सूखाग्रस्त इलाकों में भी 10 क्विंटल पैदावार देती है रागी की ये किस्म, 100 रुपये कम दाम में खरीदें बीज

रागी ग्लूटेन फ्री अनाज होता है जो कि डायबिटीज के रोगियों के लिए खाने का अच्छा विकल्प होता है. आमतौर पर भी रागी को खाने में शामिल करने से कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी फायदे मिलते हैं.

नोएडा | Updated On: 6 Aug, 2025 | 01:54 PM

देश में लगातार मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा. सरकार की तरफ से मोटे अनाज को श्रीअन्न फसल का नाम दिया गया है. पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण इन फसलों की खेती किसानों के बीच काफी लोकप्रिया है. इन्हीं श्रीअन्न फसलों में से एक है रागी (Finger Millet) जिसमें मौजूद पोषक तत्व इसे सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद बनाते हैं. इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है अगर किसान इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. रागी की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है रागी एमएल- 365 (Ragi ML-365). इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि सूखे इलाकों में भी किसानों को अच्छी पैदावार देती है.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सरकार की तरफ से उन्हें वित्तीय सहायता भी दी जाती है. ताकि किसानों को खेती के समय किसी किस्म की समस्या का सामना न करना पड़े. इसलिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों को इन फसलों के बीज खुले बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. रागी ML-365 के 5 किलोग्राम बीज का पैकेट 525 रुपये का है जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र 422 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा और भी बहुत सी फसलें और उत्पाद हैं जिन्हें बीज निगम सस्ते दामों में उपलब्ध कराता है. किसान चाहें तो रागी की इस किस्म के बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

ऑनलाइन करें ऑर्डर

पोषक तत्वों से भरपूर है रागी

रागी एक पौष्टिक मोटा अनाज है जिसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद हैं. इन पोषक तत्वों में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन ई, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल हैं. रागी ग्लूटेन फ्री अनाज होता है जो कि डायबिटीज के रोगियों के लिए खाने का अच्छा विकल्प होता है. आमतौर पर भी रागी को खाने में शामिल करने से कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी फायदे मिलते हैं.

10 क्विंटल तक होती है पैदावार

रागी ML-365 कम समय में ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म है. इसकी खासियत है कि सूखे इलाकों में भी करीब 10 क्विंटल तक पैदावार देती है. जबकि सामान्य स्थिति में इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसानों को लगभग 12 से 14 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है. बता दें कि, रागी की ये किस्म बुवाई के करीब 105 दिन बाद पककर तैयार हो जाती है.

Published: 6 Aug, 2025 | 01:45 PM

Topics: