किसानों का हक छीना तो होगी सख्ती, सिंधिया ने बीमा कंपनियों को दी चेतावनी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गुना जिले में अब तक लगभग 7,000 प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है. लेकिन उन्होंने माना कि इतनी बड़ी तबाही में सिर्फ आर्थिक मदद से नुकसान की पूरी भरपाई नहीं हो सकती.
भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे किसानों की पीड़ा को समझते हुए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीमा कंपनियों को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने साफ कहा कि किसानों ने अगर बीमा प्रीमियम भरा है, तो कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे बाढ़ से हुई फसल तबाही का मुआवजा हर हाल में दें. सिंधिया ने दो टूक कहा कि “किसानों के हक से कोई समझौता नहीं होगा.”
बीमा कंपनियों को चेतावनी
गुना दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीमा कंपनियों की तत्काल बैठक बुलाकर उन्हें किसानों की मदद के लिए बाध्य किया जाए. उन्होंने कहा कि जब कंपनियां किसानों से पैसे ले चुकी हैं, तो अब मुश्किल समय में पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता. मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे
पिछले तीन दिनों से सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के प्रभावित गांवों और कस्बों का लगातार दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बाढ़ग्रस्त कॉलोनियों और गांवों में जाकर ग्रामीणों की परेशानियां सुनीं और हालात का जायजा लिया. सिंधिया ने कहा कि इस बार की बारिश ने गांव और शहर दोनों जगह गंभीर संकट पैदा किया था. हालांकि प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से हालात अब काफी हद तक काबू में हैं.
अब तक 7,000 लोगों तक पहुंचा मुआवजा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गुना जिले में अब तक लगभग 7,000 प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है. लेकिन उन्होंने माना कि इतनी बड़ी तबाही में सिर्फ आर्थिक मदद से नुकसान की पूरी भरपाई नहीं हो सकती. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में अपनी जान गंवाने वाले चार लोगों के परिवारों से मिलकर संवेदना भी जताई.
भविष्य की तैयारी: बाढ़ रोकथाम का रोडमैप
सिंधिया ने आगे की रणनीति भी साझा की. उन्होंने कहा कि नदियों और नालों पर हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे और जलमार्गों को उनकी मूल चौड़ाई में बहाल किया जाएगा. साथ ही प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि एक स्वैच्छिक श्रम अभियान चलाकर नालों और नदियों की सफाई की जाए. सिंधिया ने घोषणा की कि वे खुद भी इस अभियान में शामिल होंगे.
जनसंपर्क और अन्य कार्यक्रम
अपने दो दिवसीय दौरे में सिंधिया ने न केवल बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया बल्कि स्थानीय लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से भी मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. इसके अलावा वे जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के समापन समारोह में भी शामिल हुए.