आज से फिर महंगा हुआ दूध, जानिए किस राज्य में सबसे ज्यादा कीमत

बिहार और झारखंड में सुधा नाम से दूध की सप्लाई करने वाली बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (COMFED) ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं.

नोएडा | Updated On: 22 May, 2025 | 01:32 PM

महंगाई की मार से परेशान जनता को दूध के दाम में बढ़ोत्तरी का एक और झटका लगा है. अप्रैल से लगातार दूध आपूर्ति करने वाली कंपनियां दाम में बढ़ोत्तरी कर रही हैं. अब बिहार और झारखंड में सुधा नाम से दूध की सप्लाई करने वाली बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (COMFED) ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. आज 22 मई से नई कीमतें लागू कर दी गई हैं.

आज से 3 रुपये महंगा हुआ दूध

बिहार के लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. आज यानी 22 मई 2025 से आम जनता को दूध के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. सुधा फुल क्रीम गोल्ड मिल्क की कीमत 62 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. वहीं, सुधा शक्ति मिल्क की कीमत 55 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गाय के दूध का दूध अब 54 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा.

कंपनी ने बताया क्यों बढ़े दाम

सुधा ब्रांड का प्रबंधन करने वाली बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (COMFED) ने दूध की कीमतों में इस बढ़ोतरी की पुष्टि की है. कंपनी ने कहा है कि दूध की खरीद और प्रॉसेसिंग की बढ़ती लागत को पूरा करने के लिए यह बढ़ोत्तरी जरूर हो गई थी.

अमूल बढ़ा चुका है दूध के दाम

अमूल ब्रांड नाम से दूध और मिल्क प्रोडक्ट की बिक्री गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) करती है. अमूल कंपनी की ओर से कहा गया कि देश में सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमतों में 1 मई (गुरुवार) से 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी, यह घोषणा बुधवार को लोकप्रिय डेयरी ब्रांड के स्वामित्व वाले विपणन महासंघ ने की है.

मदर डेयरी भी महंगा कर चुका दूध

मदर डेयरी ने आज बुधवार 30 मई से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नई कीमतें 30 अप्रैल 2025 से दिल्ली एनसीआर समेत उन सभी क्षेत्रों में लागू होंगी, जहां मदर डेयरी अपने प्रोडक्ट बेचती है. मदर डेयरी अपने आउटलेट, जनरल ट्रेड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए दिल्ली-एनसीआर मार्केट में हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है.

किस राज्य में सबसे महंगा दूध बिक रहा

  1. उपभोक्ता मामले विभाग के मूल्य निगरानी प्रभाग की दैनिक खुदरा कीमतों के अनुसार राज्यवार दूध के दाम सबसे महंगे त्रिपुरा में हैं. 20 मई के अपडेट के अनुसार राज्य में दूध 75.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, बीते साल समान अवधि में दूध 70.25 रुपये प्रति लीटर था.
  2. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 74.75 रुपये में दूध बिक रहा है.
  3. मेघालय में दूध की खुदरा कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है.
  4. दिल्ली में दूध की खुदरा कीमत 57 रुपये प्रति लीटर है.
  5. हरियाणा में दूध की खुदरा कीमत 65.5 रुपये प्रति लीटर है.
Published: 22 May, 2025 | 01:00 PM