घर पर बनाएं केले के छिलके से नेचुरल खाद, पौधों को दें ताकत और हरी-भरी पत्तियां

बाजार से खाद खरीदना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में घर पर आसानी से बनने वाला नेचुरल फर्टिलाइजर बहुत काम आता है. केले के छिलके से बनाई गई यह लिक्विड खाद न केवल पौधों की वृद्धि बढ़ाती है, बल्कि उनकी फूल और फल देने की क्षमता को भी बढ़ाती है.

नई दिल्ली | Published: 26 Sep, 2025 | 10:51 AM

Banana Peel Fertilizer: गर्मियों में तेज धूप और तपती गर्मी सिर्फ हमें ही नहीं, बल्कि हमारे पौधों को भी प्रभावित करती है. खासकर यदि आपके घर में गार्डन है या गमलों में पौधे लगे हैं, तो उनकी सेहत का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. इस दौरान पौधों को समय-समय पर पानी देने के साथ-साथ खाद भी देना आवश्यक है. लेकिन बाजार से खाद खरीदना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में घर पर आसानी से बनने वाला नेचुरल फर्टिलाइजर बहुत काम आता है. केले के छिलके से बनाई गई यह लिक्विड खाद न केवल पौधों की वृद्धि बढ़ाती है, बल्कि उनकी फूल और फल देने की क्षमता को भी बढ़ाती है.

केले के छिलके में क्या है खास?

केले के छिलके में पौधों के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें मुख्य रूप से पोटेशियम और फॉस्फोरस मौजूद होता है. पोटेशियम पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है और उन्हें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है. वहीं फॉस्फोरस पौधों की ग्रोथ और फूलों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, यह खाद मिट्टी की नमी को बनाए रखती है, जिससे गर्मियों में भी पौधे हरे-भरे और ताजगी भरे रहते हैं. जैविक होने के कारण यह मिट्टी को नुकसान नहीं पहुंचाती और लंबे समय तक उसे उर्वर बनाए रखती है.

घर पर नेचुरल फर्टिलाइजर कैसे बनाएं?

इस खाद का उपयोग कैसे करें?

इस लिक्विड खाद का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार पौधों की जड़ों में करें. यदि पत्तियों पर स्प्रे करना हो तो इसे थोड़ा पानी मिलाकर छिड़कें. छोटे पौधों के लिए आधा कप और बड़े पौधों के लिए लगभग एक कप खाद पर्याप्त होता है. नियमित उपयोग से पौधों की जड़ों की मजबूती बढ़ती है, पत्ते हरे-भरे रहते हैं और फूल तथा फल की संख्या में वृद्धि होती है.

केले के छिलके से बनाई गई यह खाद सस्ती, प्राकृतिक और प्रभावशाली है. इससे न केवल पौधों को पोषण मिलता है, बल्कि घर पर अपशिष्ट सामग्री का सही उपयोग भी होता है. गर्मियों में अपने गार्डन और पौधों को स्वस्थ रखने के लिए इसे आजमाना फायदेमंद रहेगा.

Topics: