Gold Price Today: शादी सीजन में सोना हुआ महंगा, कई शहरों में नए रिकॉर्ड, जानें कहां कितनी है कीमत

Gold Price Today: शादी–विवाह के चरम सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिल रहा है. 24 कैरेट गोल्ड ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है, जिससे खरीदारों में हड़कंप मच गया है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 26 Nov, 2025 | 12:41 PM

Gold Price Today: देशभर के बुलियन बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उथल-पुथल जारी है. हर दिन भाव बदल रहे हैं, जिससे आम खरीदार से लेकर ज्वेलर्स तक सभी की नजरें मार्केट पर टिकी हैं. नवंबर के आखिरी हफ्ते में सोने का रेट एक बार फिर तेजी से ऊपर गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 25 नवंबर को 24 कैरेट सोना ₹1,25,119 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी ₹1,56,320 प्रति किलो दर्ज की गई.

24 कैरेट सोना ₹1,28,900 तक पहुंचा

बाजार सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों ने सबसे तेज छलांग लगाई है. यहां 24 कैरेट सोना ₹1,28,900 प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा है, जबकि चांदी ₹1,60,800 प्रति किलो तक पहुंच गई है. शादी सीजन की भारी मांग और डॉलर की कमजोरी भी सोने के लगातार महंगे होने की वजह बताई जा रही है.

वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतें मजबूत हैं. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड $4,131.09 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. विशेषज्ञों का कहना है कि जब भी विवाह सीजन आता है, सोने की मांग उछलती है और इसी कारण रेट लगातार ऊपर जाते हैं.

खरीदारी की योजना बना रहे लोगों को सलाह दी जाती है कि खरीदने से पहले शहर के ताज़ा रेट जरूर चेक कर लें.

देश के प्रमुख शहरों में सोने के आज के रेट

नीचे दिए गए हैं 22 और 24 कैरेट गोल्ड की ताज़ा कीमतें (प्रति 10 ग्राम):

दिल्ली

  • 24 कैरेट: ₹1,27,200
  • 22 कैरेट: ₹1,16,610

मुंबई

  • 24 कैरेट: ₹1,27,050
  • 22 कैरेट: ₹1,16,460

चेन्नई

  • 24 कैरेट: ₹1,27,050
  • 22 कैरेट: ₹1,16,460

कोलकाता

  • 24 कैरेट: ₹1,27,050
  • 22 कैरेट: ₹1,16,460

पुणे

  • 24 कैरेट: ₹1,27,050
  • 22 कैरेट: ₹1,16,460

बेंगलुरु

  • 24 कैरेट: ₹1,27,050
  • 22 कैरेट: ₹1,16,460

जयपुर

  • 24 कैरेट: ₹1,27,200
  • 22 कैरेट: ₹1,16,610

भोपाल

  • 24 कैरेट: ₹1,27,100
  • 22 कैरेट: ₹1,16,510

लखनऊ

  • 24 कैरेट: ₹1,27,200
  • 22 कैरेट: ₹1,16,610

चंडीगढ़

  • 24 कैरेट: ₹1,27,200
  • 22 कैरेट: ₹1,16,610

सोना खरीदने से पहले क्या करें?

  1. अपने शहर का ताजा IBJA रेट देखें
  2. मेकिंग चार्ज चेक करें, क्योंकि यह दुकान से दुकान बदलता है
  3. बिल जरूर लें
  4. शुद्धता के लिए BIS हॉलमार्क देखें

शादी सीजन के कारण आने वाले दिनों में सोने के और महंगा होने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए खरीदारी सोच-समझकर करें और रेट्स की लगातार तुलना करते रहें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.