यूपी में बढ़ेगी मोटे अनाज की खेती, 47 जिलों के किसानों के लिए मास्टरप्लान रेडी

किसान मोटे अनाजों की खेती कर न केवल अच्छा और पोषण से भरपूर उत्पादन करेंगे. बल्कि उनकी आमदनी में भी अच्छा इजाफा होगा. किसानों के लिए शुरु की जाने वाली यह योजना निश्चित ही किसानों के विकास में मदद करेगी. 

नोएडा | Updated On: 4 Jun, 2025 | 04:48 PM

किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कोशिश करती रहती हैं. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया कदम उठाया है. प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दे रही है. बता दें कि सरकार की इस पहल से प्रदेश के 47 जिलों के किसानों को फायदा होगा.

लोगों को मिलेगा पोषण भरा खाना

यूपी कृषि विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में बड़े पैमाने पर मोटे अनाज की खेती की जाएगी. इससे ने केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि लोगों को भी पोषण से भरपूर खाना मिल सकेगा.

ज्वार, बाजरा समेत 4 मोटे अनाजों की खेती

बता दें कि उत्तर प्रदेश में ज्वार, बाजरा, कोदो और सावां जैसे मोटो अनाजों की खेती की जाएगी. इस पहल के पीछे यूपी सरकार का उद्देश्य प्रदेश के छोटे और मझोले किसानों को फायदा पहुंचाना है. प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली और सीतापुर समेत प्रदेश के 47 जिलों में इन मोटे अनाजों की खेती की जाएगी.

किन जिलों में किसकी खेती

अयोध्या, बाराबंकी, बांदा, चित्रकूट, कानपुर नगर और कानपुर देहात समेत 24 जिलों के किसान ज्वार की खेती करेंगे. वहीं आगरा, बदांयू, अलीगढ़, फिरोजाबाद, सम्भल और हाथरस समेत 38 जिलों में बाजरा की खेती की जाएगी. बात करें सावां की खेती की तो जालौन, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर और हरदोई समेत 12 जिलों में सावां की खेती की जाएगी. इसके साथ ही भदोही, प्रतापगढ़, वाराणसी, मुरादाबाद और हमीरपुर समेत 13 जिलों के किसान कोदो की खेती करेंगे.

किसानों की बढ़ेगी आमदनी

उत्तर प्रदेश सरकार की मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने की पहल किसानों के फायदे का सौदा साबित होगी. किसान इन मोटे अनाजों की खेती कर न केवल अच्छा और पोषण से भरपूर उत्पादन करेंगे. बल्कि उनकी आमदनी में भी अच्छा इजाफा होगा. जिसकी मदद से प्रदेश के किसान आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकेंगे.  किसानों के हित के लिए योगी सरकार द्वारा शुरु की जाने वाली यह योजना निश्चित ही किसानों के विकास में मदद करेगी.

Published: 4 Jun, 2025 | 04:48 PM