी ठप

    हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत है और 13 जुलाई तक मौसम ज्यादातर साफ रहने की संभावना है. हालांकि ऊना, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच राज्य में अब भी 235 सड़कें, 163 बिजली ट्रांसफार्मर और 174 पेयजल योजनाएं ठप हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से घंटों जाम, कई गांवों की सड़कें अब भी बंद

    उत्तराखंड में लगातार बारिश से जनजीवन पर असर जारी है. बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा में भारी भूस्खलन के कारण सोमवार को तीन घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा. करीब 40 वाहनों को लंगासू में रोकना पड़ा. एनएचआईडीसीएल की टीम ने मलबा हटाकर आवाजाही बहाल की, लेकिन खतरा बना हुआ है. वहीं, सिवाई में गदेरा उफान पर आ गया और रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली अस्थायी सड़क बह गई. उधर, हिमनी-बलाण मार्ग छठे दिन भी नहीं खुला, जिससे दर्जनों गांवों की आवाजाही बंद है. ग्रामीण मलबा हटाकर जल्द रास्ते खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन लगातार बारिश हालात मुश्किल बना रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    घास लेने गई महिला की खाई में गिरकर मौत, DDRF टीम ने गहरी खाई से निकाला शव

    उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. गड़सीर गांव की 36 वर्षीय महिला कृष्णा देवी जंगल में घास लेने गई थी, जहां पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही DDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला. राजस्व पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल भेजा गया है. गांव में इस हादसे से मातम पसरा है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    अब दिल्ली में बिना खर्च के लगेगा सोलर प्लांट, सीएम रेखा ने लॉन्च की ‘स्टेट टॉप-अप योजना’

    अब राजधानी में बिजली और भी सस्ती होने वाली है, वो भी बिना एक पैसा खर्च किए. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘स्टेट टॉप-अप योजना’ की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत अब लोग सिर्फ अपनी छत देकर सौर ऊर्जा का फायदा उठा सकेंगे. इस योजना में उपभोक्ताओं को न तो कोई एडवांस पेमेंट करना होगा और न ही कोई पूंजी निवेश. बिजली वितरण कंपनियां खुद सोलर पैनल लगवाएंगी और लोग केवल इस्तेमाल की गई बिजली का ही भुगतान करेंगे. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले 3 वर्षों में 2.3 लाख घरों की छतों को बिजलीघर में बदला जाए.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    हिमाचल में मानसून का कहर जारी: 19 जगह बादल फटे, 16 बार भूस्खलन, 52 की मौत

    हिमाचल प्रदेश में मॉनसून इस बार आफत बनकर बरस रहा है. 20 जून से अब तक राज्य में 19 बार बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं और 16 बार भूस्खलन हुआ है. इन हादसों में अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है. मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां राहत और बचाव कार्य लगातार चल रहा है. गोहर, थुनाग और करसोग उपखंडों में पिछले हफ्ते लापता हुए 28 लोगों की तलाश के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें टूट गई हैं और गांवों का संपर्क बाकी दुनिया से कट गया है. प्रशासन लगातार अलर्ट पर है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    राजस्थान के पूर्वी जिलों में तेज बारिश, पश्चिमी हिस्सों में उमस बनी रहेगी

    जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर जैसे इलाकों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश के आसार हैं, जबकि पश्चिमी हिस्सों में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश कम होगी. दिनभर हल्की हवा और ठंडी फुहारों से मौसम सुहावना रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर, कुछ इलाकों में जलभराव

    छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग जैसे जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. कुछ गांवों में पानी घरों में घुस गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में आज लगातार मूसलाधार बारिश, कई रास्ते बंद, लैंडस्लाइड की आशंका

    हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू में लगातार तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, यात्रा पर होगा असर

    उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. सोमवार को बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से आवागमन बाधित हुआ. आज भी बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर असर पड़ सकता है. लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    मुंबई-पुणे समेत कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट, लोकल ट्रेनों पर असर

    मुंबई, पुणे, ठाणे और कोल्हापुर में भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई घाट क्षेत्रों और कोकण इलाके में अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके चलते लोकल ट्रेन सेवाओं और हवाई उड़ानों में देरी की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    मेरठ, बांदा समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

    यूपी के मेरठ, बांदा, प्रयागराज, गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को कई जगह झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन अब धीरे-धीरे मानसून की रफ्तार कम होती दिख रही है. आने वाले दिनों में बारिश कम हो सकती है, लेकिन उमस और गर्मी बढ़ेगी.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    बिहार में बारिश का इंतजार अभी बाकी, जल्द सुधर सकते हैं हालात

    बिहार में मानसून की चाल सुस्त बनी हुई है और बारिश का लोगों को इंतजार है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अभी दो-तीन दिन तक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार कम ही रहेगी. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव का असर फिलहाल झारखंड और ओडिशा में दिख रहा है, जहां अच्छी बारिश हो रही है. लेकिन आने वाले दिनों में जैसे-जैसे यह सिस्टम उत्तर की ओर बढ़ेगा, बिहार में भी बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    यूपी में बारिश पर लग सकता है ब्रेक! मेरठ से बांदा तक कई जिलों में आज भी बरसेंगे बदरा

    उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर मानसूनी बारिश ने गर्मी से राहत दी, वहीं अब धीरे-धीरे बारिश थमती दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई के बाद बारिश का दायरा सीमित होने लगेगा और 11 जुलाई के बाद भारी बारिश का सिलसिला थम सकता है. हालांकि, आज यानी 8 जुलाई को मेरठ, बांदा, झांसी, शाहजहांपुर और ललितपुर जैसे जिलों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. कई शहरों में बिजली चमकने और तेज हवाओं की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उमस भरी गर्मी लौटने के आसार भी जताए जा रहे हैं, जिससे मौसम फिर से परेशान कर सकता है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 8 Jul, 2025 | 06:52 AM