Gold Rate 1st October: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को सोने की कीमत एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. अमेरिकी सरकार के शटडाउन की आशंका और कमजोर रोजगार आंकड़ों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प यानी गोल्ड की ओर खींचा है. नतीजा यह हुआ कि देशभर में सोने-चांदी की दरों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया.
मुंबई और अन्य शहरों में सोने की दरें
मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,17,450 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,07,660 प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी की दर ₹1,51,100 प्रति किलो तक पहुंच गई. अन्य प्रमुख शहरों में कीमतें इस प्रकार रहीं:
- दिल्ली: 22K – ₹1,07,810 24K – ₹1,17,600
- जयपुर: 22K – ₹1,07,810 24K – ₹1,17,600
- अहमदाबाद: 22K – ₹1,07,710 24K – ₹1,17,500
- पुणे/मुंबई/हैदराबाद/चेन्नई/बेंगलुरु/कोलकाता: 22K – ₹1,07,660 24K – ₹1,17,450
एमसीएक्स पर रफ्तार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दाम 0.33% चढ़कर ₹1,17,650 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 0.99% बढ़कर ₹1,43,558 प्रति किलो रही.
2025 तक 25% और बढ़ोतरी संभव
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मौजूदा लगभग $3,800 प्रति औंस से बढ़कर $4,800 प्रति औंस तक जा सकता है. यानी करीब 26% का इजाफा संभव है.
सितंबर 2025 में अमेरिकी स्पॉट गोल्ड $3,791.11 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. इसी दिन गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में 3 साल का सबसे बड़ा निवेश दर्ज हुआ. यह संकेत है कि आने वाले दिनों में सोने की मांग और दाम दोनों बढ़ सकते हैं.
किन वजहों से बढ़ती हैं सोने की कीमतें?
भारत में सोने की कीमतें कई कारणों से प्रभावित होती हैं:
- अंतरराष्ट्रीय बाजार दरें
- आयात शुल्क और टैक्स
- डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट
- घरेलू मांग, खासकर शादियों और त्योहारों में
भारत में सोना केवल निवेश नहीं, बल्कि संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है. शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी मांग सबसे ज्यादा होती है. यही वजह है कि बाजार की हर हलचल पर आम लोग भी इसकी कीमतों पर नजर बनाए रखते हैं.
त्योहारों के सीजन में सोने की बढ़ती मांग
सोना निवेश के लिए यह समय और भी खास है क्योंकि त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. शादी-ब्याह और पूजा-पाठ के मद्देनजर सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशक और खरीदार अपने पसंदीदा गहनों और सोने के सिक्कों की खरीदारी के लिए तैयार रहें, क्योंकि इस सीजन में सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.