टैक्स-टोल के जाल में फंसा था देश, पीएम ने GST सुधार के फायदे गिनाए.. किसानों, महिलाओं के लिए बचत उत्सव बताया

GST Reforms: पीएम ने कहा कि जीएसटी सुधार का कदम देश के विकास में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगी, बेंगलुरू की कंपनी का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि पहले 12 लाख कमाई तक टैक्स छूट और अब जीएसटी कटौती के फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिली है. यह बचत उत्सव है. पीएम ने कहा कि अब केवल 5% और 18% के जीएसटी स्लैब होंगे.

नोएडा | Updated On: 21 Sep, 2025 | 05:40 PM

PM Modi Speech On GST Reforms: देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधार का कदम देश के विकास में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगा. उन्होंने एक बेंगलुरू की कंपनी को टैक्स को लेकर हो रही मुश्किलों का उदाहरण दिया और जीएसटी आने से कैसे कंपनियों, कारोबारियों को लाभ मिला. अब छोटे कारोबारियों और उपभोक्ताओं की बारी है, जिन्हें जीएसटी सुधार के साथ लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा सरकार ने 12 लाख रुपये सालाना तक की कमाई पर टैक्स छूट का लाभ दिया है. इसलिए यह बचत उत्सव है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि कल से शुरू हो रहा है, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं. नवरात्रि के पहले दिन से, देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. कल, नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे. यह GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीजें ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे. इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा.

टोल और टैक्स के जाल में उलझा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी. मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को इस बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. ये कारोबार को और आसान बनाएंगे और निवेश को और आकर्षक बनाएंगे. जब साल 2017 में भारत ने GST सुधारों की ओर कदम बढ़ाया तो एक नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी. दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी. हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे. उस वक्त बहुत सी रुकावटे थीं. टैक्स और टोल के जंजाल की वजह से लाखों कंपनियों और देशवासियों को अलग-अलग टैक्स के जाल की वजह से कई परेशानियां होती थी.

पीएम बोले रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आपने 2014 में हमें अवसर दिया, तो हमने जनहित और राष्ट्रहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया. सबको साथ लेकर, आज़ाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार लागू किया गया. केंद्र और राज्य के प्रयासों का ही परिणाम था कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ. एक राष्ट्र, एक कर का सपना साकार हुआ. सुधार एक सतत प्रक्रिया है. जब समय बदलता है, जब देश की जरूरतें बदलती हैं, तो अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं. इसीलिए ये नए GST सुधार लागू किए जा रहे हैं. अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे, यानी रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी.

होटलों पर जीएसटी घटने से घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब आपके लिए घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा, क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से GST कम कर दिया गया है. हम नागरिक देवो भव के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. GST सुधारों में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है. यह बचत उत्सव है. विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा, जो हम देश में बना सकते हैं, वह हमें देश में ही बनाना चाहिए. GST की दर कम होने से हमारे MSME को बहुत फायदा होगा.

स्वदेशी अपनाएं और भारत को आत्मनिर्भर बनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली वैसे ही देश की समृद्धी को भी स्वदेशी के मंत्र से ही ताकत मिलेगी. आज जाने-अनजाने में कई विदेशी चीजें हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई हैं, जिनका हमें पता भी नहीं है. हमें इनसे मुक्ति पानी होगी. हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे लोगों की मेहनत और पसीना लगा हो, हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा. गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है, मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं, ये हर भारतीय का स्वभाव बनना चाहिए, ऐसा होने पर ही भारत विकसित होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के इस अभियान के साथ अपने राज्यों में उत्पादन से जुड़ें और निवेश के लिए माहौल बनाएं. भारत का हर राज्य विकसित होगा जिससे भारत विकसित होगा. इसी भावना के साथ मैं एक बार फिर इस बजत उत्सव की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करता हूं. आप सभी को एक बार फिर नवरात्रि और बचत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Published: 21 Sep, 2025 | 05:11 PM

Topics: