भारी बारिश से धान की फसल को नुकसान, 5000 हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में जलभराव
ओडिशा के कोरापुट जिले में लगातार बारिश से खरीफ की खेती ठप हो गई है. 5,000 हेक्टेयर से ज्यादा खेत डूब गए हैं और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. कई इलाकों में जलभराव और मकानों को नुकसान पहुंचा है.
Crop ruined in Odisha: पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ओडिशा के कोरापुट जिले में खरीफ की खेती को पूरी तरह ठप कर दिया है. खासकर जयपुर उपमंडल में 5,000 हेक्टेयर से ज्यादा धान के खेत पानी में डूब गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिले में जून के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई बारिश सोमवार शाम तक जारी रही, जिससे खेती का काम प्रभावित हो रहा है. वहीं, किसानों का कहना है कि यदि खेतों में हफ्ते भर यूं ही जलभराव रहा, तो फसल चौपट हो जाएगी.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के कारण जयपुर, कुंदरा, बोरीगुम्मा और कोटपद ब्लॉकों में खेत जलमग्न हो गए. सिर्फ कोटपद ब्लॉक में ही सदारंगा, गुआली, गिरला, गुमंडी, धामनहांडी और चांदिली जैसे पंचायतों में खेती पूरी तरह प्रभावित हुई है. सैकड़ों एकड़ जमीन पानी में डूबी हुई है. कोटपद कृषक समाज के नेता सुकरिया प्रधान ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है. हमारे खेत पूरी तरह डूब गए हैं. हम कुछ नहीं कर पा रहे, यहां तक कि खरीफ की बुवाई भी नहीं कर सके. पिछले 10 सालों में इतनी तेज और लगातार बारिश हमने नहीं देखी थी.
जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
कोरापुट जिले में इंद्रावती और कोलाब नदियों का जलस्तर कई इलाकों में खतरे के निशान तक पहुंच गया है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. खासकर कोटपद, जयपुर और बोरीगुम्मा क्षेत्रों में हालात चिंताजनक हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों के ब्लॉक और राजस्व अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है और लोगों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू कर दी है. लगातार बारिश के कारण दसमंतपुर, लक्ष्मीपुर, नंदापुर, लामतापुट, पोटांगी, सेमिलीगुड़ा, बोईपारिगुड़ा, कुंदरा और बोरीगुम्मा जैसे दूरदराज के इलाकों में करीब 200 कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है.
नुकसान का सही आंकलन करने में दिक्कत
ब्लॉक अधिकारियों के लिए लगातार हो रही बारिश के चलते नुकसान का सही आंकलन करना मुश्किल हो गया है. जिला आपातकालीन कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि सभी ब्लॉकों और नगरपालिकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे फील्ड से जानकारी मिलते ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर जमा करें. अभी तक 12 मकानों को नुकसान होने की आधिकारिक सूचना मिली है.
बारिश से 200 से अधिक गांव प्रभावित
बता दें कि पूरे ओडिशा में जोरदार बारिश हो रही है. कल ही खबर सामने आई थी कि भारी बारिश से चार जिलों के 200 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं और फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. ऐसे में बीजेपी सरकार ने सुंदरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा और क्योंझर जिले के कलेक्टरों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि मुआवजा जल्द दिया जा सके.