टमाटर की इस किस्म को किचेन गार्डन में भी उगाना है आसान, बाजार से कम कीमत पर मंगवाएं बीज

टमाटर अर्का सम्राट को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) द्वारा विकसित किया गया है. टमाटर की मांग सालभर बाजार में रहती है जिसके कारण इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है.

नोएडा | Updated On: 1 Aug, 2025 | 07:08 PM

टमाटर भारतीय रसोई का एक अभिन्न हिस्सा है. टमाटर के बिना रसोई में किसी भी सब्जी को बनाना लगभग मुश्किल है. टमाटर की मांग बाजार में सालभर रहती है . इसलिए किसान भी इसकी खेती सालभर बड़े पैमाने पर करते हैं. टमाटर की खेती से अच्छी उपज और कमाई करने के लिए जरूरी है कि किसान इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. टमाटर की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है टमाटर अर्का सम्राट (Tomato- Arka Samrat). इस किस्म की खासियत है कि इसे किचेन गार्डन में भी आसानी से लगाया जा सकता है. इसलिए अगर आप किचेन गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए भी टमाटर की ये किस्म बेस्ट है. आप चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं.

सस्ते में खरीदें बीज

टमाटर की खेती भारत में बड़े पैमाने पर होती है. इसकी मांग सालभर बाजार में रहती है जिसके कारण इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है. वहीं दूसरी ओर किचेन गार्डन में टमाटर लगाने का फायदा है कि खाने में बिल्कुल फ्रेश और स्वादिष्ट टमाटरों का इस्तेमाल होता. किसानों और लोगों की सहूलियत के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) फसलों के बीज खुले बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. टमाटर अर्का सम्राट के 10 ग्राम बीज का पैकेट खुले बाजार में 438 रुपये का है जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र 300 रुपये यानी 138 रुपये सस्ते में उपलब्ध करा रहा है.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

ऑनलाइन ऑर्डर करें

अर्का टमाटर की खासियत

टमाटर की इस किस्म को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) द्वारा विकसित किया गया है. इस किस्म की खासियत है कि यह टमाटर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले टोमैटो लीफ कर्ल वायरस, बैक्टीरियल विल्ट, और अर्ली ब्लाइट जैसे रोगों के प्रति सहनशील है. बात करें इस किस्म से मिलने वाली पैदावार की तो इसके एक पौधे से करीब 18 किलोग्राम तक उपज मिल सकती है. इस किस्म की एक और खासियत है कि जो लोग किचेन गार्डनिंग का शौक रखते हैं वो भी इस किस्म को आसानी से उगा सकते हैं.

Published: 2 Aug, 2025 | 06:00 AM

Topics: