किसानों के लिए राहत की खबर, केंद्र सरकार ने कृषि यंत्रों पर GST जीरो करने का दिया प्रस्ताव

 

नोएडा | Updated On: 21 Aug, 2025 | 03:26 PM

खेती-किसानी की सबसे बड़ी परेशानी है बढ़ती लागत, कभी बीज–खाद महंगे, तो कभी सिंचाई उपकरण और ट्रैक्टर पर भारी टैक्स किसानों पर बोझ डालता है. लेकिन अब एक बड़ी राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि स्प्रिंकलर जैसे सिंचाई उपकरणों पर जीएसटी शून्य कर दिया जाए और ट्रैक्टर पर टैक्स घटाकर सिर्फ 5% कर दिया जाए. अगर ये फैसला लागू होता है तो किसानों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. देखें पूरा वीडियो.

Published: 21 Aug, 2025 | 04:20 PM

Topics: