PM Kisan Smman Nidhi: पीएम किसान की 21वीं किस्त का इंतजार खत्म? जानिए कब आएंगे पैसे
PM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जल्दी ही जारी हो सकती है. केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. बस थोड़ी औपचारिकताएं पूरी करें और किस्त का लाभ पाने के लिए तैयार रहें.
PM Kisan 21st Installment : किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. नवंबर महीने में केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. बस थोड़ा इंतजार और जरूरी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत है.
21वीं किस्त कब तक आएगी?
सरकार हर चार महीने में पीएम किसान योजना की किस्त जारी करती है. पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जिसमें 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला था. ऐसे में अब नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में 21वीं किस्त आने की पूरी संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद केंद्र सरकार किसानों के खाते में 21वीं किस्त भेज सकती है. हालांकि, आधिकारिक तारीख का ऐलान अभी बाकी है.
कुछ राज्यों में पहले ही जारी हुई किस्त
केंद्र सरकार ने सितंबर 2025 में तीन राज्यों के किसानों को पहले ही 21वीं किस्त का लाभ दे दिया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इन इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ था. इसलिए केंद्र ने राहत के तौर पर इन किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए.
किस्त पाने के लिए जरूरी काम करवा लें
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी काम तुरंत पूरे कर लें. सबसे पहले ई-केवाईसी (e-KYC) करवा लें, क्योंकि बिना इसके किस्त रुक सकती है. इसके साथ आधार लिंकिंग जरूरी है, ताकि बैंक खाते में राशि सीधे पहुंच सके. तीसरा, भू-सत्यापन (Land Verification) करवाना न भूलें, जिससे आपकी पात्रता की पुष्टि हो सके. अगर इन तीनों कामों में से कोई अधूरा रह गया, तो किस्त आपके खाते में नहीं आएगी. इसलिए समय रहते दस्तावेजों की जांच करवा लें, ताकि 21वीं किस्त का लाभ बिना रुकावट मिल सके.
योजना से मिलते हैं साल में 6000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये देती है. यह राशि तीन समान किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना है ताकि वे खेती में जरूरी खर्च पूरे कर सकें. अब तक इस योजना से देशभर के करोड़ों किसानों को लाभ मिल चुका है. सरकार ने इसके तहत पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किए हैं.
किसान ऐसे चेक करें अपनी किस्त की स्थिति
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आई या नहीं, तो यह आसान तरीका अपनाएं-
- पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं.
- Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
- स्क्रीन पर आपकी सभी किस्तों की जानकारी दिखाई देगी.
इससे आप तुरंत पता कर सकते हैं कि आपके खाते में 21वीं किस्त कब तक पहुंच सकती है.
किसानों के लिए उम्मीद की किरण
कृषि से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम किसान योजना जैसे कदम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सहारा दे रहे हैं. हर किस्त के साथ किसानों को बीज, खाद और सिंचाई के खर्चों में राहत मिलती है. अगर सब कुछ तय समय पर हुआ, तो नवंबर के अंत तक देशभर के करोड़ों किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी. सरकार की कोशिश है कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रहे.