मानसून में होता है खतरनाक कीटों का हमला, इन घरेलू नुस्खों से करें खुद की सुरक्षा

बारिश के मौसम में घर में आने वाली मक्खियां खाने-पीने के सामान को खराब कर देती हैं. जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मक्खियों को घर से दूर रखने के लिए आप प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि मक्खियों को तेज गंध पसंद नहीं होती है.

नोएडा | Updated On: 8 Jul, 2025 | 05:28 PM

देश में पूरी तरह से मॉनसून की एंट्री हो चुकी है, बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है और चारों ओक हरियाली ही हरियाली देखने को मिल रही है. लेकिन दूसरी ओर बारिश के मौसम में कुछ ऐसे खतरनाक कीट होते हैं जिनका आक्रमण बढ़ जाता है. इन कीटों में मच्छर, छिपकली, तिलचट्टे, पतंगें या मक्खियों जैसे कीट शामिल हैं. वैसे तो इन कीटों को केमिकल कीटनाशकों की मदद से भगाया जा सकता है लेकिन इन केमिकल कीटनाशकों के इस्तेमाल से वातावरण और इंसान दोनों को ही नुकसान पहुंचता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खें होते हैं जिनके इस्तेमाल से इन कीटों के आक्रमण से खुद को बचाया जा सकता है और ये पूरी तरह से वातावरण के अनुकूल होते हैं.

नीम के पत्तों का करें इस्तेमाल

मॉनसून में अकसर मच्छरों का आक्रमण बढ़ जाता है. अगर आप भी मच्छरों से परेशान हैं तो नीम के पत्ते आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी लेकर उसमें नीम के कुछ ताजे पत्ते डालें और उबलने के लिए छोड़ दें. एक बार जब पानी अच्छे से उबल जाए तो उसे ठंड़ा होने के लिए रख दें. आपके पास एक नीम का एक जैविक घोल बन कर तैयार हो जाएगा. इस घोल को स्प्रे विधि से घर के कोनों में छिड़कें, खासकर दरवाजे और खिड़कियों के पास. बता दें कि नीम में मौजूद प्राकृतिक गुण मच्छर भगाने में काफी असरदार होते हैं. लेकिन इस घोल का इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी आप स्प्रे करें तो खाने को हमेशा ढक दें.

लाल मिर्च पॉउडर से भागेगी छिपकली

मॉनसून की नमी में घरों में छिपकलियां नजर आने लगती हैं जो कि घर की दीवार, ट्यूबलाइट्स और रसोई में भी कई जगहों पर दिखती है.बता दें कि छिपकली को बिना किसी केमिकतल कीटनाशक के भगाया जा सकता है. इसके लिए आप एक आसान सा घरेलू उपाय कर सकते हैं. सबसे पहले रसोई में मौजूद लाल मिर्च पाउडर को पानी के साथ मिलाकर एक घोल बना कर स्प्रे बॉटल में भर लें. अब घर में जहां-जहां आपको छिपकली की नजर आए वहां इस घोल का स्प्रे कर दें. बता दें कि, इस घोल की गंध से छिपकली असहज हो जाती है और वे बाहर आने से बचती हैं. बारिश में ठिरकली घर में न आए, इसके लिए बेहद जरूरी है कि किचन को सफ-सुथरा रखा जाए और रसोई को नियमित रूप से साफ करें.

तिलचट्टे से बचाव का तरीका

बारिश के दिनों में घर में तिलचट्टे नजर आने लगते है, इन्हें दूर भगाने के लिए भी आप लाल मिर्च पॉउडर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाल मिर्च पॉउडर स्प्रे का इस्तेमाल तिलचट्टे को भगाने में काफी कारगर साबित होता है. इस स्प्रे का छिड़काव घने और गहरे अंधेरे वाली जगहों पर किया जाता है जहां तिलचट्टे आसानी से छुप जाया करते हैं.

पतंगों को भगाने के लिए डालें नेप्थलीन बॉल्स

पतंगों को भगाने का सबसे आसान और पारंपरिक तरीका है नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करना. नेप्थलीन बॉल्स के इस्तेमाल से पतंगों के संक्रमण को रोका जा सकता है. पतंगों को भगाने के लिए नेफथलीन बॉल्स को अलमारी और खिड़कियों के पास रखें. इसके अलावा आप पतंगों को भगाने के लिए साफ अंडे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि अंडे के छिलकों की गंध से पतंगें स्वभाविक रुप से दूर भागते हैं.

प्याज और लहसुन का करें इस्तेमाल

बारिश के मौसम में घर में आने वाली मक्खियां खाने-पीने के सामान को खराब कर देती हैं. जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मक्खियों को घर से दूर रखने के लिए आप प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि मक्खियों को तेज गंध पसंद नहीं होती है. इसलिए मक्खियों को भगाने के लिए प्याज और लहसुन का इस्तेमाल करना बहुत ही असरदार तरीका होता है. इस नुस्खे को बनाने के लिए प्याज और लहसुन को पानी में उबालकर एक घोल बना लें, फिर ठंडा होने पर इसे स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस घोल को रसोई और दूसरी जगहों पर स्प्रे करें जहां मक्खियां दिखाई देती हैं. अगर आप स्प्रे नहीं बना सकते हैं तो रसोई के कोनें में लहसुन या प्याज की कलियां रखना भी असरदार होगा.

कारगर साबित होंगे ये घरेलू उपाय

कई अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऊपर दिए गए घरेलू उपायों के इस्तेमाल से आप आराम से बारिश के मौसम में अपने घरों में कीटों और पतंगों को आने से रोक पाएंगे.  कीटों और पतंगों का रोकथाम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये कीट और पतंग गंदगी से उड़कर घरों में रसोई में खाने-पीने के सामान पर बैठते हैं. जिसके कारण खाना खराब होता है और खराब खाने से लोगों को  तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि मॉनसून सीजन आते ही पहले ही आप अपने घर और रसोई की साफ-सफाई अच्छे से कर लें.

Published: 8 Jul, 2025 | 06:27 PM

Topics: