यूपी-बिहार में अगले 48 घंटे भारी बारिश, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी
उत्तराखंड इस बार मॉनसून की मार झेल रहा है. लगातार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हैं. 21 से 27 अगस्त तक राज्य में बारिश जारी रहेगी.
मॉनसून अब पूरे देश में सक्रिय हो चुका है. कहीं झमाझम बारिश लोगों के लिए राहत बन रही है, तो कहीं लगातार हो रही बरसात मुसीबत खड़ी कर रही है. वहीं कुछ राज्यों में बारिश न होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस समय मॉनसून की द्रोणिका (Monsoon Trough) अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बनी हुई है, लेकिन 21 अगस्त के बाद यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगी. इसके चलते 22 अगस्त से उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 21 अगस्त को दिन भर तेज धूप और उमस रहेगी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 अगस्त से आसमान में बादल छाएंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
23 अगस्त को भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं. लेकिन फिलहाल दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से पूरी राहत नहीं मिलेगी.
उत्तर प्रदेश
यूपी में बीते तीन दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. गर्मी और उमस ने जनजीवन को प्रभावित किया है. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. पूर्वी यूपी (बलिया, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र) में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, पश्चिमी यूपी (मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, शामली) में 23 से 26 अगस्त तक अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जिलों में जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने की समस्या भी हो सकती है.
बिहार और झारखंड
बिहार में अगले सात दिनों तक बारिश जारी रहेगी. 22 और 23 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है. वहीं झारखंड में 22 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, खासकर दक्षिणी और मध्य जिलों में. IMD ने लोगों को नदियों और तालाबों के किनारे सतर्क रहने की सलाह दी है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड इस बार मॉनसून की मार झेल रहा है. लगातार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हैं. 21 से 27 अगस्त तक राज्य में बारिश जारी रहेगी. 23 से 25 अगस्त तक कई जिलों (पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग) में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने यात्रियों और चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान
पंजाब और हरियाणा: 23 अगस्त को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है.
पूर्वी राजस्थान: 23 अगस्त को झमाझम बारिश होगी.
पश्चिमी राजस्थान: 23 और 24 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
इस दौरान खेतों में खड़ी फसलों पर असर पड़ सकता है और कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिलेगा.
मध्य और पूर्व भारत
मध्य भारत और पूर्वोत्तर में लगातार बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होगी. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम-मेघालय के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.