पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले किए. ये हमले जम्मू–कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में किए गए. जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों को देखते हुए जम्मू में सीमा के पास रह रहे लोगों को बंकर में ले जाया गया है.
आईपीएल का मैच रद्द, लीग के बाकी मैचों को लेकर फैसला शुक्रवार
पाकिस्तान के अटैक के चलते धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को रद्द कर दिया गया. प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को स्पेशल ट्रेन के जरिए धर्मशाला से निकाला जारहा है. BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा– ‘धर्मशाला से सभी को निकालने के लिए हम स्पेशल ट्रेन का अरेंजमेंट कर रहे हैं. टूर्नामेंट जारी रखने का फैसला शुक्रवार को किया जाएगा. फिलहाल खिलाड़ियों की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है. भारत–पाक टेंशन के बीच धर्मशाला में मैच होना भी संभव नहीं था.’
आठ राज्यों के 28 एयर पोर्ट बंद, तमाम फ्लाइट्स कैंसिल
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बने तनाव के बीच केंद्र ने आठ राज्यों के 28 एयरपोर्ट्स शुक्रवार तक बंद कर दिए हैं. ये राज्य– जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश हैं. बडे़ एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं. ये पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट के ऑपरेशन भी बंद हैं. एअर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने आज करीब 430 फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. ये देश की दैनिक उड़ानों का तीन फीसदी है. वहीं, पाकिस्तान में भी करीब 147 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जो दैनिक उड़ानों का 17 फीसदी है.
कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसके अलावा पंजाब ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद करने का फैसला किया है. हरियाणा के गुरुग्राम में भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला हुआ है. राजस्थान सरकार ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. बिहार में प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. गुजरात तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा है.
उत्तरकाशी में हुआ हेलिकॉप्टर हादसा, छह लोगों की मौत
उत्तराकाशी जिले से दर्दनाक खबर आई, जिसने कई परिवारों की दुनिया उजाड़ दी. दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे ने छह जिंदगियां छीन लीं. गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सवार चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के थे.