ठंड के मौसम में शलजम की खेती क्यों है फायदेमंद? जानिए बुवाई से लेकर कमाई तक पूरा गणित

शलजम न केवल सेहत के लिहाज से बेहद उपयोगी है, बल्कि इसकी खेती कम समय और कम लागत में तैयार होकर अच्छा मुनाफा भी देती है. यही वजह है कि उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में किसान सर्दी के मौसम में शलजम की खेती की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 22 Dec, 2025 | 12:01 PM

Farming Tips: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में हरी-सब्जियों की मांग तेजी से बढ़ जाती है. इसी मौसम की एक खास और पौष्टिक सब्जी है शलजम, जिसकी खेती किसान भाइयों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. शलजम न केवल सेहत के लिहाज से बेहद उपयोगी है, बल्कि इसकी खेती कम समय और कम लागत में तैयार होकर अच्छा मुनाफा भी देती है. यही वजह है कि उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में किसान सर्दी के मौसम में शलजम की खेती की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.

सर्दियों की भरोसेमंद फसल है शलजम

शलजम मुख्य रूप से ठंड के मौसम की फसल मानी जाती है. इसकी जड़ जमीन के अंदर बढ़ती है, इसलिए इसे नरम और भुरभुरी मिट्टी की जरूरत होती है. 12 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान शलजम की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. ठंडे मौसम में इसकी बढ़वार अच्छी होती है और फसल का स्वाद भी बेहतर आता है. यही कारण है कि सर्दियों में शलजम की मांग बाजार में बनी रहती है.

सेहत और स्वाद, दोनों में नंबर वन

शलजम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन, फाइबर और खनिज तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके नियमित सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और पाचन तंत्र बेहतर रहता है. शलजम को सलाद, सब्जी और सूप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसकी खपत हर वर्ग में बनी रहती है. सेहत के प्रति जागरूक लोगों की बढ़ती संख्या भी इसकी मांग को लगातार बढ़ा रही है.

खेत की तैयारी और बुवाई का सही तरीका

शलजम की अच्छी पैदावार के लिए खेत की तैयारी बेहद जरूरी होती है. सबसे पहले खेत की गहरी जुताई की जाती है ताकि पिछली फसल के अवशेष नष्ट हो जाएं. इसके बाद सड़ी हुई गोबर की खाद या कंपोस्ट मिलाकर मिट्टी को भुरभुरा बनाया जाता है. मिट्टी अच्छी तरह तैयार होने के बाद खेत को समतल कर लिया जाता है. बुवाई पंक्तियों में की जाती है, जिससे पौधों को सही दूरी और पर्याप्त पोषण मिल सके. बीज बोने के बाद हल्की सिंचाई करनी चाहिए ताकि अंकुरण सही तरीके से हो.

फसल की देखभाल और सिंचाई

शलजम की फसल को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, लेकिन समय पर सिंचाई जरूरी है. सर्दियों में 8 से 10 दिन के अंतराल पर हल्की सिंचाई पर्याप्त रहती है. पौधों के बढ़ने के साथ-साथ कमजोर और अतिरिक्त पौधों को निकाल देना चाहिए, ताकि जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके. इससे शलजम का आकार अच्छा बनता है और उत्पादन बढ़ता है.

कम समय में तैयार, मुनाफा जबरदस्त

शलजम की फसल आमतौर पर 40 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है. कुछ उन्नत किस्में तो 45 दिनों में ही खुदाई के लिए तैयार हो जाती हैं. एक हेक्टेयर क्षेत्र से 150 से 200 क्विंटल तक शलजम का उत्पादन आसानी से लिया जा सकता है. बाजार में इसकी कीमत अच्छी रहती है, जिससे किसान कम समय में अच्छी आमदनी कर सकते हैं.

किसानों के लिए फायदे का सौदा

सर्दी के मौसम में शलजम की खेती किसानों के लिए सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है. कम लागत, कम समय और स्थिर बाजार मांग के कारण यह फसल छोटे और मध्यम किसानों के लिए खास तौर पर फायदेमंद मानी जाती है. अगर सही तरीके से खेती की जाए, तो शलजम की फसल किसानों की आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है.

Published: 22 Dec, 2025 | 11:14 AM

Topics: