बारिश में बढ़ा कॉकरोच का आतंक? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

बारिश के मौसम में घर में कॉकरोचों का आतंक बढ़ जाता है. ये कीड़े न सिर्फ घर की सफाई पर असर डालते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 13 Aug, 2025 | 02:55 PM

बारिश का मौसम आते ही घर में उमस और नमी बढ़ जाती है. ऐसे में मच्छरों के साथ-साथ कॉकरोच भी घर में आतंक मचाने लगते हैं. छोटे-छोटे कीड़े किचन, बाथरूम और घर के कोने-कोने में दिखने लगते हैं. अगर आप भी परेशान हैं और कॉकरोचों को मारने के बजाय बिना नुकसान पहुंचाए भगाना चाहते हैं, तो ये घरेलू उपाय आपके बहुत काम आएंगे.

नीम की पत्तियां और नीम का तेल

नीम की पत्तियों में कीटों को भगाने वाले प्राकृतिक गुण होते हैं. आप नीम की ताजी पत्तियों को उन जगहों पर रख सकते हैं, जहां कॉकरोच अक्सर दिखते हैं. इसके अलावा नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से भी कॉकरोच दूर रहते हैं. नीम की तीखी गंध उन्हें घर से भागने पर मजबूर कर देती है.

लौंग और लौंग का तेल

लौंग की खुशबू भी कॉकरोचों को पसंद नहीं आती. आप कुछ लौंग को कपड़े में बांधकर अलमारी या किचन में रख सकते हैं. इसके अलावा लौंग का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें और घर के कोनों में छिड़कें. इससे कॉकरोच जल्दी ही घर छोड़ देंगे.

बेकिंग सोडा और चीनी

बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण भी असरदार उपाय है. एक छोटी कटोरी में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर कॉकरोच वाले स्थान पर रख दें. चीनी उन्हें आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उनके लिए हानिकारक होगा. यह तरीका बिना नुकसान पहुंचाए कॉकरोच भगाने में मदद करता है.

खीरे के छिलके

खीरे के छिलकों की गंध भी कॉकरोच को पसंद नहीं होती. आप ताजे खीरे के छिलके घर के कोनों में रख सकते हैं. ये न सिर्फ कॉकरोच भगाते हैं, बल्कि घर की हवा को भी ताजगी देते हैं.

विनेगर या सिरका

सिरका या विनेगर में भी कीट भगाने वाले गुण होते हैं. इसे पानी में मिलाकर स्प्रे करने से फर्श और कोनों में कॉकरोच नहीं टिकेंगे. यह उपाय आसान, सस्ता और प्रभावी है.

साफ-सफाई और नमी कम करना

कॉकरोच अक्सर गंदगी और नमी वाले स्थानों पर पनपते हैं. इसलिए किचन, बाथरूम और घर के कोने हमेशा साफ रखें. पानी के लीकेज या नमी को तुरंत ठीक करें. इससे कॉकरोच का खतरा बहुत कम हो जाएगा.

खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें

खुला खाना और पानी कॉकरोच को आकर्षित करता है. इसलिए खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें और कूड़ा नियमित बाहर फेंकें.

इन सरल घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना मारे कॉकरोचों से छुटकारा पा सकते हैं और घर को साफ-सुथरा और सुरक्षित रख सकते हैं. खासकर बारिश के मौसम में ये उपाय बेहद काम आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है. यदि समस्या गंभीर हो या लगातार बनी रहे, तो योग्य पेशेवर या कीट नियंत्रण विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.

Published: 13 Aug, 2025 | 02:52 PM

Topics: