किसानों को भा रही मूंगफली की ये किस्म, 110 दिनों में 25 क्विंटल पैदावार.. जानें कैसे मिलेंगे बीज

मूंगफली DH-256 ऐसी किस्म है जो मात्र 110 से 115 दिनों के अंदर ही किसानों को 25 क्विंटल तक पैदावार देती है. इसकी खासियत है कि यह पछेती पत्ती धब्बा, स्पोडोप्टेरा और थ्रिप्स जैसे रोगों और कीटों के प्रति सहनशील है.

नोएडा | Updated On: 27 Jul, 2025 | 07:54 PM

मूंगफली एक व्यावसायिक फसल है जिसकी खेती से किसानों को अच्छा फायदा होता है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आबादी होने के कारण यहां के बाजार में मूंगफली की मांग सालभर बनी रहती है. किसान भी इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. लेकिन मूंगफली की फसल से अच्छी उपज और कमाई करने के लिए जरूरी है कि किसान इसकी अच्छी और उन्नत क्वालिटी वाली किस्मों का चुनाव करें. मूंगफली की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है मूंगफली डीएच-256 (Groundnut DH-256)जो कि बुवाई के 110 दिनों के भीतर ही किसानों को 25 क्विंटल तक पैदावार देने कीक्षमता रखते हैं. ऐसे में अगर किसान खरीफ सीजन में मूंगफली की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं को इस किस्म का चुनाव करना बेहतर होगा.

यहां से खरीदें बीज

आज के समय में किसान आमदनी के लिए केवल पारंपरिक फसलों की खेती पर ही निर्भर नहीं रहता है बल्कि व्यावसायिक खेती की तरफ अपना रुख करता है. किसान ऐसी बहुत सी व्यावसायिक फसलों का चुनाव करते हैं जिनकी खेती उनके लिए फायदे का सौदा साबित होती हैं. सरकार भी किसानों को व्यावसायिक खेती करने में मदद करने के साथ-साथ प्रोत्साहित भी करती है. इसी कड़ी में किसानों की सहूलियत के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन फसलों के बीज खुले बाजार से कम कीमतों पर उपलब्ध कराता है.

मूंगफली DH-256 के TL के 10 किलोग्राम बीज का पैकेट खुले बाजार में 1750 रुपये में उपलब्ध है जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र 1425 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. यानी बाजार से 325 रुपये सस्ता. किसान चाहें तो घर बैठे आसानी से इसके बीज ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

ऑनलाइन करें ऑर्डर

25 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार

मूंगफली DH-256 ऐसी किस्म है जो मात्र 110 से 115 दिनों के अंदर ही किसानों को 25 क्विंटल तक पैदावार देती है. इसकी खासियत है कि यह पछेती पत्ती धब्बा, स्पोडोप्टेरा और थ्रिप्स जैसे रोगों और कीटों के प्रति सहनशील है. इस कारण से इसकी फसल पर किसानों को ज्यादा कीटनाशकों या केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है. इस किस्म की एक और खासियत है कि इस किस्म के दाने बड़े और चमकदार होते हैं, जिससे बाजार में इसकी अच्छी मांग होती है और किसानों को बाजार में अपनी उपज का अच्छा और सही दाम भी मिलता है.

Published: 27 Jul, 2025 | 09:55 PM

Topics: