Today’s Top 5 News : हाई लेवल मीटिंग में बोले मोदी, सेना को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन की खुली छूट

Top five news - पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना ही नहीं, बढ़ता भी जा रहा है. इससे जुड़ी और इसके अलावा भी कुछ खबरों के साथ हम रोजाना की तरह लाए हैं टॉप खबरें

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 30 Apr, 2025 | 12:08 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी. पीएम ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान के साथ हाई लेवल मीटिंग की. यह बैठक डेढ़ घंटे से ज्यादा चली. समाचार एजेंसियों के मुताबिक, पीएम ने मीटिंग में कहा, ‘आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे.’ इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर की दुनियाभर के देशों से बातचीत जारी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि मंगलवार को नौ घंटे में नौ देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बातचीत हुई है.

सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले के खिलाफ कानूनी एक्शन लेगा पाकिस्तान!

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (IWT) तोड़ने का ऐलान किया था. इसके खिलाफ पाकिस्तान कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक की. इस मीटिंग के बाद कानून मंत्री अकील मलिक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि पाकिस्तान तीन अलगअलग तरह के कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है. इसमें यह मामला विश्व बैंक के सामने उठाना शामिल है. विश्व बैंक इस संधि का फेसिलिटेटर है. इसके अलावा आर्बिट्रेशन कोर्ट या इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जाने का विचार भी किया जा रहा है.

दिल्ली में स्कूल फीस बिल को मंजूरी, मनमानी फीस पर लगेगी रोक

दिल्ली सरकार ने स्कूल फीस बिल को मंजूरी दे दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खुद यह जानकारी दी. इस बिल के लागू होने के बाद दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने की मनमानी पर रोक लग जाएगी. पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अभिभावक मिलकर इस बात की शिकायत कर रहे थे. अब जल्द ही विधानसभा में इसे कानून की शक्ल दी जाएगी. एक अर्जेंट सत्र बुलाकर इस बिल को प्रस्तुत किया जाएगा. रेखा गुप्ता ने कहा कि जिन स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत की थई, उनकी जांच के लिए जिला अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है.

देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे बीआर गवई, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

जस्टिस बीआर गवई देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे. राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. जस्टिस गवई 14 मई से नए चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. मौजूदा सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना का 13 मई को कार्यकाल समाप्त हो रहा है. विधि मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर जस्टिस गवई को भारत के 52वें सीजेआई के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा.24 नवंबर 1960 को अमरावती में जन्मे जस्टिस गवई देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस बनने जा रहे हैं.

दिल्ली को उसके घर में हराकर केकेआर ने बरकरार रखी उम्मीदें

दिन की पांचवीं खबर आईपीएल से. सुनील नरायन और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को जीत तक नहीं पहुंचने दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए. दिल्ली के लिए ड्यूप्लेसी, अक्षर पटेल और आखिर में विप्रज निगम ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन वे टीम को नौ विकेट पर 190 तक ही पहुंचा पाए. केकेआर के लिए नरायन ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिएइस जीत के साथ कोलकाता ने अपनी प्लेऑफ की आस बरकरार रखी है. उनके खाते में नौ अंक हो गए और उनका नेट रन रेट 0.271 हो गया है. वहीं, दिल्ली 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?