राहुल गांधी पंजाब के बाढ़ग्रस्त घोनेवाल गांव पहुंचे, अमृतसर के बाढ़ पीड़ित किसानों से मिले 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने अमृतसर पहुंच गए हैं. अमृतसर में गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में मत्था टेका. इसके बाद वह अजनाला स्थित घोनेवाल गांव गए और बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे. इसके बाद वह आज गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

नोएडा | Updated On: 15 Sep, 2025 | 01:03 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर पहुंच गए हैं और वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से बातचीत भी की. अमृतसर पहुंचने के बाद वह अजनाला स्थित घोनेवाल गांव गए और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया. उनके साथ पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे.

अमृतसर और गुरदासपुर के गांवों में किसानों से मिल रहे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने अमृतसर पहुंच गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने के अनुसार राहुल गांधी ने अमृतसर पहुंचने के बाद गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में मत्था टेका. इसके बाद वह अजनाला स्थित घोनेवाल गांव गए और बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे. इसके बाद वह आज गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी बाढ़ प्रभावित अन्य गांवों के परिवारों से भी मिलेंगे.

Rahul Gandhi Punjab Visit

राहुल गांधी पंजाब पहुंचे.

पीएम मोदी ने पंजाब दौरे पर 1600 करोड़ का राहत पैकेज दिया

बीते 9 सितंबर को पीएम मोदी पंजाब (PM Modi Punjab Visit) के दौरे पर गए थे. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और सहायता, बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों से भी हालात का जायजा लिया था. पीएम मोदी ने पंजाब को राहत पैकेज के रूप में 1600 करोड़ रुपये की घोषणा की है. हालांकि, राज्य सरकार का दावा है कि 13 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है और केंद्र से दी जा रही सहायता राशि को कम बताकर आलोचना की है. वहीं, उससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan Punjab Visit) भी अमृतसर समेत कई जिलों के दौरे पर थे और उन्होंने बाढ़ग्रस्त खेतों में डूबी फसलों को देखा और किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

दो दशकों की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा पंजाब

पंजाब 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ (Punjab Flood) से जूझ रहा है. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार 1 अगस्त से 4 सितंबर के बीच 14 जिलों में कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 21,929 लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है और 196 राहत शिविर लगाए गए हैं. सर्वाधिक नुकसान गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, फजिल्का, फिरोजपुर जिलों में हुआ है. यहां के 1300 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया. यहां जाने वाली सड़कें, पुलिया और रास्ते बह गए हैं. पंजाब में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है.

6 लाख हेक्टेयर में फसलें खराब होने का दावा

बाढ़ से पंजाब में 6 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1.75 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें खराब हुई हैं. जबकि, किसान संगठनों का दावा है कि 6 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें पूरी तरह पानी में डूबकर चौपट हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान धान, कपास और दलहन फसलों को हुआ है. जबकि, मक्का और गन्ना की फसल के साथ बागवानी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

Published: 15 Sep, 2025 | 12:20 PM