Gold Rate: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 किलो 4 लाख के पार, सोने ने भी लगाई लंबी छलांग… जानें आज के ताजा रेट

Gold Rate Today: 29 जनवरी को घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम अचानक काफी बढ़ गए. MCX पर सोने की कीमत 1.80 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गई, वहीं चांदी के दामों में भी करीब 19,500 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजारों में मजबूती और लोग सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, इसी वजह से सोना-चांदी महंगे हो रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 29 Jan, 2026 | 10:59 AM

Gold Rate Today: घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार, 29 जनवरी को सोने और चांदी के दाम अचानक काफी बढ़ गए. MCX पर सोने की कीमत इतनी तेजी से चढ़ी कि निवेशक भी हैरान रह गए. वहीं चांदी के भाव भी मजबूत रहे और उसमें भी अच्छी बढ़त देखने को मिली. बाजार खुलते ही दोनों कीमती धातुएं ऊंचे भाव पर कारोबार करती नजर आईं.

MCX पर गोल्ड फ्यूचर में रिकॉर्डतोड़ तेजी

MCX पर 5 फरवरी 2026 वाला गोल्ड फ्यूचर गुरुवार को 1,69,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला. एक दिन पहले सोना 1,65,915 रुपये पर बंद हुआ था. यानी बाजार खुलते ही सोने के दाम तेजी से चढ़ने लगे.

सुबह करीब 10 बजे तक सोने की कीमत 1,80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. शुरुआती कारोबार में इसने 1,80,501 रुपये का सबसे ऊंचा स्तर भी छू लिया. सिर्फ एक ही दिन में सोने के दामों में करीब 14,300 रुपये की जोरदार बढ़त दर्ज की गई.

चांदी के दाम भी हुए बेकाबू

सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. MCX पर 5 मार्च 2026 वाली चांदी करीब 4,04,879 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकती नजर आई. यह पिछले दिन के मुकाबले लगभग 19,500 रुपये ज्यादा है.

शुरुआती कारोबार में चांदी ने 4,07,456 रुपये प्रति किलो का ऊंचा स्तर भी छू लिया. इससे साफ है कि निवेशक सिर्फ सोने ही नहीं, बल्कि चांदी में भी जमकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

1 किलो चांदी 4 लाख के पार (Photo Credit: Canva)

तेजी के पीछे क्या हैं बड़ी वजहें?

जानकारों का कहना है कि दुनिया भर के बाजारों में चल रही हलचल, डॉलर की कीमतों में बदलाव और आर्थिक हालात को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण लोग सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं. ऐसे समय में ज्यादातर निवेशक सोना और चांदी को सबसे भरोसेमंद विकल्प मानते हैं. यही वजह है कि इन दोनों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

आपके शहर में सोने के ताजा भाव

खरीदारी से पहले जान लें जरूरी बात

गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में आई अचानक तेजी से बाजार में हलचल मच गई है. अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं, तो पहले अपने शहर के ताजा दाम जरूर देख लें. आने वाले समय में कीमतें और ऊपर-नीचे हो सकती हैं, इसलिए बिना जानकारी के खरीदारी करना नुकसानदेह हो सकता है.

Published: 29 Jan, 2026 | 10:49 AM

Topics: