किसानों ने फिर से दिल्ली में डेरा जमाया.. हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों के किसान पहुंचे, किसान आंदोलन पर बड़ी घोषणा होगी

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर महापंचायत में कई राज्यों के किसान एकजुट हुए हैं, हम चाहते हैं कि किसानों की समस्याएं और उनकी मांगें केंद्र और राज्य सरकारों तक पहुंचें और उनका समाधान हो.

नोएडा | Updated On: 25 Aug, 2025 | 11:39 AM

किसानों की मांगों को लेकर फिर से किसान संगठनों ने हुंकार भरनी शुरू कर दी है. आज 25 अगस्त को दिल्ली में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के किसानों ने डेरा जमा दिया है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि दिल्ली सरकार से जंतर मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति मिली है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर कई राज्यों के किसान एकजुट हो रहे हैं, हम चाहते हैं कि किसानों की समस्याएं और उनकी मांगें केंद्र और राज्य सरकारों तक पहुंचें और उनका समाधान हो.

ट्रेन-बस से कई राज्यों के किसान पहुंचे

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के आह्वान पर दिल्ली में हजारों की संख्या में किसान और मजदूर पहुंचे हैं. जंतर मंतर पर किसान महापंचायत के लिए रेलगाड़ी, रोडवेज बस और अपने वाहनों से किसान दिल्ली के महापंचायत स्थल पर जुटे हैं. किसान नेताओं ने कहा कि आज एक दिन की महापंचायत की जा रही है और हम किसानों के मुद्दों को लेकर यहां एकजुट हो रहे हैं. हम केंद्र और राज्य सरकारों के कानों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं और किसान मजदूरों के लिए न्याय की उम्मीद से दिल्ली आए हैं.

केंद्र-राज्य सरकारों तक किसानों की बात पहुंचानी है

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आह्वान पर आज जंतर मंतर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. यहां हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देशभर से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर हम एकजुट हो रहे हैं, हम चाहते हैं कि किसानों की समस्याएं और उनकी मांगें केंद्र और राज्य सरकारों तक पहुंचें और उनका समाधान हो.

इन मांगों को लेकर जंतर मंतर पर जुटा किसानों का हुजूम

  • सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू कराने के लिए.
  • शंभू खनौरी समेत अन्य मोर्चा पर चले आंदोलन की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए .
  • किसान मजदूरों की कर्ज मुक्ति के लिए.
  • 2013 के भूमि अधिग्रहण को लागू करने और किसानों को भूमि का उचित मुआवजा दिलाने के लिए.
  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कराने के लिए.
  • किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे रद्द कराने के लिए.
  • अमेरिका-भारत ट्रेड समझौतों से किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए.

आंदोलन को लेकर आज होगी बड़ी घोषणा

अभिमन्यू कोहाड़ ने कहा कि अभी एक दिन की महापंचायत जंतर मंतर पर हो रही है. अभी यहां एक दिन की किसान महापंचायत हो रही है. दोपहर बाद सरकार के अधिकारियों को किसानों का मांगपत्र सौंपा जाएगा और आगे के किसान आंदोलन और महापंचायतें करने का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन के लोग और पदाधिकारी बीते कई महीनों से उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में किसान पंचायतों करते आ रहे हैं. किसानों को उनके हक के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करना होगा.

Published: 25 Aug, 2025 | 11:35 AM