होम गार्डन में लगाएं गेंदे की ये हाइब्रिड किस्म, घर बैठे ऑनलाइन मंगवाएं बीज

घर में गेंदे के फूल को उगाने के लिए इसके बीजों को सीधे गमले या गार्डन में लगाएं. गार्डन में गेंदे के फूल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें हल्की गीली मिट्टी में 1 इंच की गहराई पर और 1 इंच की दूरी पर बोएं.

नोएडा | Updated On: 3 Aug, 2025 | 06:19 PM

भारतीय रीति-रिवाजों, धार्मिक अनुष्ठानों में गेंदे के फूल का बहुत ही ज्यादा महत्व है. कोई भी शादी समारोह या पूजा-अर्चना गेंदे के फूल के बिना अधूरी सी रहती है. यही कारण है कि बाजार में गेंदे के फूल की मांग हर समय रहती है. बाजार में इसके फूलों की बढ़ती हुई मांग के कारण इसकी खेती किसानों को लिए फायदे का सौदा साबित होती है. इसके साथ ही जिन लोगों को होम गार्डनिंग का शौक है वे भी गेंदे के फूलों को आसानी से घर पर उगा सकते हैं. इन फूलों को लोग अपने घरों में सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं , इसकी मनमोहक खुशबू से घर का वातावरण भी शुद्ध होता है. ऐसे में आप गेंदे की किस्म INCA (Marigold INCA Orange)ऑरेंज के बीजों की खेती कर सकते हैं. ऐसे में इसके बीज आप घर बैठे एक क्लिक पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

यहां से खरीदें बीज

किसानों को फूलों की खेती में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए राज्य सरकारें कई योजनाओं के तहत किसानों को सब्सिडी मुहैया कराती हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन फूलों के बीज बाजर से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. गेंदा INCA ऑरेंज के 10 बीजों का पैकेट बीज निगम में मात्र 84 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. Marigold INCA गेंदे की ये हाइब्रिड किस्म एक अफ्रीकन मारीगोल्ड है जो कि अपने बड़े आकार के फूलों के लिए जानी जाती है. इसकी खासियत है कि आप इसे आसानी से अपने घर में किसी कंटेनर या प्लास्टिक गमले में भी उगा सकते हैं. ये फूल आपके घर को खुशनुमा बना कर रखेंगे.

NSC से खरीदें Marigold INCA Orange के बीज

ऑनलाइन ऑर्डर करें बीज

होम गार्डन में लगाएं गेंदे के फूल

घर में गेंदे के फूल को उगाने के लिए इसके बीजों को सीधे गमले या गार्डन में लगाएं. गार्डन में गेंदे के फूल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें हल्की गीली मिट्टी में 1 इंच की गहराई पर और 1 इंच की दूरी पर बोएं. अगर आप गेंदे के पौधे लगाना चाहते हैं तो उन्हें 12 इंच की दूरी पर लगाएं. बता दें कि गेंदे के पौधों के कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है. इसके साथ ही गार्डन में गेंदे के फूल लगाएं हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि मुरझाए हुए फूलों को हटाकर अलग कर दें. Marigold INCA ऐसी हाइब्रिड किस्म है जो कि बुवाई के 6 से 7 हफ्तों में तैयार हो जाती है.

Published: 3 Aug, 2025 | 09:40 PM

Topics: