फसल नुकसान की मार झेल रहे पंजाब के किसानों के लिए राहतभरी खबर है. राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने नदियों में बढ़ते जलस्तर से फसलों और अन्य नुकसानों के लिए विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं. सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांव बाऊपुर जदीद और संगरा के दौरे के दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और कहा कि सरकार ने फसल नुकसानों के लिए मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि जैसे ही पानी का स्तर कम हो, विशेष गिरदावरी जल्द से जल्द पूरी करें और रिपोर्ट भेजें, ताकि लोगों को समय पर मुआवजा दिया जा सके. खास बात यह है कि कपूरथला जिले में राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व मंत्री ने यह भी कहा कि कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में चल रहे राहत कार्यों की निगरानी एक मंत्री स्तरीय कमेटी कर रही है. कैबिनेट मंत्री खुद जिलों का दौरा कर रहे हैं, लोगों का दुख बांट रहे हैं और राहत कार्यों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि कपूरथला जिले में राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों को राशन, पीने का पानी, दवाइयां और पशुओं के इलाज जैसी जरूरी सेवाएं लगातार मिलती रहें.
पंजाब में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा
एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए पूरे पंजाब में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत धुस्सी बांधों और अग्रिम बंधों को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय सभी धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित हैं. मंत्री नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे और लोगों की परेशानियां सुनीं. जनता की मांग पर उन्होंने अतिरिक्त एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें तैनात करने के निर्देश भी दिए, ताकि राहत कार्यों में कोई रुकावट न आए. उन्होंने लोगों को सूखा राशन, दवाइयां और पीने का पानी भी बांटा.
बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर पशुओं की जांच
उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित इलाकों में लगातार फॉगिंग करवाई जाए. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की टीमें नियमित रूप से लोगों का स्वास्थ्य जांचें और उन्हें त्वचा रोगों व जलजनित बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक करें. पशुओं की सेहत पर खास ध्यान देने की बात करते हुए मुंडियां ने पशु चिकित्सकों को आदेश दिए कि वे बाढ़ प्रभावित गांवों और बस्तियों में जाकर पशुओं की जांच करें.
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से ली जानकारी
प्रभावित लोगों के हौसले की सराहना करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुश्किल की इस घड़ी में मान सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी. इससे पहले, विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने डैम से पानी छोड़े जाने और नदियों के बहाव की स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, कपूरथला म्युनिसिपल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन और आप हलका प्रभारी सज्जन सिंह चीमा, एसएसपी गौरव तोरा और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.