Gold Rate Today: सोना-चांदी हुए सस्ते! बड़ी गिरावट के बाद जानें आपके शहर में आज का ताजा रेट

Gold Rate Today: आज देशभर में सोने और चांदी के दामों में गिरावट जारी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित बड़े शहरों में 24 कैरेट गोल्ड 10 रुपये और पिछले दो दिनों में कुल ₹610 सस्ता हुआ है. चांदी भी ₹100 प्रति किलो टूटी है. ग्लोबल रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का आउटलुक मजबूत बना हुआ है.

नोएडा | Updated On: 3 Dec, 2025 | 12:42 PM

Gold Rate Today: देश में सोने-चांदी के दाम आज फिर फिसल गए हैं. लगातार दो दिनों से कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है, जिससे खरीदारों और निवेशकों दोनों की नज़र बाजार पर टिक गई है. दिल्ली में जहां 24 कैरेट गोल्ड 10 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड भी इतनी ही गिरावट के साथ कमजोर हुआ. पिछले दो दिनों में 24 कैरेट सोना कुल ₹610 और 22 कैरेट सोना ₹560 नीचे आ चुका है.

सोने के साथ-साथ चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई है. एक किलो चांदी आज ₹100 सस्ती हुई है. इससे पहले चांदी में एक दिन की स्थिरता और उससे पहले तेज़ बढ़त देखने को मिली थी.

10 बड़े शहरों में सोने का ताजा भाव

भारत के प्रमुख शहरों में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य इस प्रकार रहा:

शहर 22 कैरेट (10 ग्राम) 24 कैरेट (10 ग्राम)
दिल्ली ₹1,19,190 ₹1,30,010
मुंबई ₹1,19,040 ₹1,29,860
कोलकाता ₹1,19,040 ₹1,29,860
चेन्नई ₹1,20,390 ₹1,31,340
बेंगलुरु ₹1,19,040 ₹1,29,860
हैदराबाद ₹1,19,040 ₹1,29,860
लखनऊ ₹1,19,190 ₹1,30,010
पटना ₹1,19,090 ₹1,29,910
जयपुर ₹1,19,190 ₹1,30,010
अहमदाबाद ₹1,19,090 ₹1,29,910

चांदी फिर घटी, लेकिन अभी भी हाई लेवल पर

चांदी के दामों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.

इससे पहले चांदी लगातार पांच दिन में ₹22,000 तक महंगी हुई थी, यानी निवेशकों के लिए यह समय काफी अस्थिर रहा है.

आगे क्या होगा? सोने की कीमतें बढ़ेंगी या और गिरेंगी?

अभी बाजार में सोने की कीमतें काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रही हैं, जिससे आम लोगों के मन में यही सवाल है कि आगे सोना महंगा होगा या सस्ता. एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोने की कीमतें कई चीजों पर निर्भर करती हैं जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर की मजबूती, ब्याज दरें और देशों के बीच चल रही आर्थिक स्थिति. अगर वैश्विक माहौल अस्थिर रहता है या डॉलर कमजोर होता है, तो सोने की कीमतें फिर से ऊपर जा सकती हैं. वहीं अगर अर्थव्यवस्था स्थिर होती है और ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो सोना कुछ समय के लिए नीचे भी आ सकता है. मतलब साफ है अभी सोने के दाम पूरी तरह बाजार की परिस्थितियों पर टिका है, इसलिए कीमतें कभी भी ऊपर-नीचे हो सकती हैं.

क्या यह खरीदने का सही मौका है?

मौजूदा गिरावट उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन अवसर है जो ज्वेलरी या निवेश के रूप में सोना खरीदने की सोच रहे हैं. चांदी में भी हल्की नरमी दिखाई दी है, हालांकि लंबे समय में इसके भाव फिर बढ़ सकते हैं.

Published: 3 Dec, 2025 | 12:42 PM

Topics: