गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला, FRP 15 रुपये बढ़ाया, जानिए अब कितना मिलेगा दाम
केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए एफआरपी में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके साथ ही अब किसानों को गन्ना बिक्री पर अधिक कीमत मिल सकेगी. लंबे समय से एफआरपी बढ़ाने की मांग की जा रही थी.

केंद्र सरकार ने आगामी अक्टूबर से शुरू होने वाले चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का एफआरपी रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है. गन्ने का एफआरपी 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. इसके बाद 355 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का एफआरपी हो गया है. मौजूदा 2024-25 सीजन में एफआरपी 340 रुपये प्रति क्विंटल है. इसके साथ ही अब किसानों को गन्ना बिक्री पर अधिक कीमत मिल सकेगी. लंबे समय से एफआरपी बढ़ाने की मांग की जा रही थी.
केंद्र ने गन्ने का एफआरपी 15 रुपये बढ़ाया
केंद्र सरकार ने चीनी सीजन 2025-26 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए चीनी मिलों द्वारा देय गन्ने के ‘उचित और लाभकारी मूल्य’ (एफआरपी) को मंजूरी दी है. इसके तहत 10.25% की मूल रिकवरी दर के लिए गन्ने का एफआरपी 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. केंद्र सरकार कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) हर साल कीमतों की सिफारिशें करता है, जिसके बाद केंद्र कीमतों में संशोधन करती है.
ज्यादा रिकवरी पर 3.46 रुपये अधिक मिलेंगे
केंद्र के फैसले के अनुसार चीनी सीजन 2025-26 के लिए रिकवरी में 10.25 फीसदी से ऊपर प्रत्येक 0.1 प्रतिशत अंक की वृद्धि के लिए 3.46 रुपये प्रति क्विंटल दाम ज्यादा मिलेगा. 9.5 फीसदी या उससे कम रिकवरी के लिए एफआरपी 329.05 रुपये प्रति क्विंटल होगा.
गन्ना किसानों को कितनी रकम भुगतान की गई
केंद्र सरकार ने बताया कि 2023-24 के दौरान किसानों को 1,11,701 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इस दौरान 3190 लाख मीट्रिक टन गन्ना के पेराई की गई है और चीनी का उत्पादन 320 लाख मीट्रिक टन दर्ज किया गया है.
केंद्र के फैसले गन्ना किसानों को बड़ी राहत
कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. यह बेंचमार्क मूल्य है, जिसके नीचे इसे नहीं खरीदा जा सकता है. केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिली है. किसान लंबे समय से कीमतों में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे.
2024-25 के लिए कितना दाम
सरकार ने चीनी सीजन 2024-25 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए 10.25 फीसीद की मूल रिकवरी दर के लिए गन्ने का एफआरपी 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था. रिकवरी में 10.25 फीसदी से ऊपर प्रत्येक 0.1 फीसदी अंक की बढ़ोत्तरी के लिए 3.32 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम दिया गया था. जबकि, 9.5 फीसदी या उससे कम रिकवरी वाली चीनी मिलों के लिए एफआरपी 315.10 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था.