राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ा.. हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का आरोप, कहा- एक युवती ने डाले 22 वोट

राहलु गांधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया कि एक युवती ने 22 वोट डाले हैं. राहुल ने कहा कि मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100 फीसदी सबूत के साथ कर रहा हूं.

नोएडा | Updated On: 5 Nov, 2025 | 01:07 PM

राहलु गांधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया कि एक युवती ने 22 वोट डाले हैं. राहुल गांधी ने एक युवती की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट डाले गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100 फीसदी सबूत के साथ कर रहा हूं.

वोट चोरी पर राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही गुरु नानकदेव का स्मरण किया. उन्होंने एच फाइल्स नाम को लेकर कहा कि यह किसी एक विधानसभा क्षेत्र को लेकर नहीं है. राज्यों में वोट चोरी हो रही है. हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पोस्टल बैलट और एक्चुअल वोट का मिजाज अलग रहा. पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को 17 सीटें ही मिलती. हमेशा ऐसा होता रहा है कि पोस्टल बैलट और वास्तविक मत, दोनों का डायरेक्शन एक ही होता था. राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी. पोस्टल बैलट में भी कांग्रेस जीत रही थी. अंत में कांग्रेस 22 हजार 779 वोट से हार गई. कुल मिलाकर राज्य में एक लाख से अधिक वोट का डिफरेंस था. हमारे पास प्रूफ है.

कहा 100 फीसदी सबूत लेकर आया हूं

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है. मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100 फीसदी सबूत के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी. कृपया उनके (मुख्यमंत्री नायब सैनी) चेहरे पर मुस्कान और उस ‘व्यवस्था’ पर ध्यान दें, जिसकी हरियाणा के मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लीकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं…हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% ​​है.”

फर्जी फोटो के साथ एक युवती ने डाले 22 वोट

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई. इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग का आरोप लगा राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले. राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई. उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले. हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ वोटर हैं. 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था. इसकी वजह से कांग्रेस हारी.

उन्होंने कहा कि एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह महिला कौन है? इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला. इसके कई नाम हैं. इसका मतलब है कि यह एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है. यह महिला एक ब्राज़ीलियाई मॉडल है. यह एक स्टॉक फोटो है. यह हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्डों में से एक है.”

Published: 5 Nov, 2025 | 12:43 PM

Topics: