किसानों के धरने से नोएडा में कई रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले जानें नया रूट

जिले के सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर और निजी वाहनों के साथ पंचायत और धरना-प्रदर्शन की घोषणा के चलते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है.

नई दिल्ली | Published: 29 May, 2025 | 07:59 AM

गौतमबुद्ध नगर में आज ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. जिले के सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर और निजी वाहनों के साथ पंचायत और धरना-प्रदर्शन की घोषणा के चलते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है. इस कदम का मकसद है कि कलेक्ट्रेट के आसपास और मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम रहे और आम लोगों को अनावश्यक जाम से बचाया जा सके.

किस रूट पर क्या बदलाव?

आपातकालीन वाहनों को मिलेगी छूट

पुलिस ने साफ किया है कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को निर्बाध रूप से पास कराया जाएगा. साथ ही, आम लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें.

पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो. ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर तैनात रहेगी और जरूरत पड़ने पर रूट में और बदलाव किए जा सकते हैं.

Topics: