मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. दिल्ली समेत कई इलाकों में 60- 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जबकि उत्तर भारत के 17 शहरों में शीतलहर का अलर्ट है.
आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और तूफान की संभावना है. इस दौरान 40 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं 25 और 26 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, और 26 जनवरी को केरल व माहे में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
खुले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है
राजस्थान में कल सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर जयपुर और आसपास के इलाकों में दिखने लगा है, जिस वजह से लगातार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 23 जनवरी को पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. इस दौरान बारिश, तेज आंधी, बिजली गिरने और कहीं-कहीं बादल फटने की संभावना जताई गई थी. लोगों को सतर्क रहने और खुले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 24 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर बिहार के कुछ जिलों में ठंड बढ़ने के रूप में दिखेगा. इसके साथ ही अगले 48 घंटों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटों में किशनगंज राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वैशाली में तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई. मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आगे भी बारिश की संभावना है. राजधानी में आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली ने बीते 7 सालों का सबसे गर्म जनवरी का दिन दर्ज किया था, जब सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में तापमान में फिर से गिरावट आएगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बादल और बारिश बनी रहेगी. शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.