बाढ़ में 20 गांव जलमग्न, धान चौपट.. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किसानों की सुनी पीड़ा

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने संत सीचेवाल के साथ सोमवार को मंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उन्हें राहत और मुआवजे का आश्वासन दिया.

नोएडा | Updated On: 20 Aug, 2025 | 01:43 PM

पंजाब में नदियों का जल स्तर बढ़ने से कपूरथला और पटियाला जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. खास कर ब्यास नदी में जलस्तर अभी भी ज्यादा है और 1.16 लाख क्यूसेक पानी बह रहा है, जिससे सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में 25 से 30 एकड़ धान की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. जल निकासी विभाग के एसडीओ खुशविंदर सिंह ने पुष्टि की कि ब्यास नदी का जलस्तर अभी भी ज्यादा है. इससे 20 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. ऐसे में राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांव के किसानों से मुलाकात की है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के समर्थकों ने अहली कलां गांव के पास बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध के कमजोर हिस्सों को एक हजार रेत की बोरियों से मजबूत किया. गांव के किसान बलविंदर सिंह और रणजीत सिंह ने संत सीचेवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस काम से उनकी करीब 150 एकड़ धान की फसल बर्बाद होने से बच गई.

किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग

वहीं, पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने संत सीचेवाल के साथ सोमवार को मंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उन्हें राहत और मुआवजे का आश्वासन दिया. दोनों नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बाढ़ से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

पटियाला में सतर्क रहने की चेतावनी

जबकि, पटियाला प्रशासन ने मंगलवार को घग्घर नदी के किनारे बसे दर्जनभर से ज्यादा गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए बाढ़ अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते इस मौसमी नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. जिला प्रशासन के अनुसार, चंडीगढ़ और डेराबसी जैसे ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिससे अगले 10 से 12 घंटों में घग्घर नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है. देर शाम जारी आदेश में बताया गया कि चंडीगढ़ क्षेत्र में पानी का स्तर अचानक 8 फीट तक पहुंच गया.

12 घंटे में बढ़ सकता है नदी का जलस्तर

चेतावनी में कहा गया है कि जारी हालात के आधार पर सराला में घग्घर नदी का जलस्तर अगले 12 घंटों में और बढ़कर 14 से 15 फीट तक पहुंच सकता है. इसको देखते हुए भानकपुर-चंडीगढ़ क्षेत्र में जलस्तर के आधार पर घनौर और सनौर कस्बों में अलर्ट जारी करने की सलाह दी गई है. यह एडवाइजरी इन दोनों क्षेत्रों के एसडीएम को भेजी गई है. जिन गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, उनमें उंटसर, नन्हेरी, संजरपुर, लच्छरू, कमलपुर, रामपुर, सौंता, मरहू, चमरू, भस्माड़ा, जलालखेड़ी, हड्ढाना, पुर और सिरकापरा का नाम शामिल है. ये गांव सनौर, घनौर और राजपुरा सब-डिविजनों में आते हैं.

Published: 20 Aug, 2025 | 01:37 PM